इन्दौर 15 अक्टूबर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा चैन स्नेचिंग व लूट आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी पलासिया श्री राजेन्द्र सोनी एवं उनकी टीम को दो चैन स्नेचरों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 18/09/2016 को टेलीफोन नगर मे महिला सरिता गर्ग हाथ ठेले पर सब्जी खरीद रही थी कि तभी दो लडके मोटरसाइकिल से आये और उसकी चेन खींच कर लूट कर ले गये थे जिससे पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुची तथा टीम को ज्ञात हुआ कि अज्ञात लुटेरे जिस गाडी पर बैठकर आये थे उसका नम्बर एमपी-47/एमजी/2086 है। जिससे पुलिस थाना पलासिया पर अप. क्र. 438/16 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गाडी के नम्बर एमपी-47/एमजी/2086 को आधार बनाकर लगातार पतारसी की गयी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एमपी-47/एमजी/2086 नम्बर की गाडी हरदा मे देखी गयी है जिससे थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी द्वारा एक टीम को हरदा भेजा गया। टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साइकिल पर शिवम एवं कर्ण नाम के लडके अक्सर घूमते देखे गये है। जिनके विरूद्ध हरदा मे लूट के कई अपराध दर्ज है। शिवम के मोबाईल की जानकारी प्राप्त कर ज्ञात हुआ कि शिवम एक से ज्यादा सिम का स्तेमाल करता है। शिवम की लोकेशन रोज बदलती रही तथा सिम भी बदलती रही इसी दौरान पता चला कि शिवम हरदा पेशी पर आने वाला है। वहा नियत दिनांक को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी लेकिन वह अदालत मे आभाष होने पर नाले के रास्ते भाग गया। पुनः कल रात्रि मे सूचना मिली कि उन्हे मोटरसाइकिल एमपी-47/एमजी/2086 पर दो लडके गोयल नगर जैन मंदिर के पास खडे है। तत्काल ही उप.निरीक्षक मिलिन्द सुल्या के नेतृत्व मे एक टीम को रवाना किया गया जहॉ पर मुखबिर के बताये अनुसार बैठा एक लडका वही खडा था जो पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया तथा उससे नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम करण पिता ओमप्रकाश राजपूत (19) निवासी चौबे कालोनी बस स्टेण्ड़ के पीछे हरदा का होना बताया। पूछताछ करने पर उसने शिवम के साथ टेलीफोन नगर की उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। करण से प्राप्त जानकारी के आधारशिवम की लगातार तलाश कि गयी जो देर रात्रि को उक्त मोटर साइकिल एमपी-47/एमजी/2086 सहित मूसाखेडी शांति नगर पुलिया के पास भागने के प्रयास मे दबोच लिया गया। शिवम पिता नरेन्द्र मालवीय (20) निवासी गुर्जर बार्डिग गली नम्बर 04 हरदा को गिरफ्तार कर मोटर साइकिल एमपी-47/एमजी/2086 जप्त की गयी तथा उक्त घटना मे लूटी गयी चेन आरोपी शिवम के द्वारा मूसाखेडी के अपने किराये के मकान में रखना बताया गया जिसे बरामद किया गया। दोनो आरोपीयो ने पुलिस थाना पलासिया की अन्य चेन स्नेचिंग की वारदात भी कबूल की है जिसके सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त चेन स्नेचिंग की घटना कारित करने वाले आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पलासिया श्री राजेन्द्र सोनी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment