Friday, May 11, 2012

दो वाहन चोर गिरफ्तार, 04 मोटरसाईकिल व 02 मारूति कार बरामद

इन्दौर -दिनांक 11 मई 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव तथा उनकी टीम के आरक्षक संजय, सतीद्गा, सुधीर तथा प्रवेद्गा द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मूसाखेड़ी क्षेत्र से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया तथा पूछताछ की गयी तो इन्होने वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार दोपहिया तथा दो मारूति 800 कार बरामद की गयी।
        पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के नाम व पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. हेमन्त गिरी पिता राजू गिरी गोस्वामी निवासी रालामण्डल तथा 2. सूरज पिता अमर सिंह भील निवासी इंद्रा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर का बताया व अपने साथी अनिल उर्फ अन्टया भील निवासी पिपल्याहाना तथा धन्ना निवासाी चोईथराम मण्डी के साथ मिलकर थाना भंवरकुआ व संयोगितागंज क्षेत्र से वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी हेमन्त तथा सूरज को गिरफ्तार कर इनकी निद्गाादेही पर 04 दो पहिया वाहन जिसमें 03 हीरो होण्डा पेद्गान तथा 01 टी.व्ही.एस. विक्टर मोटरसाईकिल व दो मारूति 800 कार बरामदकी गई। इसमे एक मारूति 800 कार थाना संयोगितागंज क्षेत्र से व एक भंवरकुआ क्षेत्र से चोरी की गयी थी।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त पकड़े गये आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इनके फरार साथियों की तलाद्गा की जा रही है जिनके मिलने पर और भी वाहन चोरी की वारदातों का पता चलने की प्रबल संभावना है।

आरक्षक ने दिया साहस का परिचय, 6 हजार रूपयें के नगद ईनाम से प्रोत्साहित

इन्दौर -दिनांक 11 मई 2012-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए. सांई मनोहर ने बताया कि आज दिनांक 11 मई 2012 को लगभग 15.30 बजे, थाना तुकोगंज का आरक्षक चन्द्रशेखर पटेल क्रं. 99 थाने से ड्‌यूटी कर जब वापस अपने घर जा रहा था तो एमआईजी क्षेत्र में रोड नं. 09 सी.डी. की दुकान के सामने नेहरू नगर पर तीन व्यक्ति, फरियादी दीपक उर्फ दीपू पिता रामपाल गौशर निवासी 385 लाला का बगीचा इंदौर को पुरानी रंजिश के चलते, जान से मारने की नियत से मारपीट कर रहे थे, आरोपियों के हाथ में पिस्टल तथा चाकू थे। आरक्षक चन्द्रद्गोखर पटेल द्वारा साहस का परिचय देते हुए मारपीट में बीच-बचाव कर आरोपियों के हाथ से एक पिस्टल तथा दो चाकू छुड़ाये गये व फरियादी को बचाया गया। तीनो आरोपी आरक्षक को धक्का देकर भाग गये।
        फरियादी दीपक उर्फ दीपू गौशर की रिपोर्ट पर थाना एमआईजी पर आरोपी 1. सचिन करोसिया पिता अशोक करोसिया 2. आशीष तोमर तथा नीरज निवासी लाला का बगीचा इंदौर के विरूद्ध अपराध क्रं्र 362/12 धारा 307, 294, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए. सांई मनोहर द्वारा आरक्षक चंद्रशेखर पटेल को प्रोत्साहन स्वरूप 6000 रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई तथा कहा गया कि कोई भी कर्मचारी ड्‌यूटी से घर जाते वक्त किसी घटना/दुर्घटना के समय अपने कर्तव्य को निभाते हुए इस प्रकार के साहस का परिचय देगा तो उसे नगद ईनाम से प्रोत्साहित किया जावेगा।

थाना नीलगंगा क्षैत्र में अज्ञात पुरूष की लाश मिली,मृतक के हुलिया संबंधी जानकारी


इन्दौर -दिनांक 11 मई 2012- दिनांक 28.4.12 को थाना नीलगंगा क्षैत्र में लालपुल के पास क्षिप्रा नदी में अज्ञात मृतक पुरूष उम्र लगभग 45 वर्ष की लाश मिली जिसके शरीर पर धारदार हथियारों की चोंटे पाई जाने से थाना नीलगंगा उज्जैन मे अपराध क्र. 278/12 धारा- 302 , 201 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना की जा रही है। मृतक का हुलिया निम्न प्रकार हैः-
        मृतक का रंग सांवला, बदन गठिला , कद 5'4'' चेहरा गोल , शरीर पर नीली धारीदार पेन्ट नीली चौकडी की शर्ट व नीली बनियान टी- शर्ट पर 4 ABEN CUR लिखा है तथा चड्‌डी पर VEEZ SANDO लिखा है उक्त हुलिया के व्यक्ति का कही. पता चलता है तो निम्न फोन नम्बर पर सूचना दी जा सकती है-
शांतिदूत उज्जैन         0734-2525253
कन्ट्रोल रूम उज्जैन        0734-2527143
थाना नीलगंगा            0734-2551171
थाना प्रभारी नीलगंगा     94254-93145

05 आदतन, 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन, 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 119 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

34 स्थाई, 59 गिरफ्तारी व 171 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मई 2012 को 34 स्थाई, 59 गिरफ्तार व 171 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 मई 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2012 को   17.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागर रोड बेटमा से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले हरिराम, सलाम, दिनेद्गा तथा उमराव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 मई 2012 को 13.35 बजे गुर्जरखेड़ा महूं  से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले कुलदीप, मिलिन्द तथा अजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 360 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 मई 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 10 मई 2012 को 07.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाग सामुदायिक भवन से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीद्गा पिता बालाराम (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 29 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 मई 2012 को 17.05 बजे पालाखेड़ी कांकड़ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले किद्गाोर पिता रमेद्गा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2012 को ग्राम घाटा बिल्लोद दतोदा रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले इमली निवासी कालू पिता काद्गाीराम (50) तथा इमली निवासी दिनेद्गा पिता कालूसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1710 रूपये कीमत की 38 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 मई 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा दिनांक 10 मई 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 441 पाटनीपुरा निवासी धतुुरा उर्फ नीरज पिता लक्ष्मण (20) को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा दिनांक 10 मई 2012 को 21.00 बजे फटी कोटी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 172 स्कीम नं. 78 निवासी रामा पिता चन्द्रपाल  (25) तथा 172/3 भागीरथुरा निवासी अक्षय पिता दीपचन्द्र (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूं द्वारा दिनांक 10 मई 2012 को 14.10 बजे गुर्जरखेड़ा महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सिनेटरी महूं निवासी कुलदीप पिता राजेन्द्र (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।