पुलिस वी.केयर,फॉर,यू. प्रभारी दीपिका शिन्दे को आज दिनांक १९ जनवरी २०१० को आवेदक संतोष मरमट ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी की सगाई जहां हुई है, उन्हे कोई अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन से मैसेज कर लडकी के बारे मे अनावश्यक बातें लिखता है, जिससे कि वह सगाई टूट जाऐ। पुलिस की वी.केयर.फॉर.यू. प्रभारी दिपिका शिन्दे , प्रधान आरक्षक बालकिशन, आरक्षक दीपक यादव व महिला आरक्षक माया डाबी द्वारा कार्यवाही करते हुए मैसेज करने वाले आरोपी दीपक पिता रामलाल मरमट (२८) निवासी ३६५कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर को पकडा, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे यह ज्ञात हुआ कि आरोपी दीपक कुलकर्णी का भट्टा स्थित ज.ेएम.एस. स्टडी सेन्टर के नाम से कोचिंग चलाता है, लडकी उसकी कोचिंग की छात्रा है। पुलिस वी.केयर.फॉर.यू. द्वारा आरोपी दीपक को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा भेजा गया है।
Tuesday, January 19, 2010
१२१ गिरफ्तारी व २८ जमानतीय, वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १२१ गिरफ्तारी व २८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १२१ गिरफ्तारी व २८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
१२ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध रूप से शराब बेचते हुए तीन गिरफ्तार
पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक १८ जनवरी २०१० को ग्राम अर्जुन बडोदा सोनी पेट्रोल पम्प के पास क्षिप्रा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही अर्जुन बडोदा निवासी सोहनसिह पिता लालसिह भिलाला (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बडगोदा द्वारा दिनांक १८ जनवरी २०१० को ग्राम कोदरिया लोधी मोहल्ला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम गवाडी भील निवासी गुड्डा पिता ज्ञानसिह (१८), तथा राजेश पिता रामकरण (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त दो जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दिनांक १८ जनवरी २०१० को उज्जैन गेट सरवटे बस स्टेण्ड के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त पाटनीपुरा इन्दौर निवासी बलराम पिता नारायण (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १८ जनवरी २०१० को लालगली कार्नर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही परदेशीपुरा के रहने वाले दिलीप पिता हीरालाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
पुलिस महू द्वारा दिनांक १८ जनवरी २०१० को राजमोहल्ला महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही राजमोहल्ला महू निवासी विक्की पिता भोलाराम (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।पुलिस महू द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)