Sunday, June 23, 2013

04 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जून 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 27 गिरफ्तारी व 119 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जून 2013 को 07 स्थायी, 27 गिरफ्तारी व 119 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जून 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वाराकल दिनांक 22 जून 2013 को 15.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किरण ज्यूस सेंटर मालवा मील के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 53 रूस्तम का बगीचा निवासी महेन्द्र उर्फ कालू पिता फूलचन्द्र वर्मा (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5090 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 जून 2013 को एलपीजी पंप के पास बाणगंगा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें वीरेन्द्र तथा बनवारीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
             पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 22 जून 2013 को 18.15 बजे नगर निगम चौराहा शांतीपथ रोड माताजी के ओंटले पर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें राहुल, शरदचन्द्र तथा प्रेम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।   
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जून 2013- पुलिस थाना लसूडियाद्वारा कल दिनांक 22 जून 2013 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंग नगर कांकड तलावली चांदा से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली इन्दिाबाई पित नन्हेलाल (52) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 36 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 जून 2013 को 15.30 बजे गौरी नगर चर्च के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 324/3 भागीरथपुरा निवासी ललित पिता रामनारायण (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1090 रूपये कीमत की 19क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 22 जून 2013 को 19.30 बजे अनाज मण्डी बेयर हाउस इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले आईस वाली गली केशरबाई का बगीचा निवासी नीवन पिता हरलाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जून 2013- पुलिस थानाजूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 22 जून 2013 को 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाकाल चौराहा खाती वाला टैंक से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 102 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी कल्लू उर्फ प्रकाश पिता देवी प्रसाद (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 22 जून 2013 को 13.30 बजे बस स्टेण्ड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बईडीपुरा नालछा जिला धार निवासी राउरिया पिता बालाजी (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 जून 2013 को 11.15 बजे बिजली ट्रांस फार्मर के पास गौकुलगंज चौराहा महूं से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चिमनी के पास पारसीपुरा महूं निवासी जितेन्द्र पिता फूलचन्द्र (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
              पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

नकबजन पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक 23 जून 2013- श्री दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जिला इन्दौर ने बताया कि, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज, शहर श्री राकेश गुप्ता द्वारा विगत दिनो थाना प्रभारियों की बैठक ली जाकर लंबित अपराधों का निराकरण करने एवं जिला अपराध शाखा को भी इन प्रकरणों के आरोपियों की गिरफतारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। 
प्रदत्त निर्देशों के परिपालन में जिला अपराध शाखा के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दुबे का बगीचा निवासी एक लडका चोरी की वारदातों में लिप्त है। मुखबिर सूचना की तस्दीक करने पर संदिग्ध अंकित उर्फ टकला पिता प्रीतम सिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी 88 दुबे का बगीचा थाना तुकोगंज को घेराबंदी कर हिरासत में लेने पर पूछताछ करने पर उसके द्वारा माह जनवरी 2013 में थाना तुकोगंज क्षेत्र की पार्क रोड स्थित विक्टोरिया अर्बन बिल्डिंग से चोरी करना कबूल किया गयां 
आरोपी अंकित उर्फ टकला पिता प्रीतम सिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी 88 दुबे का बगीचा थाना तुकोगंज से चोरी में गया मश्रुका बरामद किया गया जो थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक42/13 में विवेचनारत था। आरोपी अंकित का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है पूर्व में आरोपी चोरी, मारपीट, अवैध हथियार के अपराधों में लिप्त रहा है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तुकोंगंज के सुपुर्द किया गया है। 
प्रकरण की पतारसी में अपराध शाखा के सउनि(अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी, प्र.आर. रविन्द्र कुशवाह, आर. महेन्द्र, दीपक एवं सुभाष की उल्लेखनीय भूमिका रही है।