Monday, January 4, 2010

सड़क सुरक्षा सप्ताह-२०१०


इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक १ जनवरी-२०१० से ७-जनवरी-२०१० मनाये जाने वाले सड़क सप्ताह के चौथे दिवस यातायात पार्क में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में नगर के प्रमुख ४० स्कूलों से १६० बच्चों ने जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के रूप में ंभाग लिया। यातायात नियमों पर आधारित इस प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के लिये विषय ÷÷ शहर के लोग शहर का यातायात सुधारना चाहते है'' तथा सीनियर ग्रुप के लिये विषय ÷÷यातायात षिक्षा अनिवार्य करना ही सड़क सुरक्षा की ग्यारन्टी÷÷ रखा गया था । प्रतियोगिता स्थल पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री प्रदीप सिंह चौहान,थाना प्रभारी पूर्वी/पष्चिमी एच.के.कन्हौआ,तथा श्री आनन्द सोनी,सउनि. अनसिंह भावर,एज्युकेषन विंग प्र.आर.राजेन्द्र मनिया,आर.दीपेन्द्र,आर.रंजीत सहित यातायात अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक स्टेडी सेन्टर श्री कैलाष शर्मा,उनके सहायक मेडम रूपिन्दर कौर,तथा मेडम आरती जादौन,थी । इस अवसर पर श्री भरत ओझा,नगरसुरक्षा समिति के प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन भी उपस्थित थे । सीनियरग्रुप में पक्ष में कुमारी धारणा ईरानी,तीरथबाई कलाचन्द हा.से.स्कूल,विपक्ष में कुमारी प्रज्वी डूॅगरवाल एवं जूनियरग्रुप में पक्ष में कुमारी पूजा नायक न्यु गोल्डन स्कूल,विपक्ष में कुमारी खषबू जसवानी क्रिष्चयन एमीनेंट स्कूल के बच्चों व्दारा सर्वश्रेष्ठ बेबाक ढंग से प्रस्तुती दी । फिल्म प्रदर्षन भॅवरकुॅआ चौराहे पर रखा जाकर वाहन चालकों एवं पदयात्रियों को यातायात नियमों की षिक्षा एज्युकेषन विंग व्दारा प्रदान की गयी ।

यातायात परिसर में आयषर मोटर्स,क्षेत्रिय परिवहन विभाग,तथा यातायात विभाग की संयुक्त टीम व्दारा नगर के यात्री वाहन चालक जिसमें आटोरिक्षा,सिटीबस,नगरसेवा,सिटीवेन के यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित किया गया । इस प्रषिक्षण केम्प में आयषर मोटर्स के कस्टमर सर्विस के हेड श्री नन्दकुमार एवं उनके सहयोगियों व्दारा ३० की संख्या में उपस्थित यात्री वाहन चालकों को सेफ ड्रायविंग कोर्स सम्बन्धी जानकारी फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम प्रस्तुत की इसके साथ ही साथ ही वाहन चलाते समय रखनी वाली सावधानी,वाहन के मेन्टनेंस के सम्बन्धी सभी प्राथमिक जानकारी,तथा रोड साईन के सम्बन्ध में जानकारी दी,यातायात विभाग तथा क्षेत्रिय परिवहन विभाग के अधिकारियों व्दारा यातायात नियमों की जानकारी तथा वाहन के रख-रखाव सम्बन्धी मो.व्ही.एक्ट के अन्तर्गत प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । इस प्रषिक्षण षिविर में उप पुलिस अधीक्षक अधीक्षक प्रदीप चौहान,आर.टी.ओ.श्री डी.के.जैन,थाना प्रभारी एच.के.कन्हौआ,एवं परिवहन विभाग के सहयोगी दल उपस्थित रहा ।

महू नाका तथा भॅवरकुॅआ पर वाहनों का परिक्षण केम्प का आयोजन किया गया जिसमें वाहनों की नम्बर प्लेट तथा हेड लाईट की चकाचौंध कम करने हेतु हेड लाईट पर काली पट्टी लगाये जाने की कार्यवाही की गयी महू नाके पर सउनि.एस.पी.तिवारी व्दारा ५२ वाहनों पर तथा भॅवरकुॅआ चौराहे पर सउनि.बी.डी.ठाकरे व्दारा ९० वाहनों पर यह कार्यवाही की गयी ।

