Friday, July 26, 2019

इन्दौर जोन के परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक व उप निरीक्षकों के व्यावहारिक प्रशिक्षण की समीक्षा के लिए किया गया, एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन




इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2019- इन्दौर जोन स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के लिये, प्रशिक्षुओं को बुनियादी प्रशिक्षण के उपरांत उप पुलिस अधीक्षकों व उपनिरीक्षक को जिलों में पुलिस विभाग की विभिन्न कार्यवाहियों, मैदानी प्रशिक्षण एवं कार्यानुभव हेतु भेजा गया था। पुलिस मुखयालय भोपाल के आदेश पर उक्त मैदानी प्रशिक्षण की समीक्षा समय-समय पर जोनल अमनि/पुमनि द्वारा भी की जाती रही है।
 इसी क्रम में आज दिनांक 26.07.19 को पुलिस कंट्रोल रूम जिला इन्दौर में जोन स्तरीय प्रशिक्षणाथियों की समीक्षा बैठक का आयोजन अति पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर श्री वरूण कपुर के निर्देशन मे किया गया। कार्यशाला में एडीजी श्री वरूण कपुर के द्वारा प्रशिक्षुओं के मैदानी स्तर पर किये गये कार्यो की समीक्षा करतें हुए, उनके द्वारा प्राप्त व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी ली गई।
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्रीअवधेश कुमार गोस्वमी, पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज वर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्रीमती सोनाली दुबे, एआईजी श्री युसी कनेल आईजी ऑफिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेंद्र सिंह, सहित इन्दौर जोन के 41 परीवीक्षाधीन उप निरीक्षक व 04 उप पुलिस अधीक्षकगण उपस्थित रहें। इसी दौरान इन्दौर जोन के परीवीक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षकगण व उपपुलिस अधीक्षकगण से अधिकारियो द्वारा, प्रशिक्षुओं को पदस्थापना से अब तक का उनका कार्य का अनुभव कैसा रहा, यह जाना तथा उनके अभी तक के प्रशिक्षणों की समीक्षा भी की गयी। तथा उक्त संबंधित विषय की महत्वपूर्ण व सारगर्भित जानकारियों से उनका परिचय करवाया साथ ही इस दौरान वर्तमान परिदृश्य में पुलिस के समक्ष चुनौतियों व उनसे निपटने की तैयारी पर भी चर्चा की गई।
            एडीजी सर द्वारा संपुर्ण समर्पण व जिज्ञासा के साथ अधिक से अधिक सीखनें के लिए कहा। उन्होनें पुलिस के मुलभुत कार्यो, अपराधों की रोकथाम, विवेचना, आसूचना संकलन, थाना मैनेजमेंट के साथ व्यवहार पर ध्यान देने की बात कही तथाकानुन के पक्कें बननें  की बात कही।
एससपी इन्दौर मेडम द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान थाने मे आने वाली शिकायतों पर त्वरित और संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही के बारे मे बताया। इसी क्रम में एसपी मुखयालय इन्दौर के द्वारा प्रशिक्षुओं को गिरफ्तारी, हवालात चेक, रात्री गश्त, गणना की पुलिसिंग मे भूमिका और इन कार्यो के दौरान रखी जानें वाली सावधानियों के बारें मे बताया। एएसपी क्राइम सर द्वारा सायबर क्राइम व मोबाईल फ्रॉड के बारें मे जानकरी दी तथा एएसपी मुखयालय के द्वारा सेल्फ मैनेजमेंट, क्राइम अगेनेस्ट वुमेन और चिल्ड्रन पर लागु होनें वाले sop के बारे मे जानकारी दी।






No comments:

Post a Comment