Tuesday, December 7, 2010

पुलिस संयोगितागंज द्वारा चोर गिरोह का पर्दाफाष, सात शातिर नकबजन गिरफ्तार, चोरी का २.५ लाख रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद, नकबजनो ने १० से अधिक नकबजनी की वारदात करना कबूला

इन्दौर - दिनांक ०७ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि शहर में बढती हुई चोरी की रोकथाम हेतु दिषानिर्देष जारी किये गये थे । नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिलसिंह राठौर एवं उनकी टीम के उपनिरीक्षक एसबी शर्मा, आर. शेरसिंह, योगेन्द्र तथा जितेन्द्र द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार प्रेम पिता मिठ्ठूलाल कुषवाह निवासी नेमावर, दिनेष उर्फ राजू पिता सीताराम निवासी राहुल गांधीनगर इन्दौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होने अपने साथी राकेष, पिरू, सुरेष, गगन तथा जीतू के साथ मिलकर इन्दौर शहर व जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रो के घरो में ताला तोडकर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। उक्त गिरोह में से आरोपी दिनेष, प्रेम और राकेष ने मिलकर लगातार पिछले तीन सालो से चोरी की वारदात करना बताया तथा बाद में अपने साथ पीरू, सुरेष, गगन तथा जीतू को अपने गिरोह में शामिल किया। आरोपियो ने चोरी का माल कुछ अपने घर तथा कुछ रिष्तेदारो के घर और अन्य दुकानो पर बेच देना बताया।
        पुलिस संयोगितागंज द्वारा उपरोक्त सभी आरोपीगण १. प्रेम पिता मिठ्ठूलाल कुषवाह (२६) निवासी छोटी लखानी नेमावर रोड इंदौर, २. दिनेष उर्फ राजू पिता मदनलाल भील (२०) निवासी राहुल गांधीनगर इन्दौर, ३. राकेष पिता रामकिषोर वर्मा (२२) निवासी दुर्गानगर पाल्दा इंदौर, ४. पीरू पिता रसीद (२२) निवासी मनावर, ५. सुरेष पिता जगदीष बंजारा (२१) निवासी राहुल गांधीनगर इंदौर, ६. गगन पिता इंद्रजीत सतसंगी (१८) निवासी ९३ श्रीयंत नगर खंडवानाका इंदौर तथा ७. जीतू उर्फ रोहित पिता निरंजन वर्मा (२१) निवासी पिपल्या राव इंद्रपुरी इंदौर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उक्त आरोपीगणो ने थाना संयोगितागंज के ८ अपराधो की थाना भंवरकुऑ की १ तथा थाना एरोड्रम की १ वारदाते कबूली है। आरोपीगणो से १३ गैस सिलेण्डर, २ सायकलें व सोने चांदी के आभूषणो में सोने की झुमकी, कान के टॉप्स, सोने की चूडिया, चांदी की चैन, चांदी की पायजेब, चांदी का कमरबंद, चांदी की बिछिया, सोने की अंगूठी एवं सीडी प्लेयर, कैमरा व अन्य सामान सहित करीब २.५ लाख रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद किया गया है।
        उल्लेखनीय है कि उपरोक्त आरोपीगण थाना संयोगितागंज एवं भवरकुऑ क्षेत्र के निवासी होकर घटना कर वापस अपने घर चले जाते थे। इनके विरूद्व पूर्व से कोई अपराधिक रिकार्ड नही होने से इनको तलाषा जाना बडा कठिन कार्य था। पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त सभी आरोपीगणो को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

क्रिकेट के सट्टे में लिप्त ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा आज दिनांक ०७ दिसम्बर २०१० को करीब १६.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ४१५/६ नेहरू नगर इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही ४१५/६ नेहरूनगर इंदौर निवासी मुकेष पिता दत्तू मराठा, २. ४४९/६ नेहरूनगर इंदौर निवासी पंकज पिता ओमप्रकाष तिवारी तथा चिन्टू पिता बिहारीलाल महाजन को पकडा।
        पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन्होने बताया कि यह भारत तथा न्यूजीलैण्ड द्वारा खेले जा रहे क्रिकेट मैच के ऊपर सट्टा ले रहे थे। पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपी ४१५/६ नेहरूनगर इंदौर निवासी मुकेष पिता दत्तू मराठा, २. ४४९/६ नेहरूनगर इंदौर निवासी पंकज पिता ओमप्रकाष तिवारी तथा चिन्टू पिता बिहारीलाल महाजन के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर इन्हे गिरफ्तार इनके कब्जे से ७५ हजार ८५ रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये ।

लाईफ लाईन अस्पताल से सीसी टीवी कैमरा तथा टूल कीट चुराने वाला बदमाष गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि पुलिस थाना एमआयजी क्षेत्रांतर्गत स्थित लाईफ लाईन अस्पताल से दिनांक ०३ दिसम्बर २०१० को कोई अज्ञात व्यक्ति फरियादी राकेष पिता हीरालाल पाल (३२) निवासी ४७९ अमरटेकरी विकासनगर इंदौर का एक कपडे का बैग काले रंग का जिसमें कि ४ सीसी टीवी कैमरा, ड्रील मषीन, एक मल्टी मीटर टूल कीट रखे थे मौका पाकर चुरा ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना एलआयजी पर अपराध धारा ३७९ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी।
        नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अर्जुन नगर उज्जैन रोड निवासी अकरम पिता अनीस खान (१८) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी के साथ उक्त चोरी करना किया। पुलिस एलआयजी द्वारा आरोपी अकरम को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से ४ सीसी टीवी, एक टूल मषीन, १४ कंटेनर टूल बॉक्स बरामद कर लिये गये है तथा प्रकरण में विवेचना करते हुये इसके अन्य साथी की तलाष की जा रही है जिसके मिलने पर और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को २१.३० बजे थाना एलआयजी क्षेत्रांतर्गत भमोरी पुलिया के पास घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते तथा ऑटोरिक्षा में गैस भरते हुए ३३५/१२ छोटी भमोरी इंदौर निवासी जयबाबू पिता कन्हैयालाल (२८) तथा महेष पिता साहबलाल (३७) को पकडा गया।
        पुलिस एमआयजी द्वारा इनके कब्जे से ०२ गैस सिलेण्डर, ०१ रेग्युलेटर तथा ऑटो रिक्षा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन ४१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा ४१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२८ गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०७ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २८ गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २८ गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०५ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को १९.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदलालपुरा चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले ७७३ भागीरथपुरा इंदौर निवासी महेष पिता बाबूलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की २० क्वाटर शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को ११.३० बजे माणिकबाग इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले हरीजन कॉलोनी इंदौर निवासी रघुवीर पिता कालू यादव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की १२ बॉटल बीयर बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को १०.०० बजे रिंगरोड केलू का ढाबा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले २२ सी सेक्टर मयूर नगर इंदौर निवासी संतूर उर्फ सतीष (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की एक पेटी मसाला शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को १२.५५ बजे षिव सिटी के पीछे पाटलियापुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता प्रेमचंद मराठा (२०) तथा राऊ इंदौर निवासी लीलाबाई पति नंदकिषोर (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०० रूपये कीमत की २० क्वाटर तथा ५ लीटर देषी कच्ची बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २८ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को १६.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सोलंकी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुरेन्द्र, ओमप्रकाष, राजेष, भारत, लक्ष्मण तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ३७० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को १९.०० बजे भोई मोहल्ला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष, भोला, संजू, महेष, विनोद, जितू, अतुल, अनिल, बाबूराव, प्रेमकुमार, सतीष, पप्पू तथा अष्विनी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को २२.४० बजे संजय गांधी कॉलोनी महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले किषोर, मुकेष, प्रकाष तथा ओमप्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे बरगुण्डा मोहल्ला देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष, राजेष तथा नाथू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को १५.२० बजे सेन्ट्रल बैंक के सामने वाय एन रोड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ग्राम निटियाखेडी खाचरोद जिला उज्जैन निवासी नंदकिषोर पिता रामनारायण जाट को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २६०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को १८.१५ बजे मंगल नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १९१ राजरानी बाग इंदौर निवासी गजानंद पिता मांगीलाल (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआयजी थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बेकरी गली इंदौर निवासी कल्लू पिता षिवप्रसाद (४०), रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी नितीन पिता किषन (२०) तथा आकाष पिता ओमकार (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को १८.२० बजे गोविंद कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही १३२ गोविंद कॉलोनी इंदौर निवासी नितीन पिता मुकेष (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को ११.३० बजे मन्डी के पास बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम रावत निवासी जानवाकर पिता थीमसिंह पारदी (३०) तथा ग्राम अटावदा निवासी इंदर पिता जगदीष बलाई (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार तथा एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।