Saturday, July 2, 2016

मोटर सायकल की डिक्की से 6 लाख बीस हजार रूपयें चुराने वाले दोनों आरोपी पुलिस थाना महूं द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस थाना महूं द्वारा हाट मैदान महूं से मोटर सायकल की डिक्की में रखें 6 लाख बीस हजार रूपयें चुराकर ले जाने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.03.16 को फरियादी सुरेशचन्द्र शर्मा पिता मदनलाल शर्मा (58) निवासी ग्राम भगोरा थाना किशनगंज तह. महू द्वारा थाना आकर रिपोर्ट लिखाई कि वह दोपहर लगभग 01.00 भारतीय स्टैट बैंक टाऊन हाल ड्रीमलेण्ड से प्लाट की रजिस्ट्री हेतु अपने खाते से 6 लाख 20 हजार रूपये निकालकर, एक काले रंग के बैग मे पेन कार्ड, पास बूक व उक्त रूपये रखकर अपनी मोटर सायकल की डिक्की मे रखकर जाते समय हाट मैदान महू से सब्जी खरीदने लगा तभी कोई व्यक्ति मेरी मोटर सायकल की डिक्की मे से पैसो वाला बैग चुराकर ले गया। फदियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना महूं द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
                प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल अपराधियोंकी पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री विवेक सिंह के मार्ग दर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महू श्री अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी महू श्री प्रमोद साहू व उनकी टीम को अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
                पुलिस टीम द्वारा फरियादी के पैसे निकालने वाले बैंक से हाट मैदान तक के रास्ते मै समस्त सीसीटीवी कैमरो के फुटेज को देखा गया, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटर सायकल पर बैंक से हाट मैदान महू तक फदियादी का पीछा करते देखे गये। उक्त फुटेज के फोटो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदेहियो की तलाश की गई तो, कल दिनांक 01.07.16 को शाम 08.20 बजे उक्त फोटो वाला एक संदिग्ध व्यक्ति ड्रीमलेण्ड चौराहे पर बैंक आँफ इण्डिया के एटीएम से पैसे निकालते हुए दिखने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल घेराबंदी कर उसे पकडा गया तथा पूछताछ पर उसके दूसरे साथी को भी तत्काल हिरासत मे लेकर थाना लाया गया। उक्त संदेहियो से घटना के संबंध मे पूछताछ की गई तो उन्होनेजुर्म स्वीकार किया तथा अपना नाम 1. अविनाश गांगे पिता मनोहर गांगे (30) निवासी 799 पचंम की फैल थाना तुकोगंज इंदौर तथा 2. अवतार सिह पिता पंचमसिह भोरिया (32) निवासी 346 बापू गांधी नगर थाना लसुडिया इन्दौर बताया। इन दोनों ने फरियादी की गाडी की डिक्की से 6 लाख बीस हजार रूपयें चोरी कर आधे-आधे आपस में बांट लिये थे। 
आरोपी अविनाश गांगे द्वारा उक्त रूपयें अपने बैंक खाते व पत्नि व बच्ची के बैंक खाते मे जमा करना बताया एवं कुछ रुपयें कुल्लु मनाली/शिर्डी घुमने मे खर्च करना बताया तथा आरोपी अवतार सिह द्वारा रूपयें अपने बैंक खाते एवं साले को उधार देना बताया व कुछ रुपयें कुल्लु मनाली, शिर्डी घुमने मे खर्च करना बताया गया। पुलिस द्वारा इनसे चोरी किये गये रूपयों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त आरोपीयो द्वारा इसी प्रकार बैंक से पैसे निकालने वालो से चोरी की वारदात करने की संभावना भी प्रतीत होती है, जिसके संबंध मे पूछताछ की जा रही है।  
उक्त आरोपीयो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी महूं  श्री प्रमोद साहू के नेतृत्व में उनि बी.के. गोयल, उनि. एस.आर. वर्माप्रआर. 2637 हुकम शर्मा, प्रआर.1466 केदार, आर. 1429 प्रकाश तथा आर. 3899 सुबोध की सराहनीय भूमिका रही।



  


No comments:

Post a Comment