Wednesday, July 17, 2013

70 लीटर पेट्रोल चुराकर ले जाते 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 जुलाई 2013- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2013 को शासन द्वारा प्रतिबंधित क्षैत्र आईओसी डीपो सायडिंग ऐरिया क्षिप्रा से पेट्रोल एवं प्लास्टिक का पाईप चुराकर ले जाते हुये रवि पिता बाबूलाल (20) निवासी सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर, आकाश पिता जुगल किशोर कुशवाह निवासी सदर तथा आनंद पिता भरत कुशवाह निवासी सदर को पकड़ा गया।
आरोपी शासन द्वारा प्रतिबंधित क्षैत्र आईओसी डीपो से पेट्रोल चोरी कर रहे थे। पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा उपरोक्त आरोपियों के विरूद्व 457,380 भादवि, 3 गुप्त वार्ता अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपियों से 70 लीटर पेट्रोल तथा 215 फिट प्लास्टिक का पाईप कुल कीमती 3500 रूपयें का जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस क्षिप्रा द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

07 आदतन व 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराधके बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आतदन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 65 गिरफ्तारी व 165 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जुलाई 2013 को 05 स्थायी, 65 गिरफ्तारी व 165 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 जुलाई 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2013 को 08.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवा कॉम्पलेक्स इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले न्यू देवास रोड़ इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता उत्तम राव (30) तथा शिवा कॉम्पलेक्स इंदौर निवासी राम पिता रमेश (18) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 जुलाई 2013- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूनी इंदौर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जूनी इंदौर निवासी दुर्गेश पिता सुभाष (30) तथा जय हिन्द नगर इंदौर निवासी हेमंत पिता जगदीश (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2013 को 11.45 बजे भावना नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता धन्नालाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2013 को 13.30 बजे ग्राम खरवारी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले जीवन पिता सुरेश सिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 23 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
             पुलिस थाना सदरबाजार द्वाराकल दिनांक 16 जुलाई 2013 को 13.00 बजे बक्षीबाग इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली पूजा पति दीपक गौड़ (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 जुलाई 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2013 को 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजीव गांधी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हिम्मत नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता भोलाराम (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।