Sunday, May 30, 2021

इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा ऑन लाईन फ्राड शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के 12 लाख 97 हजार 870/-रूपये कराये वापस।


▪️ हैकर्स ने आवेदक की इंटरनेट बेंकिंग SBI yono app हैक करके दिया था ठगी को अंजाम ।


▪️ हेल्प लाइन नं  7049124445 पर प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर दिलाये ठगे गए रुपए ।


इंदौर -दिनांक 29 मई 2021 -देश मे कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया (शहर) इंदौर द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो  के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होती हैं। 


       इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी सायबर फ्राड के रोकथान मे सहायता हेतु सायबर हेल्पलाइन चलायी जा रही है जिसमे प्रतिदिन  फोन के माध्यम से आवेदको द्वारा अपनी फ्रॉड संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती है। आवेदक अर्जुन नकाडे पिता अजित निवासी रामबाग, इंदौर है के द्वारा सायबर हेल्पलाइन पर फोन कर कहा की दिनांक 27.05.2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के पिता श्री अजित नकाडे के एस.बी.आई. एकाउंट की  योनो एप के माध्यम से ज्ञात हुआ की एफ.डी की राशि उनके सेविंग अकाउन्ट मे जमा होकर 12,97,870/- रूपये खाते से कट गये व बेलेन्स शून्य दिखा रहा है।

शिकायतकर्ता द्वारा हेल्पलाइन पर दर्ज शिकयत मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया, फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक के पिता श्री अजित नकाडे से 12,97,870/- रुपये का गलत आहरण के संबंध मे सपूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु एसबीआई बैंक से संपर्क कर उक्त फ्राड ट्रांजेक्षन की जानकारी ली व गलत आहरण रुकवाकर पुनः आवेदक के खाते मे 12,97,870/- रूपये वापस करवा दिये। आवेदक अर्जुन नकाडे पिता अजित द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा की गयी इस कार्यवाही की सराहना की व धन्यवाद दिया ।


     क्राईम ब्रांच इंदौर सभी आमजन से आग्रह है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाता व ओटीपी कि जानकारी शेयर न करे एवं इस प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत साईबर क्राईम हेल्पलाईन नम्बर 7049124445 पर काल करे।





No comments:

Post a Comment