Friday, July 26, 2019

इन्दौर जोन के परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक व उप निरीक्षकों के व्यावहारिक प्रशिक्षण की समीक्षा के लिए किया गया, एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन




इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2019- इन्दौर जोन स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के लिये, प्रशिक्षुओं को बुनियादी प्रशिक्षण के उपरांत उप पुलिस अधीक्षकों व उपनिरीक्षक को जिलों में पुलिस विभाग की विभिन्न कार्यवाहियों, मैदानी प्रशिक्षण एवं कार्यानुभव हेतु भेजा गया था। पुलिस मुखयालय भोपाल के आदेश पर उक्त मैदानी प्रशिक्षण की समीक्षा समय-समय पर जोनल अमनि/पुमनि द्वारा भी की जाती रही है।
 इसी क्रम में आज दिनांक 26.07.19 को पुलिस कंट्रोल रूम जिला इन्दौर में जोन स्तरीय प्रशिक्षणाथियों की समीक्षा बैठक का आयोजन अति पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर श्री वरूण कपुर के निर्देशन मे किया गया। कार्यशाला में एडीजी श्री वरूण कपुर के द्वारा प्रशिक्षुओं के मैदानी स्तर पर किये गये कार्यो की समीक्षा करतें हुए, उनके द्वारा प्राप्त व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी ली गई।
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्रीअवधेश कुमार गोस्वमी, पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज वर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्रीमती सोनाली दुबे, एआईजी श्री युसी कनेल आईजी ऑफिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेंद्र सिंह, सहित इन्दौर जोन के 41 परीवीक्षाधीन उप निरीक्षक व 04 उप पुलिस अधीक्षकगण उपस्थित रहें। इसी दौरान इन्दौर जोन के परीवीक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षकगण व उपपुलिस अधीक्षकगण से अधिकारियो द्वारा, प्रशिक्षुओं को पदस्थापना से अब तक का उनका कार्य का अनुभव कैसा रहा, यह जाना तथा उनके अभी तक के प्रशिक्षणों की समीक्षा भी की गयी। तथा उक्त संबंधित विषय की महत्वपूर्ण व सारगर्भित जानकारियों से उनका परिचय करवाया साथ ही इस दौरान वर्तमान परिदृश्य में पुलिस के समक्ष चुनौतियों व उनसे निपटने की तैयारी पर भी चर्चा की गई।
            एडीजी सर द्वारा संपुर्ण समर्पण व जिज्ञासा के साथ अधिक से अधिक सीखनें के लिए कहा। उन्होनें पुलिस के मुलभुत कार्यो, अपराधों की रोकथाम, विवेचना, आसूचना संकलन, थाना मैनेजमेंट के साथ व्यवहार पर ध्यान देने की बात कही तथाकानुन के पक्कें बननें  की बात कही।
एससपी इन्दौर मेडम द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान थाने मे आने वाली शिकायतों पर त्वरित और संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही के बारे मे बताया। इसी क्रम में एसपी मुखयालय इन्दौर के द्वारा प्रशिक्षुओं को गिरफ्तारी, हवालात चेक, रात्री गश्त, गणना की पुलिसिंग मे भूमिका और इन कार्यो के दौरान रखी जानें वाली सावधानियों के बारें मे बताया। एएसपी क्राइम सर द्वारा सायबर क्राइम व मोबाईल फ्रॉड के बारें मे जानकरी दी तथा एएसपी मुखयालय के द्वारा सेल्फ मैनेजमेंट, क्राइम अगेनेस्ट वुमेन और चिल्ड्रन पर लागु होनें वाले sop के बारे मे जानकारी दी।






· मंदिर से घंटा चोरी करनें वाला चोर, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार · माता मंदिर से चुराया हुआ घंटा जप्त



इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2019- दिनांक 24.07.19 को फरियादी अशोक चौाहान ने गुरूशंकर माता मंदिर से नामजद रवि के विरूद्व घंटा चुराने व देखने पर घंटा वही फेंककर भागने की रिपोर्ट लेख कराई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना द्वारकापुरी पर अपराध क्र 384/19 धारा 454, 379, 511 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना सीसीटीवी फुटेज सीडीआर व अन्य बिंदुओ पर विवेचना की गई। खुफिया व बीट पार्टी को अलर्ट किया गया।
प्रकरण मे विवेचना के दौरान दिनांक 26.07.19 को मुखबिर सुचना पर आरोपी रवि उर्फ बारिक पिता नारायण भीम उम्र 20 वर्ष निवासी अहीरखेडी कांकड इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नशे का आदि है जो घुम फिरकर नशे के लिए चोरी करता है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री एन एस भदौरिया के नेतृत्व में प्रआर 3531 ओमप्रकाश, आर 3393 तन्मय सिंह तोमर, आर 3346 शशांक, आर 3234 स्वदीप की महत्वपुर्ण भूमिका रही।



· चार पहिया वाहन चुराने वाला कुख्यात नकबजन अजहर उर्फ समीर, थाना द्वारिकापुरी द्वारा गिरफ्तार। · चोरी की गई हुण्डई कंपनी की आई-10 कार व मारुति 800 कार जप्त · आरोपी कार का नंबर बदलकर चला रहा था कार। · दिन में कार से घूम कर करता था सूने घरों की रैकी, चोरी करने के बाद भाग जाता था मुंबई





