Friday, January 10, 2014

यातायात सप्ताह 2014 कार्यक्रम




01 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 40 गिरफ्तारी, 170 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जनवरी 2014 को 03 स्थायी, 40 गिरफ्तारी व 170 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2014 को 20.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले सीलनाथकेम्प झोपड़पट्‌टी परदेशीपुरा निवासी सुनिल पिता बाबूलाल खटीक (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2014 को 16.30 बजे, रंगवासा रोड़ राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते मिले शिवलोक कॉलोनी निवासी रमेश पिता अंबाराम ढोली (43) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1530 रूपयें कीमत की 34 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, ग्राम चंदेर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले प्रकाश पिता रामसिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2014 को 19.20 बजे, निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले पप्पू तिा रतननाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2014 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड दरगाह के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुम्हारखाड़ी इंदौर निवासी विशाल पिता अशोक पाल (25) तथा गोविंदनगर खारचा निवासी मोनू पिता विजय दुबे (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2014 को 12.50 बजे, न्यू प्रकाश नगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता मंडू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।