Thursday, April 10, 2014

राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एन.सी.आर.बी.) नई दिल्ली द्वारा इन्दौर जिले के उत्कृष्ठ कार्य की प्रशंसा की गई

इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री राकेश गुप्ता, ने बताया कि उनके व पुलिस अधीक्षक-मुखयालय इन्दौर श्री अनिल शर्मा के निर्देशन में, कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा, इन्दौर शहर की क्राईम इन इण्डिया-2013 की जानकारी तैयार कर, निर्धारित समय-सीमा के पूर्व ही राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी), गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को पहुॅंचा दी गई। जिसके फलस्वरूप एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली द्वारा इन्दौर जिले का कार्य उत्कृष्ठ पाया जाने से कार्य की सराहना की गई है एवं इस कार्य को संपादित करने वाले कार्यालय के कर्मचारियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए, इन्हे उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है।
उक्त कार्य को संपादित करने में कार्यालय के उनि (अ) धनसिंह उमरेठिया, प्रआर. संजय सिसोदिया, आर. शिवप्रसाद पाटीदार एवं आर.लक्ष्मण खण्डागले की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

अवैध हथियार बेचने वाला गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर, श्री अनिल शर्मा ने बताया कि, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन माहेश्वरी उप पुलिस महानिरीक्षक-शहर श्री राकेश गुप्ता एवं उनके द्वारा, लोकसभा चुनाव के दौरान इंदौर शहर में गंभीर अपराधो पर नियंत्रण रखने के लिए द्गाहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत एवं अवैध हथियार रखने वालो की धरपकड एवं अवैध हथियारो के सम्बंध में गिरफ्तार हो चुके पूर्व अपराधीयों से पूछताछ एवं इन पर निगरानी हेतु तथा अवैध शस्त्र से सम्बन्धित घटनाओं को रोकने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर, श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया था।
          श्री दिलीप सोनी द्वारा इस कार्य हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान की टीम को लगाया गया था। उपरोक्त निर्देद्गाों के अनुसार टीम प्रभारी सउनि. ओमप्रकाद्गा तिवारी अवैध शस्त्र एवं विस्फोटक सामग्री में पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रहे थे कि इसी दौरान इन्हीं आरोपियों में से एक मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि भागीरथपुरा का रहने वाला सूरज उर्फ भाऊ उर्फगु्‌डिया अवैध रूप से रिवाल्वर, पिस्टल एवं कारतूस कम कीमत में खरीदकर अधिक कीमत में लाभ कमाने के उद्‌देद्गय से शहर के बदमाद्गाों को बेच रहा है एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र शहर के बदमाद्गाों को बेच चुका है।
       इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान एवं छोटी ग्वालटोली के थाना प्रभारी श्री आर.एन.शर्मा द्वारा थाना ग्वालटोली के स्टाफ एवं क्राईम ब्रांॅच के स्टाफ को समझाइद्गा देकर भाऊ को पकडने एवं इससे जुडे अन्य आरोपियों को पकडने की योजना बनाकर टीम को रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा बडी सूझबूझ, लगन ,मेहनत, एवं हिकमतअमली से त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखय आरोपी सूरज उर्फ भाऊ उर्फ गुडिया को धरदबोचा एवं इसके कब्जे से एक 32 बोर कंट्रीमेड पिस्टल चालू हालात में मिली।
         आरोपी सूरज उर्फ भाऊ उर्फ गुडिया के बताए अनुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए इसके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संदीप पिता घनद्गयाम वर्मा उम्र 18 साल नि. 74/1 नन्दानगर के कब्जे से एक .315 बोर का कंट्रीमेड कट्‌टा, गोलू पिता रामचरण चंदेल उम्र 19 साल नि. ग्राम रिजलाय हातौद के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल, सज्जन सिंह उर्फ पिन्टू पिता बाबू सिंह ठाकुर उम्र 32 साल नि. मकाननं. 408, भागीरथपुरा वाले से छह .32 बोर के जिंदा कारतूस जब्त किए गए है। 
        आरोपी गणों से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई है कि सादाकट्‌टा 3500/- रूपए में, घोडे वाला कट्‌टा 4000/- रूपए में एवं पिस्टल 8000/- रूपए में खरीदकर, कट्‌टा 5 से 10 हजार के बीच, पिस्टल 10 से 15 हजार रूपए में बेच दिया करते थे तथा एक बुलट 260 रूपए में देते थे। सभी पिस्टल, कट्‌टे लेनदेन का कारोबार मोबाईल से होता है। आरोपियों द्वारा अवैध हथियार बनाने वालो के बारे में भी जानकारीयांॅ दी गई है कि इनके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाद्गा सरगर्मी से की जा रही है।    
       उक्त गिरोह की गिरफ्‌तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान सउनि. ओमप्रकाद्गा तिवारी, सउनि ब्रिजेन्द्र जाट, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, प्रआर. रविन्द्र सिंह कुद्गावाह, आर. योगेन्द्र सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह, बलवन्त इंगले, सुनील सिंह बिसेन तथा थाना छोटी ग्वालटोली के थाना प्रभारी आर.एन.शर्मा एवं सउनि विनोद परिहार, सउनि प्रेम सिंह टैगोर तथां आर. जीतू सरदार की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रहीं।

