Tuesday, December 7, 2010

लाईफ लाईन अस्पताल से सीसी टीवी कैमरा तथा टूल कीट चुराने वाला बदमाष गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि पुलिस थाना एमआयजी क्षेत्रांतर्गत स्थित लाईफ लाईन अस्पताल से दिनांक ०३ दिसम्बर २०१० को कोई अज्ञात व्यक्ति फरियादी राकेष पिता हीरालाल पाल (३२) निवासी ४७९ अमरटेकरी विकासनगर इंदौर का एक कपडे का बैग काले रंग का जिसमें कि ४ सीसी टीवी कैमरा, ड्रील मषीन, एक मल्टी मीटर टूल कीट रखे थे मौका पाकर चुरा ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना एलआयजी पर अपराध धारा ३७९ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी।
        नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अर्जुन नगर उज्जैन रोड निवासी अकरम पिता अनीस खान (१८) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी के साथ उक्त चोरी करना किया। पुलिस एलआयजी द्वारा आरोपी अकरम को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से ४ सीसी टीवी, एक टूल मषीन, १४ कंटेनर टूल बॉक्स बरामद कर लिये गये है तथा प्रकरण में विवेचना करते हुये इसके अन्य साथी की तलाष की जा रही है जिसके मिलने पर और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment