इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2020-पुलिस उप
महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि
वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 05 फरवरी 2020 के सुबह
तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 106 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
24 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध
बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 09 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को, 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुन्दर नगर मे दीवाल
की आड मे विजयनगर इन्दौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए
मिलें, संतोष रोकडिया पिता सीताराम रोकडिया, संजय पिता मांगीलाल अजाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 340 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 408 पंचम की चाल फेल साईं मंदिर के सामने इन्दौर से अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 408 पंचम की
फेल सांई मंदिर के सामने इन्दौर निवासी कार्तिक गोमे पिता राजू गोमे कोे पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1560 रूपये
कीमत की 26 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना
खजराना द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 14.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा़ मद्रासा के सामने
खाली मैदान खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 173 राजीव नगर बडला खजराना निवासी अमजद उर्फ बकरा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी चोराहा
मुसाखेडी इन्दौर और सुलभ कांपलेक्श शिव नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते
मिलें, भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी
अजय और शिवनगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी कलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 2300 रुपये कीमत के 25 क्वाटर और 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 20ः30 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर शंकर बाग तीन इक्का गली इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, चद्रभागा जूनी इंदौर निवासी गोलू को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें
कीमत की 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 20ः30 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर सेठीनगर नाले के पास इन्दौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 23 लालबाग सेठीनगर इंदौर निवासी लकी पिता मुरारी चैहान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना
हातोद द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पालिया
रेल्वे स्टेशन के पास आम रोड और ग्राम कांकरिया बोर्डिया थाना हातोद इन्दौर संे
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम बघाना
निवासी दिलीप चैहान और ग्राम कांकरिया बोर्डिया निवासी अजय चैहान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2800 रुपये
कीमत की 40 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के पास
कुडा़ना इन्दौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कुडा़ना निवासी भागवंता बाई को पकडा़ गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1600 रुपये कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैमल्याचाऊ रोड ग्राम
आक्या इन्दौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम आक्या इंदौर निवासी ईश्वर पिता गंदालाल बछनिया को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घोडाबड आरोपी के घर के
सामनें इन्दौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, घोडाबड इंदौर निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व
आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुये मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साजन नगर तिराहा
संयोगितागंज इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुये, 19 साजन नगर जवाहर
दाल मिल के पीछे इन्दौर निवासी शुभम मोरे
कोे पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व
आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 कोें 15.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मांैनी बाबा आश्रम
बाली गली सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, 77 फिनिक्स टाउनशीप
सुनील पिता राजाराम चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार
जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 कोें 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने
परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 13 अयोध्या नगरी जनता क्वार्टर इन्दौर हाल पता के.-90 अयोध्या नगरी संजय गांधी नगर अनूप टाकीज के पीछे इंदौर
निवासी तुषार पिता नीलेश चापोरकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 कोें 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्लाॅथ मार्केट
हाॅस्पिटल के पास लाबरिया भेरु इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते
मिलें, समाजवाद नगर इन्दौर निवासी गोपाल
पिता गोविंद तवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
लिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर नवलखा चैराहा बाबा आटो गेरेज के पास इन्दौर और मोदी का भट्टा
दरगाह के पास साजननगर इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 350 इन्द्रा चैक आजादनगर इन्दौर निवासी शकील पिता हबीब नूर
और जितेंद्र पिता नर सिंह मुजाल्दे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।