इन्दौर -दिनांक 11 मई 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव तथा उनकी टीम के आरक्षक संजय, सतीद्गा, सुधीर तथा प्रवेद्गा द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मूसाखेड़ी क्षेत्र से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया तथा पूछताछ की गयी तो इन्होने वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार दोपहिया तथा दो मारूति 800 कार बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के नाम व पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. हेमन्त गिरी पिता राजू गिरी गोस्वामी निवासी रालामण्डल तथा 2. सूरज पिता अमर सिंह भील निवासी इंद्रा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर का बताया व अपने साथी अनिल उर्फ अन्टया भील निवासी पिपल्याहाना तथा धन्ना निवासाी चोईथराम मण्डी के साथ मिलकर थाना भंवरकुआ व संयोगितागंज क्षेत्र से वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी हेमन्त तथा सूरज को गिरफ्तार कर इनकी निद्गाादेही पर 04 दो पहिया वाहन जिसमें 03 हीरो होण्डा पेद्गान तथा 01 टी.व्ही.एस. विक्टर मोटरसाईकिल व दो मारूति 800 कार बरामदकी गई। इसमे एक मारूति 800 कार थाना संयोगितागंज क्षेत्र से व एक भंवरकुआ क्षेत्र से चोरी की गयी थी।
पुलिस द्वारा उपरोक्त पकड़े गये आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इनके फरार साथियों की तलाद्गा की जा रही है जिनके मिलने पर और भी वाहन चोरी की वारदातों का पता चलने की प्रबल संभावना है।
पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के नाम व पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. हेमन्त गिरी पिता राजू गिरी गोस्वामी निवासी रालामण्डल तथा 2. सूरज पिता अमर सिंह भील निवासी इंद्रा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर का बताया व अपने साथी अनिल उर्फ अन्टया भील निवासी पिपल्याहाना तथा धन्ना निवासाी चोईथराम मण्डी के साथ मिलकर थाना भंवरकुआ व संयोगितागंज क्षेत्र से वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी हेमन्त तथा सूरज को गिरफ्तार कर इनकी निद्गाादेही पर 04 दो पहिया वाहन जिसमें 03 हीरो होण्डा पेद्गान तथा 01 टी.व्ही.एस. विक्टर मोटरसाईकिल व दो मारूति 800 कार बरामदकी गई। इसमे एक मारूति 800 कार थाना संयोगितागंज क्षेत्र से व एक भंवरकुआ क्षेत्र से चोरी की गयी थी।
पुलिस द्वारा उपरोक्त पकड़े गये आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इनके फरार साथियों की तलाद्गा की जा रही है जिनके मिलने पर और भी वाहन चोरी की वारदातों का पता चलने की प्रबल संभावना है।