इंदौर- 26 जुलाई 2019- पुलिस थाना द्वारिकापुरी पर दिनांक 28.07.19 को फरियादी आशुतोष दुबे ने किसी अज्ञात चोरों द्वारा वीआईपी परस्पर में सूने घऱ से आई10 कार नं. MP04CC5221 व एक एमआई कंपनी की एलईडी चुराने के संबंध में रिपोर्ट कराई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना द्वारकापुरी पर अपराध क्र. 372/19 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर व अन्य बिंदुओं पर विवेचना की गई। खुफिया टीम व बीट पार्टी को अलर्ट किया गया।
          प्रकरण में विवेचना के दौरान दिनांक 25/07/19 को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रकरण मे चोरी गई कार हुण्डई कंपनी आई-10 को बेचने की फिराक मे आसपास के आटो डील से पूछताछ कर रहा है। मुखबिर सूचना पर पुलिस बल को रवाना कर आरोपी कुख्यात आदतन नकबजन अजहर उर्फ समीर पिता मोहम्मद शमशु शेख उम्र 28वर्ष नि  महू कालोनी इंदौर को गिरफ्तार किया गया जिससे थाना द्वारकापुरी के अप. क्र. 372/19 धारा 457, 380 भादवि मे चोरी गई हुण्डाई कंपनी की आई-10 कार व एम. आई. कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया। आरोपी ने उक्त कार चोरी कर कार का नंबर बदल कर नई नंबर प्लेट MP09CC8545 लगा ली थी।
       आरोपी से पूछताछ करने पर दिनांक 13-14.07.2019 की दरम्यान रात में महू से मारुती 800 कार नं. MP09HB2341 चोरी करना स्वीकार किया। जिसे आरोपी की निशानदेही पर वीआईपी परस्पर के मैदान से जप्त किया गया। जिसके संबंध में थाना महू से तस्दीक करते थाना महू पर अपराध क्र. 313/19 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया। 
    *चोरी की एम. आई. कंपनी की एल.ई.डी. टी.वी खरीदने वाले आरोपी मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद सबाब खान उम्र 32 वर्ष नि. महू कालोनी इंदौर को भी गिरफ्तार किया जाकर एलईडी को जप्त किया गया ।*
       कुख्यात नकबजन अजहर शेख के विरूद्ध थाना राजेन्द्र नगर, थाना जुनी इंदौर, थाना महू, थाना तिलक नगर, थाना रावजी बाजार व कई अन्य थानों में भी अपराध दर्ज है। 
उक्त कार्यवाही मे  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारिकापुरी  श्री आऱ.एन.एस. भदौरिया के नेतृत्व उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, आऱ. 3393 तन्मय सिंह तोमर, आर. 3346 शशांक, आर. 3234 स्वदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 117 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 25 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 117 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

11 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 138जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 05 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 138 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी पेट्रोल पंप के सामनें देवास नाका इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, गोपाल पिता स्व भोजराज कुशवाह, जगदीश पिता तकेसिंह सोनगरा, जराकेश पिता मांगीलाल चौहान, महेंद्र पिता बद्रीलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 22.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबडी वालें हनुमान मंदिर के पास स्कीम न 78 इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, के 2 एफ 2 श्रमिक निवासकालोनी स्कीम न 78 इंदौर निवासी योगेश पिता रमेश सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बांके बिहारी मंदिर छत्रीबाग इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 74/1 छत्रीबाग कालोनी इंदौर निवासी अन्नु पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 14.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कमेटी हाल के पास जुना रिसाला इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 56 छिपा बाखल इंदौर निवासी राजेश पिता हजारीलाल दुबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह के सामनें कायस्त मोहल्ला मंहु और गफ्फार होटल के आगें पीपल के पेड के नीचें आड में से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, एमपीईबी मंहु इंदौर निवासी संजय पिताशकंरसिंह रावत और ग्राम भगौरा किशनगंज निवासी सुरेश पिता बद्रीलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 270 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 14.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ढाबली लसुडिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, स्वामी विवेकानंद नगर तलावली चांदा लसुडिया इंदौर निवासी रूपसिंह पिता पर्वतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20040 रू. कीमत की 334 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काली मंदिर के पास बंद पडा पेट्रोल पंप मैदान खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सलमान किरानें वाले के पीछे वाली गली तंजीम नगर खजराना इंदौर निवासी छोटु उर्फ राजीद पिता अब्दुल रसीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रू. कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थानाहीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 सर्विस रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, न्यु गायत्री नगर इंदौर निवासी शुभम पिता सोहनसिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 163 गोविंद नगर खारचा निवासी तुलसीराम पिता बिहारीलाल पाल और 303 वृंदावन कालोनी निवासी सचिन पिता दुर्गाप्रसाद तिवारी और 105 गोविंद नगर खारचा निवासी जितेंद्र पिता कांतीलाल यादव और 50 भगतसिंह नगर निवासी दिनेश पिता हीरानलाल बनाफर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय चाय की दुकान के पासरूस्तम का बगीचा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 272/2 पाटनीपुरा इंदौर निवासी शुभम पिता गिरजाशकंर तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध बांक जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 चौराहा सर्विस रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्राम भानगढ इंदौर निवासी महादेव पिता जगदीश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध कटार जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बघईमाता पुलिस हतुनिया पहाडी के नीचें ग्राम कदवा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, महाकांल कालोनी बीएनपी थाना देवास निवासी चदंन राव पिता नरसिंह राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।