Saturday, July 2, 2016

एम.पी.ई.बी. बिल कलेक्शन ऑफिस में लूट करने वाला आरोपी पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा एम.पी.ई.बी. बिल कलेक्शन ऑफिस में लूट करने वालेको पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमजी रोड़ क्षेत्रान्तर्गत करीब दो माह पूर्व  चिमनवाग चौराहे के पास एम पी ई वी विल कलेक्शन आफिस मै लूट की घटना हुई थी, जिस पर पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस थाना एमजी रोड़ उक्त लूट करने  वाले आरोपी  मनोज उर्फ मोनू पिता प्रहलाद नवरंग वलाई उम्र 30 साल पता ग्राम विचोली मर्दाना समशान रोड़ इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है, जिसे दिनाक 4.06.16 तक पुलिस रिमाण्ड पर लेकर लूटा गया मश्रुका नगदी रूपयो की वरामदगी व अपने अन्य साथीदारान की जानकारी निकाली जा रही है । 
उक्त लूट का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना इन्चार्ज बृजेन्द्र सिहं रघुवंशी तथा उनकी टीम उपनिरीक्षक  पटेल व सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि   रामनिवाश  व आरक्षक जवारसिह जादौन, सुरेस सिहं एव मनोज की सराहनीय भूमिका रही।





मोटर सायकल की डिक्की से 6 लाख बीस हजार रूपयें चुराने वाले दोनों आरोपी पुलिस थाना महूं द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस थाना महूं द्वारा हाट मैदान महूं से मोटर सायकल की डिक्की में रखें 6 लाख बीस हजार रूपयें चुराकर ले जाने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.03.16 को फरियादी सुरेशचन्द्र शर्मा पिता मदनलाल शर्मा (58) निवासी ग्राम भगोरा थाना किशनगंज तह. महू द्वारा थाना आकर रिपोर्ट लिखाई कि वह दोपहर लगभग 01.00 भारतीय स्टैट बैंक टाऊन हाल ड्रीमलेण्ड से प्लाट की रजिस्ट्री हेतु अपने खाते से 6 लाख 20 हजार रूपये निकालकर, एक काले रंग के बैग मे पेन कार्ड, पास बूक व उक्त रूपये रखकर अपनी मोटर सायकल की डिक्की मे रखकर जाते समय हाट मैदान महू से सब्जी खरीदने लगा तभी कोई व्यक्ति मेरी मोटर सायकल की डिक्की मे से पैसो वाला बैग चुराकर ले गया। फदियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना महूं द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
                प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल अपराधियोंकी पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री विवेक सिंह के मार्ग दर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महू श्री अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी महू श्री प्रमोद साहू व उनकी टीम को अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
                पुलिस टीम द्वारा फरियादी के पैसे निकालने वाले बैंक से हाट मैदान तक के रास्ते मै समस्त सीसीटीवी कैमरो के फुटेज को देखा गया, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटर सायकल पर बैंक से हाट मैदान महू तक फदियादी का पीछा करते देखे गये। उक्त फुटेज के फोटो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदेहियो की तलाश की गई तो, कल दिनांक 01.07.16 को शाम 08.20 बजे उक्त फोटो वाला एक संदिग्ध व्यक्ति ड्रीमलेण्ड चौराहे पर बैंक आँफ इण्डिया के एटीएम से पैसे निकालते हुए दिखने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल घेराबंदी कर उसे पकडा गया तथा पूछताछ पर उसके दूसरे साथी को भी तत्काल हिरासत मे लेकर थाना लाया गया। उक्त संदेहियो से घटना के संबंध मे पूछताछ की गई तो उन्होनेजुर्म स्वीकार किया तथा अपना नाम 1. अविनाश गांगे पिता मनोहर गांगे (30) निवासी 799 पचंम की फैल थाना तुकोगंज इंदौर तथा 2. अवतार सिह पिता पंचमसिह भोरिया (32) निवासी 346 बापू गांधी नगर थाना लसुडिया इन्दौर बताया। इन दोनों ने फरियादी की गाडी की डिक्की से 6 लाख बीस हजार रूपयें चोरी कर आधे-आधे आपस में बांट लिये थे। 
आरोपी अविनाश गांगे द्वारा उक्त रूपयें अपने बैंक खाते व पत्नि व बच्ची के बैंक खाते मे जमा करना बताया एवं कुछ रुपयें कुल्लु मनाली/शिर्डी घुमने मे खर्च करना बताया तथा आरोपी अवतार सिह द्वारा रूपयें अपने बैंक खाते एवं साले को उधार देना बताया व कुछ रुपयें कुल्लु मनाली, शिर्डी घुमने मे खर्च करना बताया गया। पुलिस द्वारा इनसे चोरी किये गये रूपयों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त आरोपीयो द्वारा इसी प्रकार बैंक से पैसे निकालने वालो से चोरी की वारदात करने की संभावना भी प्रतीत होती है, जिसके संबंध मे पूछताछ की जा रही है।  
उक्त आरोपीयो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी महूं  श्री प्रमोद साहू के नेतृत्व में उनि बी.के. गोयल, उनि. एस.आर. वर्माप्रआर. 2637 हुकम शर्मा, प्रआर.1466 केदार, आर. 1429 प्रकाश तथा आर. 3899 सुबोध की सराहनीय भूमिका रही।



  


