Sunday, May 20, 2018

दो पहियावाहनचोरी करने वाली गिरोह के तीन सदस्य क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · आरोपियों से लगभग 10 लाख रू. कीमत के चोरी किये गये डेढ़ दर्जन दोपहिया वाहन बरामद। · आरोपी शहर के विभिन्न इलाकों में मोटरसायकल चोरी की कई वारदातों को दे चुके है, अंजाम । · आरोपीगण हीरो व होण्डा कंपनी की मोटरसायकल को बनाते थे निशाना, आरोपियों से एक मास्टर चाबी भी बरामद। · वारदात को अंजाम देते समय पकड़े जाने से बचने के लिये, आरोपीगण रखते थे मिर्च पाउडर अपने पास।


·      

इन्दौर- दिनांक 20 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा इंदौर शहर में सक्रिय वाहन चोरी करने वाले गिरोह की पतारसी कर ऐसे कृत्यों में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ कर चोरी गये वाहनों को बरामद कर, आरोपियों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने कि लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की टीमों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा वाहन चोरी के मामलों में पतारसी के दौरान दो पहिया वाहन चोरी होने के घटना स्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विशलेषण करने पर, उसमें दिख रहे संदिग्धों के हुलिये की पहचान कर उसकी पतारसी की गई तो यह जानकारी प्राप्त हुई कि राजरानी नगर इंदौर में रहने वाले राकेश नायक का हुलिया कई सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे वाहन चोर से मेल खाता है। राकेश नायक के संबंध में और पतारसी करने पर यह ज्ञात हुआ कि वह पूर्व में फूटी कोठी पर पंचर की दुकान पर काम करता था तथा वर्तमान में बाई ग्राम शनि मंदिर के पास उसने चाय नाश्ते की दुकान खोल ली थी। क्राईम ब्रांच पुलिस टीम के द्वारा राकेश नायक की 4-5 दिनों तक गोपनीय रूप से निगरानी की गई जिसमें पता चला कि राकेश अपनी दुकान पर बहुत कम ही बैठता है लेकिन फिर भी काफी रूपये खर्च कर रहा है एवं अपने दो तीन दोस्तों के साथ घूमता रहता है जिसकी गतिविधयां संदिग्ध लगी। इस बारें में सूचना संकलित होने पर पता चला कि राकेश नायक अपने दोस्तों केसाथ मिलकर मोटरसायकल चोरी करता है एवं लोगों की नजरों से बचने के लिये चाय की दुकान चलाता है। उक्त जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच एवं थाना जूनी इंदौर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, 1. राकेश पिता गुलाब नायक निवासी 138 राजरानी नगर इंदौर एवं उसके साथ दो अन्य साथियों को चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी राकेश के साथियों ने अपने नाम 2. धर्मेन्द्र पिता प्रहलाद प्रजापत निवासी प्रजापत नगर दस्तूर गार्डन के पीछे द्वारकापुरी इंदौर एवं 3. सहदेव उर्फ देवा पिता वासुदेव सालुके निवासी नारायणपुरा थाना सागौर जिला धार के होना बताये। उपरोक्त तीनों आरोपी जिन दो मोटर सायकलों वाहनों पर सवार थे उनके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों के पास उन मोटरसायकलों के कोई दस्तावेज नहीं मिले। शंका गहराने पर उपरोक्त तीनों आरोपियों से वाहनों के संबंध में सखती से पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि वह तीनों मिलकर भीड़भाड़ वाले पार्किंग क्षेत्रों से दोपहिया वाहनों की चोरी कर इंदौर जिले के आसपास बड़वाह, सनावद, मूंदी, उदयनगर, कालाकुंड, धार एवं आसपास के अन्यइलाकों में कम दाम पर बेच देते थे। आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया जाकर, विस्तृत पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर चोरी किये गये कुल 18 दोपहिया वाहन बरामद किये गये।
आरोपी राकेश नायक ने बताया कि वह पहले फूटी कोठी पर एक पंचर की दुकान पर काम करता था। वहीं से उसने अपने साथी धर्मेन्द्र प्रजापत के साथ मिलकर मोटर सायकल चुराना प्रारंभ किया था। राकेश एवं उसके साथी मुखय रूप से हीरो होण्डा एवं हीरों कंपनी की डीलक्स, एचएफ डीलक्स, शाईन, पेशन, पेशन प्रो, स्प्लेण्डर आदि मोटरसायकलें ही चोरी करते थे। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों से एक मास्टर चाबी भी बरामद हुई। आरोपी भीड़भाड़ वाले पार्किंग क्षेत्रों में मोटर सायकलों पर नजर रखते थे और जैसे ही कोई व्यक्ति अपनी मोटर सायकल खड़ी कर अपने काम के लिये रवाना होता था वैसे ही आरोपियों में से एक व्यक्ति आसपास नजर रखता था और दूसरा चाबी से मोटरसायकल का लॉक तोड़कर उसे लेकर वहां से भाग जाता था। इस दौरान एक व्यक्ति मोटर सायकल चालू करके पास में ही खड़ा रहता था जिससे पकड़े जाने का खतरा होने पर उस मोटरसायकल से भाग सके, साथही आरोपीगण अपनी जेब में मिर्च पाउडर भी रखते थे जिससे कोई व्यक्ति पीछा करे तो मिर्च पाउडर फेंक कर वहां से भागने में आसानी हो सके।
