Saturday, July 2, 2016

नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत, शहर के मकान मालिकों/दुकानदारो से नौकरों/किरायेदारों की सूचना थाने पर देनें का किया आवाहन


इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत, नगर सुरक्षा समिति जिला इन्दौर की इकाई द्वारा आज दिनांक 2.07.16 को शहर के मकान मालिकों/दुकानदारो से उनके यहां के नौकरों/किरायेदारों की सूचना पुलिस थाने पर देनें का  आवाहन करते हुए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा लोगों को बताया गया कि इन्दौर जिले में सुरक्षा की दृष्टि से आपके यहां आने वाले किरायेदार व नौकरों की सूचना संबंधित थाने पर देने की जिम्मेदारी स्वयं मकान मालिक/दुकानदार की होती है। अगर आप इनकी सूचना थाने पर नहीं देते है तो, पुलिस द्वारा संबंधित मकान मालिक/दुकानदार के विरूद्ध धारा 188 भादवि की कार्यवाही की जाती है, इस असुविधा से बचने के लिये आपको इनकीसूचना संबंधित थानों पर देना चाहिये। अगर आप नौकरों/किरायेदारों की सूचना समय-समय पर थाने पर देगें तो आप सुरक्षित रहेगें तथा इससे बाहर से आये अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में शहर में अपराध करने पर अंकुश लगेगा और अगर ये अपराध करते है तो इन्हे पकड़ने में आसानी रहेगी।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा के नेतृत्व में एसपी संयोजक श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा, संतोष सिंह यादव, सीएसपी संयोजक जुगल किशोर गुर्जर, प्रहलाद अग्रवाल, वासुदेव पाटीदार, मुकेश सुखयानी, पराग अग्रवाल, राजेश जैन, प्रकाश मानावत, बसंत सोनी सहित सभी थाना संयोजक एंव सदस्यों द्वारा शहर के 30 पुलिस थानों के प्रमुख चौराहों पर सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक पोस्टर बैनर आदि लगाकर तथा फार्म वितरण कर, लोगों को अपने नौकरों व किरायेदारों की सूचना पुलिस थाने पर देने के संबंध में जागरूक किया गया।


No comments:

Post a Comment