Friday, July 26, 2019

· चार पहिया वाहन चुराने वाला कुख्यात नकबजन अजहर उर्फ समीर, थाना द्वारिकापुरी द्वारा गिरफ्तार। · चोरी की गई हुण्डई कंपनी की आई-10 कार व मारुति 800 कार जप्त · आरोपी कार का नंबर बदलकर चला रहा था कार। · दिन में कार से घूम कर करता था सूने घरों की रैकी, चोरी करने के बाद भाग जाता था मुंबई





इंदौर- 26 जुलाई 2019- पुलिस थाना द्वारिकापुरी पर दिनांक 28.07.19 को फरियादी आशुतोष दुबे ने किसी अज्ञात चोरों द्वारा वीआईपी परस्पर में सूने घऱ से आई10 कार नं. MP04CC5221 व एक एमआई कंपनी की एलईडी चुराने के संबंध में रिपोर्ट कराई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना द्वारकापुरी पर अपराध क्र. 372/19 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर व अन्य बिंदुओं पर विवेचना की गई। खुफिया टीम व बीट पार्टी को अलर्ट किया गया।
          प्रकरण में विवेचना के दौरान दिनांक 25/07/19 को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रकरण मे चोरी गई कार हुण्डई कंपनी आई-10 को बेचने की फिराक मे आसपास के आटो डील से पूछताछ कर रहा है। मुखबिर सूचना पर पुलिस बल को रवाना कर आरोपी कुख्यात आदतन नकबजन अजहर उर्फ समीर पिता मोहम्मद शमशु शेख उम्र 28वर्ष नि  महू कालोनी इंदौर को गिरफ्तार किया गया जिससे थाना द्वारकापुरी के अप. क्र. 372/19 धारा 457, 380 भादवि मे चोरी गई हुण्डाई कंपनी की आई-10 कार व एम. आई. कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया। आरोपी ने उक्त कार चोरी कर कार का नंबर बदल कर नई नंबर प्लेट MP09CC8545 लगा ली थी।
       आरोपी से पूछताछ करने पर दिनांक 13-14.07.2019 की दरम्यान रात में महू से मारुती 800 कार नं. MP09HB2341 चोरी करना स्वीकार किया। जिसे आरोपी की निशानदेही पर वीआईपी परस्पर के मैदान से जप्त किया गया। जिसके संबंध में थाना महू से तस्दीक करते थाना महू पर अपराध क्र. 313/19 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया। 
    *चोरी की एम. आई. कंपनी की एल.ई.डी. टी.वी खरीदने वाले आरोपी मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद सबाब खान उम्र 32 वर्ष नि. महू कालोनी इंदौर को भी गिरफ्तार किया जाकर एलईडी को जप्त किया गया ।*
       कुख्यात नकबजन अजहर शेख के विरूद्ध थाना राजेन्द्र नगर, थाना जुनी इंदौर, थाना महू, थाना तिलक नगर, थाना रावजी बाजार व कई अन्य थानों में भी अपराध दर्ज है। 
उक्त कार्यवाही मे  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारिकापुरी  श्री आऱ.एन.एस. भदौरिया के नेतृत्व उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, आऱ. 3393 तन्मय सिंह तोमर, आर. 3346 शशांक, आर. 3234 स्वदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment