Saturday, May 21, 2011

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज, इंदौर श्री संजय राणा व्दारा शहर के यातायात योजना के सम्बन्ध में जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक,व यातायात के अधिकारियों की बैठक ली गयी ।

इन्दौर - दिनांक २१ मई २०११- आज दिनांक २१-५-२०११ को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज, इंदौर श्री संजय राणा व्दारा शहर के यातायात योजना के सम्बन्ध में जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक,व यातायात के अधिकारियों की बैठक ली गयी । बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव , पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा भी उपस्थित रहें। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक महोदय व्दारा पूर्व में यातायात सम्बन्धी हुई बैठक की समीक्षा की गयी,और किये गये कार्यो की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गयी ।  पुलिस महानिरीक्षक महोदय के यातायात विभाग के व्दारा बनाये गये यातायात योजना की बिन्दुवार समीक्षा की । 
                 यातायात विभाग के व्दारा अपनी योजना में शहर के प्रमुख मार्गो के अनुसार उन मार्गो में यातायात की वर्तमान स्थिति, समस्याऍ एवं समाधान को बिन्दुवार तैयार किया गया है। उपरोक्त के अलावा शहर के यातायात में अवरोधक तत्व जैसे पार्किग,अतिक्रमण,बेसमेन्ट पार्किग आदि की बिन्दुवार समीक्षा तथा उनके उपाय सुझाये गये है । यातायात की योजना में विभिन्न विभागों के आपसी सामांजस्य से किये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी है,तथा प्रमुख अवरोधक बिन्दुओं को रेखांकित किया गया है । पुलिस महानिरीक्षक महोदय सभी  तथ्यों के सम्बन्ध में समुचित रूप से समीक्षा करने के पश्चात् दिशा निर्देश दिये गये कि सभी यातायात के अवरोधक तत्वों के उपर गहराई से समीक्षा कर विभागवार डोजियर तैयार किया जावे,ताकि सम्बधित विभागों से सम्बधित बिन्दुओं पर समुचित कार्यवाही बाबत् बैठक तथा पत्राचार किया जा सके,एवं एैसे यातायात के अवरोधक तत्व के निराकरण की कार्यवाही की जाये । 
               पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों से बैठक के दौरान उठाये गये समस्याओं के संबंध में सुझाव एवं उनका समाधान भी प्राप्त किये । त्वरित समाधान के रूप में कुछ बिन्दुओं के निराकरण के लिये कार्यवाही की पहल अपने स्तर  से की, जिनमें जुलूस/जलसों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश,देवास नाके से मॉगल्या तक रोड़ डिवाईडर का निर्माण,परिवहन विभाग से सम्बधित मसला,समनशुल्क सम्बन्धी प्रस्ताव आदि पर स्वयं के स्तर से शीध्र कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये । 
              इसके अलावा उन्होनें यातायात विभाग के एक माह के अन्दर सी.एस.पी. अनुभागवार एक-एक क्रेन लगाये जाने तथा आम जन की सुविधा के हेतु एम.टी.एच.थाने अतिरिक्त शहर के तीन और स्थानों पर समनशुल्क संकलन केन्द्र स्थापित करने हेतु आदेश दिये। विभाग वाईज वांछित जानकारी तैयार होने के पश्चात् पुन: समीक्षा की जाकर यातायात के सभी बिन्दुओं से सम्बधित विभागों के अनुसार निराकरण की कार्यवाही की जावेगी । 

०९ आदतन, २५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थायी, ४५ गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २१ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० मई २०११ को ०१ स्थायी, ४५ गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ मई २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० मई २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिमरोल रोड़ महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले लुनियापुरा महूॅ निवासी राजेष पिता बालकिषन (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७३० रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ मई २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० मई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डबगर मोहल्ला बाणगंगा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले आनंद पिता दयाराम चौहान (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २१ मई २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक २० मई २०११ को १५.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पीर गली इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामगंज जिंसी इंदौर निवासी सोनू उर्फ सुनिल पिता सूरज जाट (२५) तथा मोती तबेला इंदौर निवासी विक्की उर्फ विक्रम पिता राजेन्द्र सिंह (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।  
            पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।