Sunday, June 26, 2016

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इंदौर दिनांक 26 जून 2016 :- 
क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 227 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 10%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 10%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                 10%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी    15%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 15%
अन्य 25%
           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -
वाट्‌सअप से 25% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 25%
''प्रमुख सफलताऐं''

प्रशासन की आखों में धोखा दे रहा ''रिमझिम'' नही बचपाया क्राईम वॉच की ऑखों सेः- क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकडायें लगभग दो दर्जन आदमियों सहित जप्त किये गये डेढ लाख रूपये से ज्यादा कैश व प्लास्टिक की टोकने। 
इंजीनियरों के भटके कदम-टिफिन सेंटर के साथ शुरू किया पेशा शौकीन हुक्का होम डिलीवरी काः- क्राइम वॉच पर व्हाटसअप के माध्यम से मिली सूचना होम डिलीवरी हुक्के की जानकारी जिसे तस्दीक करने हेतु पुलिस ने स्ंवय ग्राहक बन मंगवाया होम डिलीवरी हुक्का और पकडा तीन इंजीनियंिरंग छात्रों को जो बडे पैमाने पर होम डिलीवरी के माध्यम से सप्लाई कर रहे थे विभिन्न फ्‌लेवर्स के हुक्के।
सटटा और ऑनलाईन गैमिंग के नाम से धोखा देने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह पर पडी क्राईम वॉच की नजरः- क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचना के आधार पर अंतर्राज्जीय गिरोह पकडाया जो कि ऑनलाईन गेैमिंग तथा गैम्बिलिंग मासूम नागरिकों को जीत का सपना दिखाकर धोखा दे रहा था जिसे पकडने में इंदौर पुलिस को मिली सफलता।
दूरदर्द्गान के द्वारा तैयार की गई क्राईम वॉच डॉक्यूमेंट्री प्रसारितः- दूरदर्शन चेैनल द्वारा क्राईम वॉच पर डॉक्यूमेंट्री बनाई गई जिसकाप्रसारण चैनल पर होने के बाद क्राईम वॉच पर आ रहे मध्यप्रदेश  के विभिन्न जिलों रायसेन, पन्ना, रतलाम, सिवनी, श्योपुर, रीवा, झाबुआ आदि से सूचनाकर्ताओं के कॉल सिर्फ मध्यप्रदेद्गा ही नही भारत के कई राज्यों जिसमे उत्तर प्रदेद्गा, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों से आ रहे है क्राईम वॉच पर लगातार सूचनायें।
व्हाट्‌स अप डीपी से महिला का फोटों क्रॉप कर किया वायरलः- मनचले ने अज्ञात मोबाइल नम्बर को अपने मोबाइल मे सेंव कर अपने व्हाट्‌स एप से जोड लिया प्रोफाईल पिक्चर में महिला का फोटों देख उसे क्रॉप कर कई गु्रपों मे प्रसारित कर दिया सूचना पर तत्काल बडवानी निवासी मनचले पर कार्यवाही की गई।   
नगर निगम इंदौर केम्पस के पास फायरिंग :- नगर निगम केम्पस के पास फायरिंग की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को पकडकर उसके कब्जे से पिस्टल व कारतूस जप्त पर थाना एमजीरोड पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इंदौर-झाबुआ रूट पर चलने वाली बस के कंडक्टर ने की बद्‌तमीजी सूचना आई क्राईम वॉच परः- चलती बस में सवार इंदौर निवासी यात्री के साथ बस कंडक्टर बद्‌तमीजी कर रहा था उसकी सूचना उसने क्राईम वॉच पर दी जिस पर तत्काल कंडक्टर केविरूद्ध कार्यवाही की गई।
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें:-अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 35 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की 
समस्या का समाधान किया गया।
1. बाणगंगा निवासी महिला को अश्लील मैसेज करने वाले आरोपी को पकडकर कार्यवाही हेतु  थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया।
2. द्वारिकापुरी निवासी युवती को कॉल कर एवं मैसेज कर परेद्गाान करने वालें आरोपी को पकडकर थाना द्वारिकापुरी में कार्यवाही की गई।
आवारातत्व :- 1.  मेघदूत नगर शीतलामाता मंदिर पर आवारा लडके बैठे रहते है सूचना पर तत्काल आवारोतत्वों के विरूद्ध थाना विजयनगर पर कार्यवाही की गई।
2. कमला नेहरू कालोनी स्थित बगीचे में आवारातत्व आकर नशा करते है। सूचना पर थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही की गई।
3. सुंदरनगर शिवमंदिर के पास व्यक्ति शराब पीकर मचा रहा था हंगामा सूचना पर थाना हीरानगर पर कार्यवाही की गई।
4. इंद्रपुरी कालोनी स्थित गर्ल्स हॉस्टल के पास लडके खडे होकर करते है हॉस्टल की लडकियों पर कमेंट्‌स आवारा लडकों के विरूद्ध थाना भंवरकुऑ पर कार्यवाही कीगई।
5. फूटी कोठी मैदान में आवारा लोग करते है नशा सूचना पर थाना चंदननगर पर कार्यवाही की गई।
एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोद्गिाद्गा की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें।
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से  07 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर 26 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन  व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 12 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2016 को 03 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2016- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 25 जून 2016 को 01.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नगर निगम रोड, जीतू चायवाले की दुकान के पास आम रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, विकास पिता प्रकाश ठगेले तथा तपन पिता प्रकाश ठकेले दोनो निवासी तिलक पथ सीएमआर पाईन्ट मल्टी इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।   
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 25 जून 2016 को 15.30 बजे, देशी कलाली के सामने कनाड़िया रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आई-10 आईडीए मल्टी भूरी टेकरी इंदौर निवासी अनवर उर्फ अन्नु पिता आसिफ खां को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक लोहे का बंका जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 26 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती वारन्टी, 14 गिरफ्तारी तथा 130 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2016 को 07 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 130 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।


अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2016-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2016 को 20.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालबाग लाईन रेल्वे पटरी के पास से मोटर सायकल एमपी/45/बीए-4100 से अवैध शराब ले जाते हुये मिले मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी इंदौर अंकित पिता मुन्नालाल धानुक तथा 584 सुखलिया इंदौर निवासी रणजीतसिंह चौहान पिता चन्दूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 पेटी अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2016-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2016को  01.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैठक ढाबा राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, योगेश पिता खेमचंद राठी, लोकश पिता खेमचंद राठी तथा श्रीकांत पिता दिनेश वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।