Wednesday, February 5, 2020

· थाना चंदन नगर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने ले जाते हुए बदमाश को पकड़ा



·        आरोपी लक्की नरवरे के कब्जे से कुल 825 नशीली टेबलेट्स बरामद

·        आरोपी को पूर्व में भी प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचते थाना चंदन नगर द्वारा पकड़ा गया है

इंदौर- दिनांक 05 फरवरी 2020-  शहर में अपराध नियंत्रण हेतु नशाखोरी व नशीली दवाइयां बेचने वालों के विरुद्ध, इंदौर पुलिस द्वारा निरंतर रूप से सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं।
        इसी क्रम आज दिनांक 05/02/ 2020 को थाना चंदन नगर पर  मुखबिर से सूचना  मिली थी कि थाना चंदन नगर क्षेत्र में नावदापन्थ ब्रिज के पास धार रोड़ पर अल्प्राज़ोलम टेबलेट्स बेचने के लिए खड़ा है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चंदन नगर द्वारा टीम गठित कर उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त भारती,उनि लोकेन्द्र सिंह खडेल, प्रआर राकेश सिंह, आर नरेंद्र तोमर, आर विक्रम, आर विजय कटारे, आर कमलेश चावड़ा, आर जितेंद्र परमार को रवाना किया गया जिनके द्वारा घेराव कर आरोपी लक्की नरवरे पिता राजकुमार नरवरे उम्र 20 साल निवासी रानी पैलेस चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथा थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया जा रहा है। 
        उल्लेखनीय है कि आरोपी लक्की नरवरे पिता राजकुमार नरवरे निवासी रानी पैलेस गीता नगर के ऊपर थाना चंदन नगर में अड़ीबाजी कर पैसे वसूलना, अवैध शराब एवं एनडीपीएस के 4 अपराध पंजीबद्ध है।



No comments:

Post a Comment