पुताई की आड में नकबजनी करने वाला शातिर बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 10 अप्रेल 2014-पुलिस अधीक्षक-मुखयालय इन्दौरश्री अनिल शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम बा्रंच इन्दौर श्री दिलीप सोनी ने बताया कि, अपराध शाखा की टीम ने थाना खजराना क्षेत्र में दिनांक 02.04.2014 को हुई चोरी की वारदात के आरोपी को चोरी गये मश्रुका एवं नगद राद्गिा के गिरफतार किया जाकर चोरी की वारदात का खुलासा किया गया है। 
  श्री दिलीप सोनी ने बताया कि, खजराना क्षेत्र की चोरी की वारदातो का विद्गलेषण करने पर पाया गया कि, अधिकाद्गांतः चोरिया खिडकियों से हाथ डाल कर मोबाईल एवं नगदी राद्गिा चोरी करना पाई गई थी। इस हेतु अपराध शाखा की टीमों को निर्देद्गिात किया जाकर इस दिद्गाा में कडी कार्यवाही किये जाने हेतु पाबन्द किया गया था। 
         अपराध शाखा के सउनि नाथूराम दुबे की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की खजराना के बडला क्षेत्र में रहने वाला एक पेन्टर रात्रि को क्षेत्र में घुमते पाया गया है जिसकी गतिविधियां भी संदिग्ध है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना खजराना एवं अपराध शाखा की टीम द्वारा जानकारी हासिल की जाकर आरोपी को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर दिनांक 02.04.2014 की दरम्यानी रात को खजराना क्षेत्र के एक घर से खिडकी से हाथ डालकर 3मोबाईल एवं 5100 रूपयें नगद चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गये 3 मोबाईल्स, 5100 रूपयें नगद एवं अन्य 3 मोबाईल फोन बरामद किये गये है आरोपी अब्दुल लतीफ पिता मुस्तफा उम्र 24 साल निवासी अमोना तिवारी ग्राम, थाना पथरा बाजार, तहसील डुमरियागंज, जिला सिद्वार्थनगर, उ.प्र. हाल खजराना बडला, राजीव नगर को हिरासत में लिया गया है। आरोपी विगत 5-6 माह से इन्दौर में रहकर पुताई के काम की आड में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था तथा आरोपी पूर्व में उ.प्र., गुजरात, महाराष्ट्र, मुम्बई आदि प्रान्तों में भी रहा है जहां की गतिविधियों के संबंध में भी तस्दीक की जा रही है। 
 इस शातिर नकबजन की गिरफ्‌तारी व संपूर्ण कार्यवाही में अपराध शाखा के निरीक्षक पी.एस. कनोजे, सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चन्दर सिंह,  आर. रणवीर सिंह,  जितेन्द्र सेन, सुनील सिंह बिसेन की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

02 जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2014 को महावर नगर अन्नपूर्णा निवासी सोनू पिता नरेन्द्र वर्मा (26) के विरूद्ध धारा 14म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सोनू वर्मा एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी सोनू वर्मा निवासी 88 महावर नगर इन्दौर को 09 अप्रेल 2014 को 18.10 बजे उसके निवास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2014 को मराठी मोहल्ला आईपीएस स्कूल के पीछे रहने वाले राकेश पिता रामबहादुर प्रधान (35) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी राकेश एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीशमहोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी राकेश प्रधान निवासी 185 मराठी मोहल्ला इन्दौर को 09 अप्रेल 2014 को 01.05 बजे उसके निवास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

26 आदतन, 22 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन तथा 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

46 स्थायी, 65 गिरफ्तारी, 222 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अप्रेल 2014 को 46 स्थायी, 65 गिरफ्तारी, 222 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 10 अप्रेल 2014- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2014 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम मिर्जापुर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं के रहने वाले देवीलाल पिता मनोहर, सुंदरलाल पिता गेंदालाल तथा बहादुर पिता कन्हैयालाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 855 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2014- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले भील कालोनी मूसाखेड़ी में रहने वाले संतोष पिता मेहताब (19) एवं शंकरलाल पिता ताराचंद सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3250 रूपयें कीमत की 65 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वाराकल दिनांक 09 अप्रेल 2014 को संजय नगर राऊ एवं राजीव गांधी नगर केट रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले संजय नगर निवासी-दिनेश पिता राजाराम पटेल (43) तथा राजीव गांधी नगर निवासी-अमित पिता मांगीलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3250 रूपयें कीमत की 65 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2014 को 16.45 बजे, ग्राम बान्याखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले मुकेश पिता आत्माराम (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2014 को 15.45 बजे, पेंशनपुरा महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले हेमंत पिता बनवारीलाल वर्मा (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2014- पुलिस थानामहूं द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2014 को  07.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धान मंडी चौराहा महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, हम्माल मोहल्ला महूं निवासी मो. इलियास पिता मो. सादिक (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।