प्रभावी चैकिंग
सहित मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों के खाने, पानी आदि की समुचित व्यवस्था हेतु दिये
निर्देश
इन्दौर
दिनांक 04 मई 2020 -वर्तमान
में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस
द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए,
इस
लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है।
उक्त लाॅक डाउन आदेश के पालन हेतु पुलिस द्वारा की जा रही ड्यूटी व
व्यवस्थाओं का डीआईजी इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा लगातार जायजा लिया
जा रहा है। इसी कड़ी में आज शहर के परदेशीपुरा, हीरा नगर,
बाणगंगा,
एरोड्रम
सहित शहर के बाहरी क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए, उन्होनें वहां
चेकिंग पॉइंट्स पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखा और उन्हें लागातार
कड़ी निगरानी रखते हुए प्रभावी चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस
दौरान पेट्रोल पंपो पर अनावश्यक लोगों के भीड़ नहीं लगाने सहित केवल पासधारी लोगों
को ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए ही पेट्रोल/डीजल प्रदाय किये जाने की
व्यवस्था के अनुपालन के निर्देश दिये। साथ ही वे वहां ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों के
बीच पहुंच उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनसे से चर्चा की व उनके स्वास्थ्य संबंधी
जानकारी लेते हुए उन्हें पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना ध्यान रखते हुए
ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
भ्रमण
के दौरान उन्होनें शहर के बाहरी क्षेत्रों में मजदूरों व गरीब तबके एवं जरूरतमंद
लोगों को सड़कों पर पैदल जाते हुए देखने पर, उनके खाने व
पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था हेतु भी क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को
निर्देशित किया गया।