Wednesday, August 18, 2010

एक्सीडेन्ट कर लूटने वाला गिरोह पकडाया, चेन व मोबाईल बरामद

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि पलासिया व संयोगितागंज क्षेत्र में लूट व चेनस्नेचिंग की घटनाओ पर अंकुश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया था। संयोगितागंज पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बडी सफलता मिली है। कृषि कॉलेज चौराहे पर चेकिंग के दौरान एर्टनो गाडी पर तीन लडके आते दिखे जिन्हे चेक करने पर देवेन्द्र गुर्जर के पास से देशी रिवाल्वर व दो राउन्ड मिले । गाडी के कागजात नही थे जब कडाई से पूछताछ की गई तो अंतिम चौराहे के पास एरोड्रम क्षेत्र से उक्त गाडी चुराना बताया। अप्रेल माह मे उसी रोड पर एक्टिवा गाडी से एक्सीडेन्ट कर लूट की घटना हुई थी। अतः पूछताछ करते उक्त व्यक्तियों ने घटना कबूल किया व अपने अन्य साथियों का नाम बताया। घटना में लूटा गया मोबाईल बरामद किया गया इसके बाद बारिकी से पूछताछ में रंजन राजपूत व देवेन्द्र गुर्जर द्वारा १० चेनस्नेचिंग की घटनाये व आठ मोबाईल लूटने की घटनाये बतायी। जिन्हे जप्त करने की कार्यवाही की गई अभी पूछताछ जारी है। पकडे गये आरोपियो के नाम है १. देवेन्द्र पिता रामलाल गुर्जर (२३) निवासी ४२/१ गंगानगर इंदौर २. रंजन पिता भवरसिंह राजपूद (२३) निवासी २५६ बी नगीन नगर इंदौर ३. लोकेश पिता अशोक सोनी (२६) निवासी १२२ मनपसन्द कॉलोनी इंदौर ४. पिन्टू उर्फ रोहित पिता अशोक चौहान (२०) निवासी १२ सी नगीननगर इंदौर ५. दीपक पिता घनश्याम नामदेव (२१) निवासी धर्मराज कॉलोनी इंदौर।
        इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन, नगर पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय द्वारा सतत पूछताछ की गई। थाना संयोगितागंज प्रभारी एस.बी.शर्मा , आर. दिनेश त्रिपाठी, सतीश, शांतिलाल पटेल, सतीश सोनी का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना संयोगितागंज की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

संदिग्ध वाहनों की चेंकिंग के दौरान २ वाहन चोर गिरफ्‌तार, चोरी गये २ वाहन बरामद

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में वाहन चोर को पकड़ने मेंं पुलिस छत्रीपुरा कों सफलता मिली है। गंगवाल  बस स्टेंड पर संदिग्ध वाहनों की चेंकिंग के दौरान पुलिस छत्रीपुरा ने वाहन चोर प्रकाश पिता निर्भयसिंह जाति भील (३०) निवासी कलारिया थाना चंदननगर इंदौर को वाहन क्र. हीरोहोंडा स्पलेंडर एमपी-०९/जेझेड/६२२० वाहन को रोककर चेंक करने पर कोई कागजात होना नही बताया शंका होने पर गहन छानबीन व पूछताछ करने पर उक्त मोटरसायकल यातायात थाना परिसर से चुराना बताया। प्रकाश डेलीविजेस पर रांग पार्किग से वाहन उठाने वाली क्रेन पर काम करता था। इसी प्रकार चेंकिंग के दौरान असरफ पिता ताज मोहम्मद (२१) निवासी गवली पलासिया महूॅ से मो.सा. हीरोहोंडा स्पलेंडर न. एमपी-०९/एमएस/४८८१ कों चेक करने पर कोई कागजात होना नही बताया शंका होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त मोटरसायकल खालसा स्टेडियम से २५.०५.१० चोरी करना बताया। दोनो वाहन चोरो से और पूछताछ की जा रही है दोनो वाहन चोर द्वारा और भी वाहन चोरी कबूलने की संभावना है।
           उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी राकेश व्यास व उनकी टीम सउनि परिहार , प्रआर मनोहर , आर. मनोहर , आर. प्रहलादसिंह , आर. बलराम , आर. राजेंद्र , आर. संजय , आर. ओमप्रकाश , आर. कुवरजी , म.आर. कुसुम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

२७ आदतन अपराधी एवं २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए २७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई ५८ गिरफ्तारी व १८१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व १८१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व १८१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित १५ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० के २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया बसेरा छोटी खजरानी से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही ३०१ नयाबसेरा इंदौर के रहने वाले गोपाल पिता बाबूलाल (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा दिनांक १६ अगस्त २०१० के १७.०५ बजे पिथमपुर रोड चौपाटी के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुये २५/२ जोशी मोहल्ला इंदौर निवासी बबली उर्फ चंद्रशेखर पिता रूपराम राठौर (३४) तथा हेमंत पिता पूनमचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८ हजार १०० रूपये कीमत की २० लीटर देशी कच्ची शराब व २५० क्वाटर अंगे्रजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सदर बाजार थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुये १ ब्रह्‌मबाग कॉलोनी इंदौर निवासी बाबूलाल पिता कन्हैयालाल चौहान (३०), २६ साउथ गाडराखेडी निवासी हरीकिशन पिता जनकूजी (२५), ९६२/१० नंदानगर निवासी नरेश पिता जगदीश साहू (१८), २० भोई मोहल्ला निवासी गणेश पिता नारायण गौड (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३५० रूपये कीमत की ५८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई है।
        पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० के २१.३० बजे लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही लाबरिया भैरू झोपडपट्टी इंदौर निवासी भवानीशंकर पिता जवेरदास (३२) तथा अशोक पिता प्रकाश कश्यप (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५७० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० के १९.३० बजे भागीरथपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुये गोधा कॉलोनी इंदौर निवासी रासु पिता प्रकाश वर्मा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना इंदौर द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को कृष्णबाग की सेक्टर जयपाल ढाबे के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ३६७ बजरंग नगर निवासी शंकर पिता सरजू जायसवाल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० के २१.३० बजे ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये हरिओम नगर इंदौर निवासी राजेश पिता शंकरलाल प्रजापत (३०) तथा ऋषि पैलेस इंदौर निवासी सतीश पिता रामकिशोर वर्मा (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० के २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर मेनरोड से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही सुदामानगर झोपडपट्टी के रहने वाले मोहन पिता गणपत मानकर तथा रमेश पिता कन्हैयालाल प्रजापति (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२४५ रूपये कीमत की ४५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टा की गतिविधियो में लिप्त १९ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को १५.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छीपा बाखल इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही के रहने वाले राजेश पिता हजारीलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९ हजार ११० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को थाना क्षेत्रांतर्गत सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ७ भाई मोहल्ला इंदौर निवासी मुरली पिता मोहनलाल गौड (२४), २६ साउथ गाडराखेडी इंदौर निवासी मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद सिकंदर (१९), ३२ भिस्ती मोहल्ला निवासी इरफान पिता मोहम्मद उस्मान (३०) तथा ७२ ब्रह्‌मबाग कॉलोनी इंदौर निवासी झोला उर्फ गोविंद पिता सुरेश वर्मा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को १८.४५ बजे कर्बला मैदान कुएॅ के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त जवाहर नगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी ठाकुर पिता मधुराम (२६) तथा ९२/१ दयानंद नगर निवासी रामू पिता त्रिलोक (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५५ रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमव्हाय टेम्पो स्टैण्ड के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते शरीफ, शकील, इरफान, शाबिर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को २०.१० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते यही के रहने वाले रवि, विकास, दिनेश, नवरंग को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        इसी प्रकार पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा दिनांक १७ अगस्त २०१० को १७.०० बजे चितावद काकड से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते बद्री, मुकेश, कपिल, राजू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ६ आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुकोगंज थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरिजन कॉलोनी निवासी मिथुन पिता मुकेश नागर (२३), सचिन पिता नंदकिशोर (२५), १०८ राहुल गांधीनगर इंदौर निवासी लखन पिता मोहन साल्वे (२०) तथा चैनसिंह का बगीचा इंदौर निवासी राजकुमार पिता लक्ष्मणंिसंह (२४) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से प्रत्येक से १-१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को ११.२० बजे मूसाखेडी टेम्पो स्टैण्ड चौराहा इंदौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्द्रा एकता नगर इंदौर निवासी संजू पिता बाबूलाल कुर्मी (२०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को १४.३० बजे अंतिम चौराहा इंदौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले करई फाटा जिला खरगोन हाल छोटा बांगडदा इंदौर निवासी राजेश पिता दबेलसिंह (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।