कार चालक से लूट करने वाले प्रकरण के दोनों फरार आरोपी पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा बायपास पर कार चालक से लूट करने वाले प्रकरण के दोनों फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्रान्तर्गत फरियादी अनूप तिवारी जब दिनांक 30.04.16 को बायपास रोड़ पर आस्कर सिटी के सामने जा रहे थे तब कार में फोन पर बात करते समय कार का गेट खट खटाकर तीन बदमाशो ने पिस्टल व चाकू की नोक पर धमकाकर फरियादी का मोबाईल व लेपटाप, कार के कागजात, ड्रिल मशीन व नगदी 5000 रुपये लूट कर ले गये थे। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना मे शामिल एक बदमाश विजय पिता गंगराम बलाई निवासी मुसाखेडी इन्दौर को पूर्व में गिरफ्तार कर, पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था, जिसने पूछताछ में अपने अन्य दो साथियों रवि राजपूत तथा उमेश सिंह के बारें में बताया गया।
       उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर से एक बदमाश रवि पिता भूपेन्द्रसिह राजपूत निवासीआलोक नगर इन्दौर को मय मोटर सायकल के धरदबोचा गया, जिसने पूछताछ पर  उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया है। प्रकरण मे फरार एक और आरोपी उमेश पिता आजाद सिह घावरी निवासी दगवाडा थाना पचोर जिला राजगढ हाल निवास शिव नगर सांवरिया मंदिर के पास मुसाखेडी इन्दौर को पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसका भी पुलिस रिमाण्ड कनाडिया पुलिस द्वारा लिया गया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री जगदीश गोयल के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत, शहर के मकान मालिकों/दुकानदारो से नौकरों/किरायेदारों की सूचना थाने पर देनें का किया आवाहन


इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत, नगर सुरक्षा समिति जिला इन्दौर की इकाई द्वारा आज दिनांक 2.07.16 को शहर के मकान मालिकों/दुकानदारो से उनके यहां के नौकरों/किरायेदारों की सूचना पुलिस थाने पर देनें का  आवाहन करते हुए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा लोगों को बताया गया कि इन्दौर जिले में सुरक्षा की दृष्टि से आपके यहां आने वाले किरायेदार व नौकरों की सूचना संबंधित थाने पर देने की जिम्मेदारी स्वयं मकान मालिक/दुकानदार की होती है। अगर आप इनकी सूचना थाने पर नहीं देते है तो, पुलिस द्वारा संबंधित मकान मालिक/दुकानदार के विरूद्ध धारा 188 भादवि की कार्यवाही की जाती है, इस असुविधा से बचने के लिये आपको इनकीसूचना संबंधित थानों पर देना चाहिये। अगर आप नौकरों/किरायेदारों की सूचना समय-समय पर थाने पर देगें तो आप सुरक्षित रहेगें तथा इससे बाहर से आये अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में शहर में अपराध करने पर अंकुश लगेगा और अगर ये अपराध करते है तो इन्हे पकड़ने में आसानी रहेगी।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा के नेतृत्व में एसपी संयोजक श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा, संतोष सिंह यादव, सीएसपी संयोजक जुगल किशोर गुर्जर, प्रहलाद अग्रवाल, वासुदेव पाटीदार, मुकेश सुखयानी, पराग अग्रवाल, राजेश जैन, प्रकाश मानावत, बसंत सोनी सहित सभी थाना संयोजक एंव सदस्यों द्वारा शहर के 30 पुलिस थानों के प्रमुख चौराहों पर सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक पोस्टर बैनर आदि लगाकर तथा फार्म वितरण कर, लोगों को अपने नौकरों व किरायेदारों की सूचना पुलिस थाने पर देने के संबंध में जागरूक किया गया।


मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाला, चोर पुलिस थाना कनाडिया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा जीआरपी पुलिस लाईन के मंदिर से मूर्ति चुराने वाले चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिसथाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.06.16 को फरियादी शैलेन्द्र नागर पिता समन्दरसिह नागर निवासी जीआरपी पुलिस लाईन इंदौर ने रिपोर्ट पर बताया कि बिचोली हप्सी रोड जीआरपी पुलिस लाईन स्थित शिव मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है।  फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कनाडिया द्वारा अपराध क्रमांक 283/16 धारा 454, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

जीआरपी पुलिस लाईन में हुई उक्त घटना पर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा अपराधी का पता लगाकर उसे शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री जगदीश गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान पता चला कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले बदमाश राजेश उर्फ विशाल पिता राजेन्द्र चावडा निवासी नेमावर रोड ग्राम उमरिया खुर्द, जो कि थाना संयोगितागंज मे अपराध मे गिरफ्तार किया गया था जिसका पीआर लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना करना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से भगवान शिव की पीतल की मूर्ति जप्त कीगई तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य मामलों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 74 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 02 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 11 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को 03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास शीलनाथ केम्प, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, यही के रहने वाले सोनू पिता रविशंकर अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को, 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राकृष्णबाग, सब्जीमण्डी के पास खजराना,इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 120 अनिल नगर निवासी रविन्द्र पिता अनारसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3720 रूपये कीमत की अवैध 06 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, खजराना गांव इंदौर निवासी सरदार उर्फ गब्बर उर्फ भूरू पिता बाबू पटेल तथा नीलगंगा जिला उज्जैन निवासी करन पिता पन्ना बडोना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमश : एक छुरा तथा एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, राजू साइकिल दुकान के सामने, नसिया रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 82 नसिया रोड ब्रम्हचारी कंपाउण्ड इंदौर निवासी राजा पिता रमेशचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से एक धारदार हथियार जप्त किया गया। 
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 02 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 16 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को 05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को 21.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला महू से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, कोयला बाखल महू निवासी मनीष  पिता मनोहरलाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामानंद नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले सोनू पिता चम्पालाल मोची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16 हजार रूपये कीमत की 400 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली मुन्नी बाई पति नर्मदाप्रसाद लोधी तथा कमलाबाई पति सीताराम चंदेल दोनो निवासी तलाईनाका सिमरोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 09 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2016 को 22.00 बजे, कायस्थ पिपल्या, रोड सांवेर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले यही के रहने वाले माहन पिता चंदन चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।