Monday, January 4, 2010

सड़क सुरक्षा सप्ताह-२०१०


इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक १ जनवरी-२०१० से ७-जनवरी-२०१० मनाये जाने वाले सड़क सप्ताह के चौथे दिवस यातायात पार्क में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में नगर के प्रमुख ४० स्कूलों से १६० बच्चों ने जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के रूप में ंभाग लिया। यातायात नियमों पर आधारित इस प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के लिये विषय ÷÷ शहर के लोग शहर का यातायात सुधारना चाहते है'' तथा सीनियर ग्रुप के लिये विषय ÷÷यातायात षिक्षा अनिवार्य करना ही सड़क सुरक्षा की ग्यारन्टी÷÷ रखा गया था । प्रतियोगिता स्थल पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री प्रदीप सिंह चौहान,थाना प्रभारी पूर्वी/पष्चिमी एच.के.कन्हौआ,तथा श्री आनन्द सोनी,सउनि. अनसिंह भावर,एज्युकेषन विंग प्र.आर.राजेन्द्र मनिया,आर.दीपेन्द्र,आर.रंजीत सहित यातायात अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक स्टेडी सेन्टर श्री कैलाष शर्मा,उनके सहायक मेडम रूपिन्दर कौर,तथा मेडम आरती जादौन,थी । इस अवसर पर श्री भरत ओझा,नगरसुरक्षा समिति के प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन भी उपस्थित थे । सीनियरग्रुप में पक्ष में कुमारी धारणा ईरानी,तीरथबाई कलाचन्द हा.से.स्कूल,विपक्ष में कुमारी प्रज्वी डूॅगरवाल एवं जूनियरग्रुप में पक्ष में कुमारी पूजा नायक न्यु गोल्डन स्कूल,विपक्ष में कुमारी खषबू जसवानी क्रिष्चयन एमीनेंट स्कूल के बच्चों व्दारा सर्वश्रेष्ठ बेबाक ढंग से प्रस्तुती दी । फिल्म प्रदर्षन भॅवरकुॅआ चौराहे पर रखा जाकर वाहन चालकों एवं पदयात्रियों को यातायात नियमों की षिक्षा एज्युकेषन विंग व्दारा प्रदान की गयी ।

यातायात परिसर में आयषर मोटर्स,क्षेत्रिय परिवहन विभाग,तथा यातायात विभाग की संयुक्त टीम व्दारा नगर के यात्री वाहन चालक जिसमें आटोरिक्षा,सिटीबस,नगरसेवा,सिटीवेन के यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित किया गया । इस प्रषिक्षण केम्प में आयषर मोटर्स के कस्टमर सर्विस के हेड श्री नन्दकुमार एवं उनके सहयोगियों व्दारा ३० की संख्या में उपस्थित यात्री वाहन चालकों को सेफ ड्रायविंग कोर्स सम्बन्धी जानकारी फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम प्रस्तुत की इसके साथ ही साथ ही वाहन चलाते समय रखनी वाली सावधानी,वाहन के मेन्टनेंस के सम्बन्धी सभी प्राथमिक जानकारी,तथा रोड साईन के सम्बन्ध में जानकारी दी,यातायात विभाग तथा क्षेत्रिय परिवहन विभाग के अधिकारियों व्दारा यातायात नियमों की जानकारी तथा वाहन के रख-रखाव सम्बन्धी मो.व्ही.एक्ट के अन्तर्गत प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । इस प्रषिक्षण षिविर में उप पुलिस अधीक्षक अधीक्षक प्रदीप चौहान,आर.टी.ओ.श्री डी.के.जैन,थाना प्रभारी एच.के.कन्हौआ,एवं परिवहन विभाग के सहयोगी दल उपस्थित रहा ।

महू नाका तथा भॅवरकुॅआ पर वाहनों का परिक्षण केम्प का आयोजन किया गया जिसमें वाहनों की नम्बर प्लेट तथा हेड लाईट की चकाचौंध कम करने हेतु हेड लाईट पर काली पट्टी लगाये जाने की कार्यवाही की गयी महू नाके पर सउनि.एस.पी.तिवारी व्दारा ५२ वाहनों पर तथा भॅवरकुॅआ चौराहे पर सउनि.बी.डी.ठाकरे व्दारा ९० वाहनों पर यह कार्यवाही की गयी ।

No comments:

Post a Comment