इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि पलासिया व संयोगितागंज क्षेत्र में लूट व चेनस्नेचिंग की घटनाओ पर अंकुश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया था। संयोगितागंज पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बडी सफलता मिली है। कृषि कॉलेज चौराहे पर चेकिंग के दौरान एर्टनो गाडी पर तीन लडके आते दिखे जिन्हे चेक करने पर देवेन्द्र गुर्जर के पास से देशी रिवाल्वर व दो राउन्ड मिले । गाडी के कागजात नही थे जब कडाई से पूछताछ की गई तो अंतिम चौराहे के पास एरोड्रम क्षेत्र से उक्त गाडी चुराना बताया। अप्रेल माह मे उसी रोड पर एक्टिवा गाडी से एक्सीडेन्ट कर लूट की घटना हुई थी। अतः पूछताछ करते उक्त व्यक्तियों ने घटना कबूल किया व अपने अन्य साथियों का नाम बताया। घटना में लूटा गया मोबाईल बरामद किया गया इसके बाद बारिकी से पूछताछ में रंजन राजपूत व देवेन्द्र गुर्जर द्वारा १० चेनस्नेचिंग की घटनाये व आठ मोबाईल लूटने की घटनाये बतायी। जिन्हे जप्त करने की कार्यवाही की गई अभी पूछताछ जारी है। पकडे गये आरोपियो के नाम है १. देवेन्द्र पिता रामलाल गुर्जर (२३) निवासी ४२/१ गंगानगर इंदौर २. रंजन पिता भवरसिंह राजपूद (२३) निवासी २५६ बी नगीन नगर इंदौर ३. लोकेश पिता अशोक सोनी (२६) निवासी १२२ मनपसन्द कॉलोनी इंदौर ४. पिन्टू उर्फ रोहित पिता अशोक चौहान (२०) निवासी १२ सी नगीननगर इंदौर ५. दीपक पिता घनश्याम नामदेव (२१) निवासी धर्मराज कॉलोनी इंदौर।
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन, नगर पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय द्वारा सतत पूछताछ की गई। थाना संयोगितागंज प्रभारी एस.बी.शर्मा , आर. दिनेश त्रिपाठी, सतीश, शांतिलाल पटेल, सतीश सोनी का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना संयोगितागंज की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।