Saturday, October 15, 2016

भाई व चाचा को फंसाने के लिये, षड़यंत्र रचकर स्वंय पर गोली चलवाने वाले के, चार सहयोगी आरोपी पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2016- पुलिस थाना किशनगंज पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना किशनगंज के आर. निलेश व आर. किशन को कृषि विहार कालोनी इन्दौर-महू रोड पर पहुंचे तो उन्हे एक घायल व्यक्ति रोड किनारे पडा हुआ दिखा, जिसे उक्त आरक्षको द्वारा उपचार हेतु मेवाड़ा अस्पताल पहुचाया गया। बाद में घायल मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान पिता शोकत हुसैन निवासी देवपुरी कालोनी गुजरखेडा की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 469/16 धारा 341.307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            अपराध फायर आर्म्स से घटित किये जाने व आरोपी अज्ञात होने के कारण प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की तलाश कर, गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में, एसडी ओ पी महू श्री अरूण मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी किशनगंज राकेश मोदी व उनकी टीम को अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु लगाया गया।
            पुलिस टीम को अनुसंधान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की घायल का भाई व चाचा डरे हुए घुम रहे है। सूचना पर से घायल के भाई समीर खान व चाचा लियाकत को तलब कर पुछताछ की गयी तो, उन्होने बताया कि घायल मो. हुसैन की बुआ का मकान आजाद नगर में स्थित है जिसका बटवारे का विवाद घायल व समीर खान तथा लियाकत  के मध्य चल रहा है। इस ववाद के चलते ही, घायल मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान ने, भाई समीर खान व चाचा लियाकत को  झूठे केस में फसा देने का कहता रहता था। उक्त जानकारी के आधार पर, घायल के दोस्त मोईन खान से पुछताछ करने पर, उसने बताया कि घटना दिनांक को घायल मोहम्मद हुसैन द्वारा उसे उमरिया के पास बुलाया व बोला की उसे गोली लगेगी तब उसकी मोटर सायकल साईड में खडी कर देना व 108 एम्बुलेंस को फोन लगा देना का कहा था परन्तु मोईन खान  ने घायल की बात को नही मानना व वहा से चले जाना बताया। घायल के दोस्त के कथन के आधार पर घायल मोहम्मद हुसैन के ससुर ग्यासुद्दीन पिता बदरूद्दीननिवासी देवास से पुछताछ की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि ग्यासुद्दीन व मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान ने मिलकर भाई समीर खान व चाचा लियाकत को पुलिस केस में फंसाने के लिये स्वयं पर गोली चलवाने हेतु अग्रसेन चौराहा के पास फल-फ्रूट की दुकान पर षड़यंत्र रचा। जिसमें ग्यासुद्दीन ने आजाद नगर के शातिर गुण्डा अज्जु उर्फ अजगर पिता असलम खान निवासी आजाद नगर जिसके विरूद्ध कुल 25 अपराध पंजीबद्ध है, को मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान पर गोली चलाने हेतु बात की गई। इस पर अज्जू ने काम करने के लिये 30 हजार रूपये लेने की बात ग्यासुद्दीन से तय हुई। इस संबंध में अज्जू से पुछताछ करते उक्त काम करने के लिये अकील पिता रसीद खान निवासी आजाद नगर को कहा गया, जिसमें अकील ने  राजेन्द्र नगर के लिस्टेड शातिर बदमाश रिंकू उर्फ जितेन्द्र पिता उदय सिंह भाटी निवासी तेजपुर गडबडी से काम करना हेतु कहा गया।
दिनांक 5.10.16 को मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान, ग्यासुद्दीन, अज्जू, अकील व रिंकू उर्फ जितेन्द्र सभी अग्रसेन चौराहा के पास फल-फ्रूट की दुकान पर मिले तथा घटना घटित करने के लिये अज्जू उर्फ अजगर ने अरूण आटोडील से एक मोटर सायकल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स चलाने हेतु लीबाद मेंएक मोटर सायकल पर अज्जू व अकील  बैठे व मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान की मोटर सायकल पर रिंकू बैठकर राऊ गोल चौराहा पर स्थित प्रतिक्षालय तक आये। फिर सलमान ने सीडी डीलक्स मोटर सायकल की दोनो नम्बर प्लेटो पर सफेद कागज चिपका दिया, जिससे कोई गाड़ी पहचान न सके। बाद सभी ने आपसी सहमति से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतुस रिंकु उर्फ जितेन्द्र को दिये तथा एक फायर सीधे हाथ के कंधे पर करने व दुसरा फायर हवा में करने की बात तय हुई। उसके बाद मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान अपनी मोटर सायकल से तथा रिंकु सीडी डीलक्स मोटर सायकल से अलग अलग राऊ गोल चौराहा प्रतिक्षालय से निकले और घटना को अंजम देकर रिंकु, सीडी डिलक्स मोटर सायकल से वापस राऊ गोल चौराहा पहुचा, जहां पर रिंकु ने अज्जु, अकील व ग्यासुद्दीन को मोटरसायकल व देशी कट्टा दिया।  इस प्रकार मोहम्मद हुसैन उर्फ सलमान ने ग्यासुद्दीन, अज्जु उर्फ अजगर, अकील तथा रिंकु उर्फ जितेन्द्र के साथ एकमत होक षडयंत्र रचकर स्वयं पर गोली चलवाई।
            पुलिस द्वारा आरोपी ग्यासुद्दीन पिता बदरुद्दीन, अज्जू उर्फ अज़गर, अकील पिता रसीद खान तथा रिंकू उर्फ जितेन्द्र पिता उदय सिंह भाटी निवासी तेजपुर गडबडी को गिरफ्तार किया गया हैतथा इनके कब्जे से एक देशी कट्टा व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई। घटना का मुखय षड़यंत्रकारी अभी घायल है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी ली जावेगी।

            उक्त षड़यंत्र का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री राकेश मोदी व उनकी टीम के उनि. राजू सिंह चौहान, आर. 594 सुभाष, आर. 431 रणजीत सिंह, आर. 1888 रामेश्वर तथा सैनिक 393 योगेश पाटील का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।





No comments:

Post a Comment