Wednesday, August 18, 2010

जुऑ/सट्टा की गतिविधियो में लिप्त १९ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को १५.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छीपा बाखल इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही के रहने वाले राजेश पिता हजारीलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९ हजार ११० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को थाना क्षेत्रांतर्गत सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ७ भाई मोहल्ला इंदौर निवासी मुरली पिता मोहनलाल गौड (२४), २६ साउथ गाडराखेडी इंदौर निवासी मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद सिकंदर (१९), ३२ भिस्ती मोहल्ला निवासी इरफान पिता मोहम्मद उस्मान (३०) तथा ७२ ब्रह्‌मबाग कॉलोनी इंदौर निवासी झोला उर्फ गोविंद पिता सुरेश वर्मा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को १८.४५ बजे कर्बला मैदान कुएॅ के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त जवाहर नगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी ठाकुर पिता मधुराम (२६) तथा ९२/१ दयानंद नगर निवासी रामू पिता त्रिलोक (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५५ रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमव्हाय टेम्पो स्टैण्ड के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते शरीफ, शकील, इरफान, शाबिर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०१० को २०.१० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते यही के रहने वाले रवि, विकास, दिनेश, नवरंग को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        इसी प्रकार पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा दिनांक १७ अगस्त २०१० को १७.०० बजे चितावद काकड से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते बद्री, मुकेश, कपिल, राजू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment