Thursday, June 23, 2011

शातिर चार पहिया वाहन चोर मनीष भील ६ मारूति कारों सहित पकड़ाया

              इन्दौर- दिनांक २३ जून २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई वाहन चोरियों पर अंकुष लगाने व वाहन चोरों की धरपकड़ करने हेतु समस्त कर्मचारियों को शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेषित किया गया। अति.पुलिस अधीक्षक अपराध मनोज राय के  निर्देषन में तथा उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिंह के मार्ग दर्षन में उप निरीक्षक किषन पंवार की टीम के प्र.आर. रजाक खान, आरक्षक चंदरसिंह चौहान, रवीन्द्र सिंह कुषवाह द्वारा कड़ी मेहनत कर संदिग्ध चार पहिया वाहन चोर मनीष चौपड़ा पिता मानसिंह भील निवासी मेडल थाना सिमरोल को पकड़कर पूछताछ की गयी तो मनीष भील ने थाना खजराना व थाना पलासिया क्षेत्र से विगत २-३ महीनों में ६ मारूति ८०० चोरी करना स्वीकार किया।

        वाहन चोर मनीष भील दिन में खजराना से राजवाड़ा तक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी चलाता है। उसी दौरान खजराना व पलासिया क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों पर निगाह रखता था तथा रात को ३-४ बजे उस क्षेत्र में आकर बाहर खड़ी गाड़ियों की तलाष कर मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर चुराकर ले जाता था तथा चोरी की गई गाड़िया दरगाह मैदान व स्कीम नंबर १३४ में खड़ी कर देता था, वहीं पर ग्राहकों को लाकर गाड़ियां सस्ते दामों में बेचता था। राजवाड़ा क्षेत्र में टाटा मैजिक के ड्रायवरों से उसकी अच्छी जान पहचान होने से उन्हीं के माध्यम से गाड़िया बेचता था। आरोपी द्वारा चुराये गये वाहनों की रिपोर्ट निम्नानुसार हैं :-

१.    थाना खजराना अप०क्र० ४०७/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी दिलीप पिता परसराम ४२ साल नि० १०२ संचार एवेन्यू २४६ संचार नगर इन्दौर
२.    थाना खजराना अप०क्र० ३८३/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी अतुल पिता अषोक नि० २५९ सर्वेसदन नगर इन्दौर
३.    थाना खजराना अप०क्र० ३७१/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी सतीष पिता बलराम ५० साल नि० ६२ संचार नगर इन्दौर
४.    थाना खजराना अप०क्र० ३५६/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी पावस पिता नरवर आचार्य नि० ५ मैन उषा नगर इन्दौर
५.    थाना खजराना अप०क्र० ३६६/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी संजय पिता एन.आर. भावसार ४३ साल नि० १९७ सर्वेसदन नगर इन्दौर
६.    थाना खजराना अप०क्र० ३७९/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी रामचंद्र चौबे पिता बंषीलाल चौबे नि० इन्दौर



        आरोपी के कब्जे से ६ मारूति ८०० कीमत करीब ८ लाख रूपये बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खजराना के सुपुर्द किया गया हैं।

०४ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २३ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ जून २०११ को ०२स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए १२ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक २३ जून २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुमेडी काकड पटेल का मकान  इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजा पिता मोनू यादव नि. कुमेडी काकड को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १६.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जग्गा का बगीच  इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही कीरहने वाली शकुन बाई पति इंदर नि. जग्गा का बगीचा  को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६०रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मो.हमीद पिता मो.आरिफ(२०) नि. जग्गा का बगीचा,लाबरिया भैरू से रिंकू पिता अमित सिंह (२५) नि.३४ लाबरिया भैरू,सोनू पिता बच्चा यादव नि. १२ भोई मोहल्ला , मुन्ना पिता शंकर लाल (४४) नि.२५८ लाबरिया भैरू, तथा सैफी नगर दरगाह के पास से रवि पिता अषोक चौधरी नि. १८ सुदामा नगर झोपडपट्टी, को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ११२०० रूपये कीमत की २६८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चाणक्यपुरी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १७२२ सुदामानगर के रहने वाले विक्की उर्फ लीलाधर पिता रामचंद्र (४८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४००० रूपये कीमत की ५९लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर  द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटलियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता भैरूलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदन नगर  द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले फारूख पिता इस्माइल नि. २० चंदन नगर  को तथा ंस्कीम न. ७१ श्रीवाटिका के पास से अनिता पिता दिलीप (४०) नि. वीर वीरेन्द्र गार्डन के पास झोपडपट्टी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल  २६००० रूपये कीमत की १४४ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १८.४० बजे ५ महुआ सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पढान पिपलिया के रहने वाले बाबूलाल पिता सत्यनारायण लोधी  (३३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २३ जून २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १०.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रघुनंदनबाग पानी की टंकी के पास   इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कबीट खेडी इंदौर निवासी नितिन पिता राजू (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया । 
पुलिस थाना बेटमा व्दारा  द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कैलाष फाटा इन्दौर धार रोड  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १२ भोई मोहल्ला महू नाका निवासी कैलाष पिता अषोक (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ जून २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा दिनांक २२ जून २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगर झोनल कार्यालय के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ७०७ पंचम की फेल इंदौर निवासी कमल पिता बाबूलाल लोखटे (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१५रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।