Saturday, October 15, 2016

दो चेन स्नेचर पुलिस थाना पलासिया द्वारा गिरफ्तारघटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व लूटी गयी चेन बरामद

इन्दौर 15 अक्टूबर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा चैन स्नेचिंग व लूट आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी पलासिया श्री राजेन्द्र सोनी एवं उनकी टीम को दो चैन स्नेचरों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। 
     दिनांक 18/09/2016 को टेलीफोन नगर मे महिला सरिता गर्ग हाथ ठेले पर सब्जी खरीद रही थी कि तभी दो लडके मोटरसाइकिल से आये और उसकी चेन खींच कर लूट कर ले गये थे जिससे पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुची तथा टीम को ज्ञात हुआ कि अज्ञात लुटेरे जिस गाडी पर बैठकर आये थे उसका नम्बर एमपी-47/एमजी/2086 है। जिससे पुलिस थाना पलासिया पर अप. क्र. 438/16 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गाडी के नम्बर एमपी-47/एमजी/2086 को आधार बनाकर लगातार पतारसी की गयी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एमपी-47/एमजी/2086 नम्बर की गाडी हरदा मे देखी गयी है जिससे थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी द्वारा एक टीम को हरदा भेजा गया। टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साइकिल पर शिवम एवं कर्ण नाम के लडके अक्सर घूमते देखे गये है। जिनके विरूद्ध हरदा मे लूट के कई अपराध दर्ज है। शिवम के मोबाईल की जानकारी प्राप्त कर ज्ञात हुआ कि शिवम एक से ज्यादा सिम का स्तेमाल करता है। शिवम की लोकेशन रोज बदलती रही तथा सिम भी बदलती रही इसी दौरान पता चला कि शिवम हरदा पेशी पर आने वाला है। वहा नियत दिनांक को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी लेकिन वह अदालत मे आभाष होने पर नाले के रास्ते भाग गया। पुनः कल रात्रि मे सूचना मिली कि उन्हे मोटरसाइकिल एमपी-47/एमजी/2086 पर दो लडके गोयल नगर जैन मंदिर के पास खडे है। तत्काल ही उप.निरीक्षक मिलिन्द सुल्या के नेतृत्व मे एक टीम को रवाना किया गया जहॉ पर मुखबिर के बताये अनुसार बैठा एक लडका वही खडा था जो पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया तथा उससे नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम करण पिता ओमप्रकाश राजपूत (19) निवासी चौबे कालोनी बस स्टेण्ड़ के पीछे हरदा का होना बताया। पूछताछ करने पर उसने शिवम के साथ टेलीफोन नगर की उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। करण से प्राप्त जानकारी के आधारशिवम की लगातार तलाश कि गयी जो देर रात्रि को उक्त मोटर साइकिल एमपी-47/एमजी/2086 सहित मूसाखेडी शांति नगर पुलिया के पास भागने के प्रयास मे दबोच लिया गया। शिवम पिता नरेन्द्र मालवीय (20) निवासी गुर्जर बार्डिग गली नम्बर 04 हरदा को गिरफ्तार कर मोटर साइकिल एमपी-47/एमजी/2086 जप्त की गयी तथा उक्त घटना मे लूटी गयी चेन आरोपी शिवम के द्वारा मूसाखेडी के अपने किराये के मकान में रखना बताया गया जिसे बरामद किया गया। दोनो आरोपीयो ने पुलिस थाना पलासिया की अन्य चेन स्नेचिंग की वारदात भी कबूल की है जिसके सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।  
उक्त चेन स्नेचिंग की घटना कारित करने वाले आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पलासिया श्री राजेन्द्र सोनी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।


युवती के चरित्र को लेकर अश्लील कॉल कर परेशान करने वाला , वी. केयर फॉर यू की गिरफ्त में


          
इन्दौर 15 अक्टूबर 2016- इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा आवेदिका की पुत्री के चरित्र के सम्बन्ध में अश्लील कॉल कर परेशान करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 
पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने क्राइम वॉच के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि उसके मोबाइल फोन पर पडोसी रंजीत राय भगोरे द्वारा मोबाइल नंबर बदल-बदल कर मेरी बेटी के चरित्र के सम्बन्ध में अश्लील बाते कर रहा है व  मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। 
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक रंजीत राय भगोरे पिता राजाराम भगोरे (23) निवासी 40 पिपलियाना तालाब आईडीए कॉलोनी स्कीम नं. 140 जिला इंदौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी रंजीत राय भगोरे को पकड़कर, पुलिस थाना कनाडिया के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. 423/16 धारा 507, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश कियाजावेगा। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


चोर रंगे हाथ कनाडिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी कनाडिया श्री जगदीश गोयल एवं उनकी टीम को घर में प्रवेश रहे चोरों मे से एक आरोपी को रंगे हाथों पकडने में महत्वपूर्ण सफलाता प्राप्त हुई है। 
आज दिनांक 15.10.16 को 02.30 बजे मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति ने बताया कि मोर्या गार्डन मे लोकेश तिवारी के मकान मे कुछ चोर घुस गये है। तब पुलिस टीम व्दारा तत्परता दिखाते हुये तुरंत मौके पर पहुंची। लवकुश तिवारी के मकान पर पुलिस को देखते ही घर मे घुसे चोरो इधर उधर भागने लगे, जिसमे से एक बदमाश को पुलिस टीम व्दारा अपनी मुस्तेदी तथा तत्परता से धर दबोचा गया। आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम निरंजन पिता राजमल जाति कंजर (26) निवासी चिड़ावत टोंक खुर्द जिला देवास बताया। पूछताछ करने पर लवकुश तिवारी के पुत्र निलांग तिवारी (26) ने बताया कि रात मे इनका पालतु कुत्ता जोर-जोर से घर के अंदर भौंक रहा था, जिसकोदेखने के लिये नीचे आया तो नीचे कमरे मे कुछ लोगों की आवाजें आ रही थी तभी वापस अपने रुम मे जाकर अपने पिता लवकुश तिवारी जो जबलपुर गये हुये थे, को फोन लगाकर बताया। जिन्होने अपने परिचित यूनूस खान को फोन करके घर जाकर देखने के लिये कहा। तो यूनूस द्वारा रास्ते मे वैभव नगर मे पुलिस मोबाईल गस्त पार्टी को साथ लेकर हमारे घर पर आये और गाडी की लाईट देखकर चोर इधर उधर भागने लगे। जिसमे से एक आरोपी को इलेक्ट्रानिक तिजोरी व एक बैग जिसके अंदर चाँदी का सामान ( दो कटोरी बडी, दो कटोरी छोटी, एक छोटी गणेश जी की मुर्ती, दो दीपक एक गिलास, एक अगरबत्ती का स्टेण्ड, तीन जोड़ी बच्चे के कड़े 5 जोडी पायल, एक हार, एक कमरबंध, एक टीका, एक सिन्दूरदानी, दो ब्रेसलेट सभी चांदी के ) सहित धर दबोचा गया। 
      पूछताछ करने पर फरियादी निलांग तिवारी, चौकीदार मोनू व उसकी पत्नी संतोषी व चौकीदार के साले ने बताया कि इनके व्दारा चोरी करने का विरोध करने पर चिल्लाने पर बदमाशो ने मोनू व उसके साले को बांध दिया था और डराकर नहीं चिल्लाने की धमकी दी थी। 
     फरियादी निलांग की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कनाडिया पर अप. क्र. 422/16 धारा 457, 380,382 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। 
उक्त आरोपी को पकडने में थाना कनाडिया श्री जगदीश गोयल एवं उनकी टीम के सउनि के.के. शर्मा पीसीआर कनाडिया पर तैनात प्रआर अम्बाराम, पातलिया,  आर. पप्पु सिंह की सराहनीय भूमिका रही है। जिन्होने रात्रि गस्त के दौरान तत्परतापूर्वक कार्य करते हुये आरोपी को धर दबोचा जिससे बड़ी घटना पर अंकुश लगा।


09 वर्षीय अबोध बालिका के हत्याकाण्ड का पर्दाफाश


इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2016- दिनांक 12.10.16 को पुलिस थाना खजराना पर फरियादी संतोष बोहरे ने बताया कि स्कीम नंबर 134 इंदौर विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग में नवरात्रि के बाद माताजी के विसर्जन में लोग गये थे, दिन करीब 12.45 बजे फरियादी की पुत्री वैष्णवी उम्र 09 वर्ष घर से 10 रूपये लेकर सी ब्लाक में सेव परमल खरीदने गयी थी जो वापस नही आयी तब घर वाले यह समझे की माताजी के विसर्जन में लोग गये है उनके साथ वैष्णवी गयी होगी। जब रात्रि 08 बजे माताजी विसर्जन कर लोग घर वापस आ गये, तब फरियादी को पता चला कि उसकी पुत्री कहीं गायब है तभी इसी बिल्डिंग के खाली पडे फ्लेटो में मोहल्ले के लोगों ने तलाश किया तो फरियादी संतोष की पत्नी नंदनी को उसकी पुत्री का शव सी ब्लाक 323 फ्लेट के बाथरूम के लेटरिंग सीट में औंधी अवस्था मिला। वह उसे उठाकर नीचे लेकर आ रही थी तभी वहीं का निवासी बिलाल उसे गोद में लेकर एक मोटर साइकिल से बाम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुॅचा जहॉ डॉक्टर ने उसे काफी समय पहले मृत होना बताया गया। जिससे सूचना पर पुलिस थाना खजराना पर मर्ग क्र. 44/16 धारा 174जाफौ का पंजीबद्ध कर जॉच की गयी। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा उसकी गला घोंटकर हत्या करने का लेख किया जिस पुलिस थाना पर अप. क्र. 745/16 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
       पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना का पर्दाफाश करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 इंदौर श्री राकेश सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री सूरज वर्मा के द्वारा थाना प्रभारी खजराना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना के पश्चात से लगातार आईडीए कॉलोनी में संदिग्धों व अन्य से पूछताछ की जा रही थी कि आज दिनांक 15.10.16 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वैष्णवी की हत्या राहुल तिल्गाम निवासी सी ब्लाक आईडीए बिल्डिंग के द्वारा की गयी है तथा वह बिल्डिंग में है। मुखबिर की उक्त सूचना पर तत्काल टीम द्वारा आईडीए बिल्डिंग पहुॅचकर राहुल पिता वासुदेव तिल्गाम (19) निवासी ग्राम कक्डवी तहसील कन्नौद जिला देवास हाल 120 सी ब्लाकआईडीए बिल्डिंग को पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने वैष्णवी की हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि दिनांक 12.10.16 को वह चिकित्सक नगर के पास पेट्रोल पंप पर सीमेंट की गाडी चलाने गया था परंतु मोहर्रम का अवकाश होने से वापस घर आ गया। दोपहर को आईडीए बिल्डिंग किराने की दुकान से सिगरेट लेकर पीते हुये बिल्डिंग की छत पर जा रहा था तो चौथी मंजिल से वैष्णवी उतर रही थी जिससे आरोपी टकरा गया वैष्णवी द्वारा आरोपी को अपशब्द कहे जिससे राहुल वैष्णवी को घसीटकर ऊपर छत पर ले गया और वहॉ धप्पड मारे जिससे वह वहीं गिर गयी आरोपी तत्काल नीचे उतरकर रस्सी पर मां की सूख रही साडी को काटकर वैष्णवी का गला दबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी, बाद में आरोपी ने शव को खाली फ्लेट नं. 323 में जिसके दरवाजे अनलोक्ड थे, में अंदर बाथरूम में ले जाकर औंधी अवस्था में डालकर भाग गया। वैष्णवी को घसीटने से उसके दाहिने पैर की चमडी छिलकर खून बहा था जो आरोपी ने पेंट में लगा होना बताया। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। 
     उक्त घटना का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस थाना खजराना श्री अरविन्दससिंह तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 15 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

03 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2016 को 11 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना वियज नगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर  2016 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली के पास बड़ी भमौरी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बड़ी भमौरी इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता बलवीर यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 15 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 अक्टूबर2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अक्टूबर  2016 को 06 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2016-पुलिस थानारावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2016 को 11.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने अनाज मण्डी मेनरोड़ से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 नवलखा मेनरोड़ इंदौर निवासी विक्की उर्फ शोभराज पिता राजेन्द्र सवलानिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3010 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर  2016 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, अर्जुनपुरा मल्टी के सामने मेनरोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 17-सी अर्जुनपुरा मल्टी इन्दौर निवासी श्याम पिता राजू महोबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

