इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, March 26, 2010
०१फरारी, ०४ स्थाई, १९८ गिरफ्तारी व १८६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०४ स्थाई, १९८ गिरफ्तारी व १८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०४ स्थाई, १९८ गिरफ्तारी व १८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टा/जुऑ खेलते हुए चार गिरफ्तार
पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोमा की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही गोमा की फैल इन्दौर निवासी गोविन्द पिता भैय्यालाल (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को अजनोद रोड राजकुमार की चाय की दुकान के पास से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही तेजाजी चौक सांवेर निवासी राधेश्याम पिता सूरजमल (३९) को पकडा , पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ४०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को को ग्राम दातोदा बाजार चौक से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही दतोदा निवासी देवकरण पिता भैरूलाल ,तथा राजेश पिता भैरूलाल को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार
पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को निरंजनपुर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले पुरानी बस्ती निरंजनपुर इन्दौर निवासी जगदीश पिता अमरीकसिह (३७) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को कालानी नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही के रहने वाले केवल पिता श्याम करोसिया (३२) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार बरामद की । पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को रेल्वे क्रासिंग के पास राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले लाबरिया भैरू इन्दौर निवासी विक्रम पिता बाबूलाल (२३) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद कियां। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को चमन चौराहा देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही लोहार पट्टी देपालपुर निवासी विनोद पिता सत्तूचन्द्र लूनिया (३६) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद कियां। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को ग्राम सोनवाय किशनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही किशनगंज निवासी राजेश पिता प्रभूलालमाली (२५), तथा लक्ष्मीपुरी कालोनी इन्दौर निवासी नारायण पिता विष्णु मराठा (३४) को पकडा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद कियां। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
पुलिस क्षिप्रा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २५ मार्च २०१० को डीएलएम के पास क्षिप्रा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही यही क्षिप्रा के रहने वाले सुखराम पिता मानसिह (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को ग्राम रायकुण्डा मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले श्यामू पिता सखाराम भील (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर २६ मार्च २०१०- दिनांक २५ मार्च २०१० को महिला थाने पर बडलई रोड इन्दौर निवासी रानी पति संजय चौहान (२१) की रिपोर्ट पर पीथमपुर निवासी इसके पति संजय पिता शंकरलाल, सास सुशीलाबाई पति शंकरलाल, तथा ननद मन्जुबाई पति महेश के विरूद्ध धारा ४९८ ए ,३२३ ,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती रानी की शादी दिनांक २६ अप्रेल २००७ को हुई थी शादी के समय रानी के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था, उसके बाद भी आरोपी महिला का पति संजय पिता शंकरलाल, सास सुशीलाबाई पति शंकरलाल, तथा ननद मन्जुबाई पति महेश,द्वारा दहेज मे नगद रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता था।पुलिस महिला थाना द्वारा उपरोक्त सभी आरोपीगण पति संजय पिता शंकरलाल, सास सुशीलाबाई पति शंकरलाल, तथा ननद मन्जुबाई पति महेश के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)