विंध्या इंस्टिट्यूट में स्टे्रेस मैनेजमेंट व्दारा आयोजित तीन दिवसीय तनाव मुक्ति कार्यषाला का समापन हुआ

इंदौर : लगातार तीन दिवसों से चल रहे इस तनाव मुक्ति षिविर में प्रतिदिन ४०-५० की संख्या में शहर के थाना बल एवं यातायात बल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने इस कार्यषाला में उपस्थित होकर तनाव मुक्ति के गुर सिखे । आज इस षिविर में एल.आय.सी. के श्री के.के.मिश्रा व्दारा आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुती करते हुए उपस्थित सभी पुलिस बल के कर्मचारियों/अधिकारियों के साथ विंध्या इंस्टिट्यूट के सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों काफी प्रसन्नचित किया । इस अवसर पर यातायात उप अधीक्षक पूर्वी श्री प्रदीप चौहान,थाना प्रभारी पष्चिम क्षेत्र श्री आनन्द सोनी,उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे । आयोजक संस्था विंध्य इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ.टी.एस.सिंघटवाडिया व्दारा आभार प्रदर्षन किया गया ।

किसानो के कुंओं से विधुत मोटरें चुराने वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस खुड़ेल द्वारा दिनांक ०३ जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ओ.पी मिश्रा व उनके अधीनस्थ कर्मचारियों सहा.उप निरी. के. एस गहलोत, प्रधान आर. अनरूद्धसिह , कमलसिह चौहान तथा आर. दिलीप व रामचन्द्र पटेल द्वारा ग्राम देवगुराड़िया मे चोरी की बिधुत मोटरे बेचने की फिराक मे घूम रहे सुनील पिता राधेश्याम यादव निवासी ग्राम बिहाड़िया, रूपसिह पिता छगन भील निवासी ग्राम तिल्लोैरखुर्द तथा नीरज पिता रामप्रसाद निवासी ग्राम बिहाड़िया को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५० हजार रूपये कीमत की चोरी की गयी ०८ विधुत मोटरें बरामद की है।

पुलिस खुड़ेल द्वारा तीनो आरोपियो से की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त विधुत मोटरें इनके द्वारा ग्राम विहाडिया तथा ग्राम तिल्लोैरखुर्द के किसानो के कुओं पर लगी हुई थी,जो इन्होने चुरा ली थी। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो से पूछताछ की जा रही है अभी इनसे चोरी की वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।

०८ स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०८ स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०८ स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०५ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक दिनांक ०३ जनवरी २०१० को ग्राम फंफूद मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम फफूंद निवासी मुरारीलाल पिता बंशीलाल (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक दिनांक ०३ जनवरी २०१० को गौरीनगर टैम्पो स्टेण्ड के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी नरेश पिता मनोहरलाल यादव (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक दिनांक ०३ जनवरी २०१० को चमार मोहल्ला हातोद में अवैध रूप से शराब बेचते हुए के रहने वाले गब्बर पिता भोला (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए १६ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०१० को हम्माल मोहल्ला महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही हम्माल मोहल्ला महू निवासी मोहम्मद, सेफुउद्धीन, अनीस, तथा मोमीन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार ८०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०१० को पंचवटी कालोनी कालानीनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले नितिन, विष्णु, विपिन, संदीप, नितिन तथा अंकित को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार ५९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।
पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०१० को मेघदूतनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जगदीश, असलम, मुकेश, अशोक, राकेश, तथा दीपक को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५८ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।
पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०१० को ग्राम महाराजगंजखेडा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जितेन्द्र, मुकेश, तथा ओमप्रकाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०१० को इन्दिराएकता नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए कृष्णपुरी कालोनी इन्दौर निवासी जीतू उर्फ काला पिता मुन्नालाल (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी जीतू उर्फ काला को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।