भाई व चाचा को फंसाने के लिये, षड़यंत्र रचकर स्वंय पर गोली चलवाने वाले के, चार सहयोगी आरोपी पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2016- पुलिस थाना किशनगंज पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना किशनगंज के आर. निलेश व आर. किशन को कृषि विहार कालोनी इन्दौर-महू रोड पर पहुंचे तो उन्हे एक घायल व्यक्ति रोड किनारे पडा हुआ दिखा, जिसे उक्त आरक्षको द्वारा उपचार हेतु मेवाड़ा अस्पताल पहुचाया गया। बाद में घायल मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान पिता शोकत हुसैन निवासी देवपुरी कालोनी गुजरखेडा की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 469/16 धारा 341.307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            अपराध फायर आर्म्स से घटित किये जाने व आरोपी अज्ञात होने के कारण प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की तलाश कर, गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में, एसडी ओ पी महू श्री अरूण मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी किशनगंज राकेश मोदी व उनकी टीम को अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु लगाया गया।
            पुलिस टीम को अनुसंधान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की घायल का भाई व चाचा डरे हुए घुम रहे है। सूचना पर से घायल के भाई समीर खान व चाचा लियाकत को तलब कर पुछताछ की गयी तो, उन्होने बताया कि घायल मो. हुसैन की बुआ का मकान आजाद नगर में स्थित है जिसका बटवारे का विवाद घायल व समीर खान तथा लियाकत  के मध्य चल रहा है। इस ववाद के चलते ही, घायल मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान ने, भाई समीर खान व चाचा लियाकत को  झूठे केस में फसा देने का कहता रहता था। उक्त जानकारी के आधार पर, घायल के दोस्त मोईन खान से पुछताछ करने पर, उसने बताया कि घटना दिनांक को घायल मोहम्मद हुसैन द्वारा उसे उमरिया के पास बुलाया व बोला की उसे गोली लगेगी तब उसकी मोटर सायकल साईड में खडी कर देना व 108 एम्बुलेंस को फोन लगा देना का कहा था परन्तु मोईन खान  ने घायल की बात को नही मानना व वहा से चले जाना बताया। घायल के दोस्त के कथन के आधार पर घायल मोहम्मद हुसैन के ससुर ग्यासुद्दीन पिता बदरूद्दीननिवासी देवास से पुछताछ की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि ग्यासुद्दीन व मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान ने मिलकर भाई समीर खान व चाचा लियाकत को पुलिस केस में फंसाने के लिये स्वयं पर गोली चलवाने हेतु अग्रसेन चौराहा के पास फल-फ्रूट की दुकान पर षड़यंत्र रचा। जिसमें ग्यासुद्दीन ने आजाद नगर के शातिर गुण्डा अज्जु उर्फ अजगर पिता असलम खान निवासी आजाद नगर जिसके विरूद्ध कुल 25 अपराध पंजीबद्ध है, को मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान पर गोली चलाने हेतु बात की गई। इस पर अज्जू ने काम करने के लिये 30 हजार रूपये लेने की बात ग्यासुद्दीन से तय हुई। इस संबंध में अज्जू से पुछताछ करते उक्त काम करने के लिये अकील पिता रसीद खान निवासी आजाद नगर को कहा गया, जिसमें अकील ने  राजेन्द्र नगर के लिस्टेड शातिर बदमाश रिंकू उर्फ जितेन्द्र पिता उदय सिंह भाटी निवासी तेजपुर गडबडी से काम करना हेतु कहा गया।
दिनांक 5.10.16 को मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान, ग्यासुद्दीन, अज्जू, अकील व रिंकू उर्फ जितेन्द्र सभी अग्रसेन चौराहा के पास फल-फ्रूट की दुकान पर मिले तथा घटना घटित करने के लिये अज्जू उर्फ अजगर ने अरूण आटोडील से एक मोटर सायकल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स चलाने हेतु लीबाद मेंएक मोटर सायकल पर अज्जू व अकील  बैठे व मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान की मोटर सायकल पर रिंकू बैठकर राऊ गोल चौराहा पर स्थित प्रतिक्षालय तक आये। फिर सलमान ने सीडी डीलक्स मोटर सायकल की दोनो नम्बर प्लेटो पर सफेद कागज चिपका दिया, जिससे कोई गाड़ी पहचान न सके। बाद सभी ने आपसी सहमति से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतुस रिंकु उर्फ जितेन्द्र को दिये तथा एक फायर सीधे हाथ के कंधे पर करने व दुसरा फायर हवा में करने की बात तय हुई। उसके बाद मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान अपनी मोटर सायकल से तथा रिंकु सीडी डीलक्स मोटर सायकल से अलग अलग राऊ गोल चौराहा प्रतिक्षालय से निकले और घटना को अंजम देकर रिंकु, सीडी डिलक्स मोटर सायकल से वापस राऊ गोल चौराहा पहुचा, जहां पर रिंकु ने अज्जु, अकील व ग्यासुद्दीन को मोटरसायकल व देशी कट्टा दिया।  इस प्रकार मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान ने ग्यासुद्दीन, अज्जु उर्फ अजगर, अकील तथा रिंकु उर्फ जितेन्द्र के साथ एकमत होक षडयंत्र रचकर स्वयं पर गोली चलवाई।
            पुलिस द्वारा आरोपी ग्यासुद्दीन पिता बदरुद्दीन, अज्जू उर्फ अज़गर, अकील पिता रसीद खान तथा रिंकू उर्फ जितेन्द्र पिता उदय सिंह भाटी निवासी तेजपुर गडबडी को गिरफ्तार किया गया हैतथा इनके कब्जे से एक देशी कट्टा व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई। घटना का मुखय षड़यंत्रकारी अभी घायल है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी ली जावेगी।

            उक्त षड़यंत्र का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री राकेश मोदी व उनकी टीम के उनि. राजू सिंह चौहान, आर. 594 सुभाष, आर. 431 रणजीत सिंह, आर. 1888 रामेश्वर तथा सैनिक 393 योगेश पाटील का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।