Monday, May 4, 2020

डीआईजी इंदौर ने किया, शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण।




प्रभावी चैकिंग सहित मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों के खाने, पानी आदि की समुचित व्यवस्था हेतु दिये निर्देश

इन्दौर दिनांक 04 मई  2020 -वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है।
                     उक्त लाॅक डाउन आदेश के पालन हेतु पुलिस द्वारा की जा रही ड्यूटी व व्यवस्थाओं का डीआईजी इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शहर के परदेशीपुरा, हीरा नगर, बाणगंगा, एरोड्रम सहित शहर के बाहरी क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए, उन्होनें वहां चेकिंग पॉइंट्स पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखा और उन्हें लागातार कड़ी निगरानी रखते हुए प्रभावी चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान पेट्रोल पंपो पर अनावश्यक लोगों के भीड़ नहीं लगाने सहित केवल पासधारी लोगों को ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए ही पेट्रोल/डीजल प्रदाय किये जाने की व्यवस्था के अनुपालन के निर्देश दिये। साथ ही वे वहां ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों के बीच पहुंच उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनसे से चर्चा की व उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए उन्हें पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान उन्होनें शहर के बाहरी क्षेत्रों में मजदूरों व गरीब तबके एवं जरूरतमंद लोगों को सड़कों पर पैदल जाते हुए देखने पर, उनके खाने व पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था हेतु भी क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

रावजी बाजार थाने पहुंचे आईजी, किया 400 एन-95 मास्क और 350 पीपीई किट्स का वितरण




आज दिनांक 04/05/ 2020 को आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा रावजी बाजार थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिसकर्मी एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए  श्री मोहित हांडू जी के सौजन्य से 400 एन-95 मास्क  और व्यवसायी श्री नवीन जैन एवं श्री राम किशोर जी के सौजन्य से 350 पीपीई किट्स और 200 लीटर सैनिटाइजर साथ इलेक्ट्रोल, ओडोमोस,बिस्किट्स आदि आवश्यक सामग्री का वितरण किया।
साथी आईजी ने कोरोना संकट के दौरान फील्ड में रहकर रिपोर्टिंग कर रहे मीडिया कर्मियों को भी उक्त सामग्री का वितरण कर मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया  है कि वह बहुत ही जिम्मेदारी के साथ अपना किरदार निभा रहे हैं। पॉजिटिव रिपोर्टिंग द्वारा लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं एवं पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं उनको लोगों तक पहुंचा कर जनता का विश्वास अर्जित करने में पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे हैं साथ ही सकारात्मक रूप से जो भी कमियां परिलक्षित हो रही हैं वह भी अधिकारियों के संज्ञान में लाकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं ।
इसके बाद आईजी ने थाना स्टाफ के साथ विस्तृत चर्चा की जिसमे उन्होंने स्टाफ से उनकी समस्याओं एवं सुझाव को सुनते हुए उन्हें  आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान आईजी ने पाया कि थाने में पदस्थ एएसआई श्री धन्ना लाल यादव की आयु 60 वर्ष से अधिक होने के बावजूद वह लगातार ड्यूटी कर रहे हैं और अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को मोटिवेट कर रहे हैं ।इसकी सराहना करते हुए आईजी ने श्री यादव को 1000 का नगद पुरस्कार दिया साथ ही अन्य स्टाफ से अनुरोध किया कि श्री यादव से प्रेरणा लें और इसी तरह जोश के साथ कार्य करें।




एफ.आर.वी. चालक की कविता से भावुक हुआ इंदौर पुलिस परिवार,आईजी ने दिया नगर पुरस्कार




 आज दिनांक 04/05/2020 को इंदौर पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम "गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे"  में थाना छोटी ग्वालटोली के एफआरबी चालक दीप अर्जरिया ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें उन्होंने अपने द्वारा लिखे गए गीत "भारत मां का बेटा हूं देश सेवा करने आया हूं, और इस संघर्ष की घड़ी में मां तुझे अकेला छोड़ कर आया हूं"  द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को न केवल भावुक किया अपितु और अधिक ऊर्जा के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।
 आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा ने दीप अर्जरिया द्वारा लिखी गई कविता की सराहना करते हुए कहा कि आप न केवल एक अच्छे बेटे हैं बल्कि 'सर्वश्रेष्ठ' बेटों में से एक हैं।
 साथ ही आईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीप अर्जरिया से उनके घर का एड्रेस लेकर कोई व्यक्ति उनकी मां को अपने बेटे द्वारा लिखी गई कविता सुना कर आए जिससे वह अपने बेटे द्वारा किये जा रहे कार्य पर गर्व का अनुभव कर सकें। आईजी ने उक्त कविता के लिए एफआरबी पायलट को अपनी ओर से 1000 का इनाम भी दिया।

पूरी कविता इस प्रकार है-

भारत माँ का बेटा हूँ देश सेवा करने आया हूँ, ओर इस संघर्ष की घड़ी में माँ तुझे अकेला छोड़ आया हूँ।

माँ तूने मुझे जन्म दिया भारत माँ की रक्षा के लिए बस वहीं काम करने में रोड पर आया हूँ ।.

हमने जो चाहा है वो कर के दिखायेगे इस देश के लिए अपनी जान भी लुटायगे  यकीं ना हो तो आजमा लेना   हम सब मिल कर पत्थर को भी पिघला के दिखायेगे।


सब भारत की जनता आप घर मे रहे बहार कोरोना का साया है में अपने परिवार को घर के अंदर छोड़ के आया हूं, आप सब को बचाने में  में अपनी माँ को रोता
छोड़ आया हूँ 

हम उस देश मे रहते है जहाँ एकता और भाई चारे की मिसाल कायम होती है  ऒर जहा खाकी वर्दी खड़े हो जाते है वही से हमारे फर्ज की पहचान होती है

माँ में तेरा अच्छा बेटा तो नही
पर क्या करूँ काई वीर खाकी में
अपनी माँ देश  को बचाने आये है
में उन्ही का साथ देने आया हूं।
ओर में माँ अब में घर  जिमेदारी छोड़ अपना फर्ज निभाने उन्ही  के साथ रोड़ पर  आया हूँ ।

जय हिंद🇮🇳🙏🏻🙏🏻


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 13 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 04 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 04 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 13 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2020 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिम्बोदी गेट के पास खण्डवा रोड इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, 57 देवी इन्द्र नगर ओल्ड पलासिया इन्दौर निवासी विकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03 मई 2020 को 0.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाॅच महुआ सिमरोल इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, जोशी गुराडिया सिमरोल निवासी बबलू पिता रामचन्द्र बारिया जाति भील और जोशी गुराडिया निवासी विजय पिता कालू बारिया जाति भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।