Saturday, August 6, 2011

स्पीच ऑन लीडरषीप पर व्याखान

इन्दौर -दिनांक ०६ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि कल दिनांक ०७ अगस्त २०११ को ११.०० बजे से ०१.०० बजे के मध्य स्थानीय जीएसटीआर्ईएस के सभागार में इंदौर पुलिस एवं एकेडमी फॉर चीफ एक्सीक्यूटीव इंडिया चैप्टर के तत्वाधान में प्रसिद्व लेखक, वक्ता, सलाहकार एवं प्रषिक्षक श्री मार्क फ्रिट्ज (लंदन) का व्याखान आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में इंदौर शहर के वरिष्ठ, बुद्विजीवी, गणमान्य नागरिको के साथ ही साथ शासन के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागो के वरिष्ठ अधिकारीगण भी भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम संस्थान के गोल्डन जुबली हॉल में रखा गया है।

अनुविभागों के कार्यो के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको का कार्य विभाजन

इन्दौर -दिनांक ०६ अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि निम्न अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अनुविभागो के कार्यो के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिये जिला इन्दौर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको को उनके नाम के सम्मुख दर्षाये अनुसार अनुविभागो/शाखाओं का कार्य सौपते हुए निम्नानुसार कार्य विभाजन किया गया है-
क्रमांक    नाम अधिकारी    कार्य
१    श्रीमति कृष्णावेनी देसावतु, भा.पु.से.    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पूर्व झोन-१
२    श्री पद्म विलोचन शुक्ला    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, इंदौर को संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र का कार्य
३    श्री राजेष कुमार सिंह    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पष्चिम) झोन-१ के वर्तमान प्रभार के साथ रक्षित केन्द्र का अतिरिक्त प्रभार
४    श्री राकेष कुमार सिंह, रा.पु.से.    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पष्चिम) झोन-२ के वर्तमान प्रभार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओ का अतिरिक्त प्रभार।

०३ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०६ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०५ अगस्त २०११ को ०५ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ अगस्त २०११- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०५ अगस्त २०११ को १६.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम लिम्बोदी गारी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जानकीलाल, धूलसिंह, दुग्गल तथा बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ अगस्त २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०५ अगस्त २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आम रोड़ चिकली से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम चिकली निवासी मुकेष पिता भागीरथ पंवार (३०) तथा संतोष पिता बाबू (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०५ अगस्त २०११ को १२.४० बजे आस्था पैलेस इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शेलेन्द्र पिता मगनलाल (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।