Sunday, May 30, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 303 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 30 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 303 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 271 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 271 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 .151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भारत चैक के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशोक चैरसिया, भोलाराम,नरेन्द्र ,देवेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 800 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 को 9.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधाकृष्णा मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, राजू, बाबु, रामअवतार, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 420 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना महूु द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 को 19.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किरवासी मोह किरवासी मोहल्ला के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें जावेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 120 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापु गांधी नरग कंे पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लखन भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2400 रुप्यें कीमत की 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कों 23.5 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, श्रवण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1520 कीमत की 420 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कों, 22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्रगुप्त मोर्य चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लवकुश कालोनी के पास निवासी चंेतन कुरोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कों 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 117 महादेव नगर निवासी सविता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1890 रुंपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 0.15 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजमहल कालोनी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, त्रिवेणी कालोनी निवासी सुरज और विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5200 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंें 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीएनटी मार्केट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विष्णु पिता डाल प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4065 रुप्ये कीमत कीं 6 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रमं द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पल्हर नगर के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 179/03 शीतल नगर के पास निवासी राज कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंें 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, कुन्दन नगर के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, इन्द्रा नगर द्वारकापुरी के पास निवासी विजय केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4800 रुपये ंकीमत की 750 एमएल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 15.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शंेखर, रोहित, संजू, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 65500 रूपयें कीमत की 675 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नागपुरा पुलिया और मुरादाबाद के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भोलाराम , श्यामु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खुडैल के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुकेश, सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18870 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर 720 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अयांेध्या स्ती के पास के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गा्रम खेटवाडी निवासी पप्पू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौमतपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 20.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम मेढकवास के पास के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गा्रम मेढकवास निवासी पप्पू उर्फ गोरधन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2750 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 78 स्कीम न. ंके पास राऊ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, धीरेन्द्र चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किंशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 को 13.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिगडम्बर चैराहे पास इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, लाकेश ,शानू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



 

इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा ऑन लाईन फ्राड शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के 12 लाख 97 हजार 870/-रूपये कराये वापस।


▪️ हैकर्स ने आवेदक की इंटरनेट बेंकिंग SBI yono app हैक करके दिया था ठगी को अंजाम ।


▪️ हेल्प लाइन नं  7049124445 पर प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर दिलाये ठगे गए रुपए ।


इंदौर -दिनांक 29 मई 2021 -देश मे कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया (शहर) इंदौर द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो  के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होती हैं। 


       इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी सायबर फ्राड के रोकथान मे सहायता हेतु सायबर हेल्पलाइन चलायी जा रही है जिसमे प्रतिदिन  फोन के माध्यम से आवेदको द्वारा अपनी फ्रॉड संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती है। आवेदक अर्जुन नकाडे पिता अजित निवासी रामबाग, इंदौर है के द्वारा सायबर हेल्पलाइन पर फोन कर कहा की दिनांक 27.05.2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के पिता श्री अजित नकाडे के एस.बी.आई. एकाउंट की  योनो एप के माध्यम से ज्ञात हुआ की एफ.डी की राशि उनके सेविंग अकाउन्ट मे जमा होकर 12,97,870/- रूपये खाते से कट गये व बेलेन्स शून्य दिखा रहा है।

शिकायतकर्ता द्वारा हेल्पलाइन पर दर्ज शिकयत मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया, फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक के पिता श्री अजित नकाडे से 12,97,870/- रुपये का गलत आहरण के संबंध मे सपूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु एसबीआई बैंक से संपर्क कर उक्त फ्राड ट्रांजेक्षन की जानकारी ली व गलत आहरण रुकवाकर पुनः आवेदक के खाते मे 12,97,870/- रूपये वापस करवा दिये। आवेदक अर्जुन नकाडे पिता अजित द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा की गयी इस कार्यवाही की सराहना की व धन्यवाद दिया ।


     क्राईम ब्रांच इंदौर सभी आमजन से आग्रह है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाता व ओटीपी कि जानकारी शेयर न करे एवं इस प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत साईबर क्राईम हेल्पलाईन नम्बर 7049124445 पर काल करे।