आरोपी धर्मेन्द्र प्रजापत की भी चाय-नाश्ता की दुकान बाई ग्राम शनि मंदिर के पास ही है। धर्मेन्द्र प्रजापत फूटी कोठी के आसपास ही रहता है तथा जब राकेश नायक फूटी कोठी पर काम करता था तब दोनों की परस्पर जान पहचान हो गई थी, और दोनों साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करने की वारदातें करने लगे थे। चोरी करने के बाद दोनों मोटर सायकलों को दूरदराज के इलाकों में लोगों को कम दामों में बेच देते थे। दोनों आरोपी राकेश तथा धर्मेन्द्र जब चोरी की मोटर सायकल को बेचने धार क्षेत्र में गए थे इसी दौरान दोनों आरोपियों की जान पहचान आरोपी सहदेव उर्फ देवा से हो गई थी। आरोपी सहदेव पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है इसलिये वह भी दोनों के साथ मिलकर चोरी की मोटर सायकलों को क्षेत्र में बिकवाने का काम करने लगा। सहदेव कई बार अपने दोनो साथियों के साथ इंदौर से मोटर सायकल चुराकर भी ले गया। आरोपी सहदेव पूर्व में थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में रहने वाले नितिन पितामुकेश छावरिया की 22 लाख की फिरौती के लिये अपहरण कर हत्या करने के प्रकरण में आजीवन कारावास का सजायाब होकर न्यायालय से जमानत पर है। आरोपी सहदेव की तलाशी में उसकी जेब से लाल मिर्च पावडर भी बरामद हुआ इसके संबंध में आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिये वह अपनी जेब में मिर्च पाउडर रखते थे ताकि यदि उसे कोई पकड़ भी ले तो वह मिर्च पावडर आंख में डालकर वहां से भाग सके। तीनों आरोपियों से चोरी किये गये कुल 18 दोंपहिया वाहन मश्रुका कीमत कुल 10 लाख रू बरामद किये जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया है। तीनों आरोपियों से अन्य मोटर सायकल चोरी के अपराधों एवं अन्य साथियों के संबंध मे भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमे अन्य घटनाओं के भी खुलासा होने की संभावना है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 60 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 20 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 30 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 30 आरोपियों, इस प्रकार कुल 60 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मई 2018 को 02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 मई 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 मई 2018 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका एवं छोटी कुम्हारखाड़ी नाले के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, भोई मोहल्ला इंदौर निवासी रवि पिता हरगोविंद धाकड़ तथा 601/2 छोटी कुम्हारखाड़ी इंदौर निवासी मोनू यादव पिता रामअवध यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 910 रूपयें नगदी व सट्‌टाउपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 मई 2018- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 19 मई 2018 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड के पास सिढ़ीयों पर सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुये मिलें, जिला अलीगढ़ उ.प्र. निवासी रविन्द्र सिंह जाट एवं गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी कैलाश श्रीवास को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 मई 2018-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 मई 2018 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेलोसिटी टॉकिज के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सिक्का स्कूल के पास विजय नगर इंदौर निवासी सुनिल पिता शम्मी उर्फ शम्मीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वाराआरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक19 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 30 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक19 मई 2018 को 2 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 30 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक20 मई 2018-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 मई 2018 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाजार चौक सिमरोल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, लक्ष्मीबाई मार्ग सिटी कोतवाली देवास निवासी नितेश पिता ओमप्रकाश मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3450 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 19 मई 2018 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश मंदिर के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, संतोष पिता नानूराम नथवाल तथा संतोष पिता रामलाल सुनेरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 340 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 मई 2018-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 19 मई 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंजाब बैंक एटीएम वाली गली इन्द्रा गांधी नगर से एक्टिवा क्रं एमपी-09/एसयू-9648 से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, एमओजी लाईन छत्रीपुरा इंदौर निवासी रोहित पिता योगेश खिल्लारे तथा सुदामा नगर इंदौर निवासी सुसांग पिता सुशील पगारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1950 रू. कीमत की 13 बॉटल अवैध बीयर मय वाहन के जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 19 मई 2018 को 18.50 बजे, महादेव सहारा कांकड़ मांगलिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी अमित पिता छुन्नू यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की  20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 मई 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 मई 2018 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालदा कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बालदा कालोनी इंदौर निवासी ब्रजेश पिता धन्नालाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।