Wednesday, August 28, 2019

छात्रा को परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रॉच) की गिरफ्त में।


  
·        मनचला, पीड़ित युवती की बहन पर भी बनाता था बात कराने के लिये दबाव।
इंदौर- 28 अगस्त 2019-  इंदौर शहर में  महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
          फरियादी छात्रा रीना (परिवर्तित नाम) निवासी महू द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादिया ने लेख किया था कि आरोपी *अरूण पिता विष्णु चौहान निवासी गली नंबर 02 वार्ड नंबर मनोहर किराना स्टोर के पास बलाई मोहल्ला शेरपुर थाना चंदन नगर* इंदौर उसे अश्लील मैसेज तथा अभद्र टिप्पणी कर परेशान कर रहा है। आरोपी आवेदिका को कॉल कर उसकी बहन से बात करने के लिये दबाव बना रहा है तथा आवेदिका के घर के बाहर आने जाने वाले परिचितों की रैकी करता हैं साथ ही आवेदिका के  रिश्तेदारों से उसके चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा है। आवेदिका ने आरोप पत्र में यह भी उल्लेख किया कि इस प्रकार की अभद्र टिप्पणियों से उसकी समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, जिसके चलते वह मानसिक रूप से अत्यंत परेशान हो चुकी है।
                                                      उपरोक्त प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए व्ही केयर फॉर की टीम द्वारा जांच में यह पाया गया कि आरोपी अरूण चौहान द्वारा आवेदिका को अश्लील मैसेज व कॉल कर परेशान करता है। व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम के परिपेक्ष्य में अनावेदक अरूण चौहान को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना बडगौंदा पुलिस के सुपुर्द किया गया है जहां आरोपी के विरूद्ध थाना बढ़गौंदा में अपराध क्रमांक 289/19 धारा 354 (क) (घ), 506 भादवि के तहत कायम किया गया।
                 आरोपी अरूण पिता विष्णु चौहान ड्राइवरी का काम करता है जोकि आवेदिका को करीब 03 साल से जानता है। आरोपी ने बताया कि वह प्रेम संबंध बनाने के लिये आवेदिका का पीछा करता था तथा इसी उद्देशय से उसको अशलील कॉल व मैसेज करता था। आरोपी ने बताया कि युवती से संपंर्क ना हो पाने के कारण वह युवती की बहन से मिलने व मिलवाले के लिये दवाब बनाता था।




इन्दौर यातायात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान






आज दिनांक 28.08.2019 को पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार, इन्दौर में यातायात पुलिस व्दारा सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युओं को कम करने तथा स्मार्ट पुलिसिंग के माध्यम से यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिये, वर्ष 2018 में ''अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्स'' एवं वर्ष 2019 में स्मार्ट पुलिसिंग के लिये ''फिक्की अवार्ड'' से सम्मानित किया गया है।
इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये यातायात पुलिस के कर्मचारियों व्दारा मेहनत व लगन से कार्य करने पर, उनके उत्साहवर्धन के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री महेन्द्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम श्री रणजीत सिंह देवके एवं यातायात के उप पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री हरि सिंह रघुवंशी एवं श्री हरिवंश कन्हौआ, श्री बसन्त कौल की उपस्थिति में यातायात के समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सम्मान पश्चात अपने उद्‌बोधन में यातायात कर्मचारियों को अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहने, तनावमुक्त रहने, मेहनत व लगन से कार्य करने के संबंध मेंसन्देश दिया गया। कार्यक्रमं के अन्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व, श्री महेन्द्र जैन व्दारा सभी कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने एवं वर्ष 2020 में भी इन्दौर शहर की यातायात व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिये ''शपथ'' भी दिलाई गई।

छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु दिया गया सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण तथा कराया गया साइबर अपराध एवं महिला अपराधों का ज्ञान



इंदौर- 28 अगस्त 2019-  आज दिनांक 28-8-19 को इंदौर पुलिस प्रशासन एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में माता गुजरी गल्स कॉलेज भंवरकुंआ में आत्मरक्षा हेतु कवच अभियान के तहत विक्रम अवार्डी श्री विकास द्वारा मार्शल आर्ट्स का उपयोग कर आत्मरक्षा करने की टेक्निक्स बताई गई।
साथ ही भंवरकुंआ थाने के थाना प्रभारी श्री संजय शुक्ला द्वारा छात्राओं को साईबर अपराध से बचने व महिला अपराधों की जानकारी दी गई । थाने से ही महिला अधिकारियों उनि सीमा व सउनि प्रगति द्वारा भी अपराधों से बचाव की जानकरी देते हुए घरेलू हिंसा के बारे में बताया हेल्पलाईन नंबर डायल 100, 1090 व थाने के नंबर दिये गए कार्यक्रम में 80 छात्राएं उपस्थित रही।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 28 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 119 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती (स्थायी) 45 गिरफ्तारी एवं 139 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 09 गैर जमानती (स्थायी) 45 गिरफ्तारी एवं 139 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास दतोदा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, फकीर पिता मोहन सोलंकी, करण पिता मोहनलाल सोलंकी, देवकरण पिता रामचंद्र सोलंकी, धर्मेद्र पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें,80 पवनपुरी कालोनी पालदा आजाद नगर इंदौर निवासी राज चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ रोड टिंचिग ग्राउंड के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 398 बजरंग नगर निवासी धर्मेंद्र पिता राधाकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 331 पिपल्याहाना इन्दौर निवासी मनीष सोहानी और 54/4 जुना रिसाला सदर बाजार निवासी पीयूष ठाकुर और 7/1 रावजी बाजार निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पन्नालाल चौराहा शांतिनगर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, शांति नगर मुसाखेडी निवासी विशाल उर्फ डेनी को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर का बाडा ग्राम बडगोंदा से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम बडगौंदा निवासी कालुसिंह पिता नंगु महाराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रू. कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, डीपी वाली गली श्यामाचरण शुक्लानगर इंदौर निवासी आकाश उर्फ भैय्यु बादशाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 11.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरव धर्मशाला के पास रोड न 9 नेहरू नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, रामकुष्णबाग कालोनी निवासी राज कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 26 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नीलम टाकीज का ग्राउंड मालवा मिल चौराहा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 350 सर्वधारा नगर निवासी शुभम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर छोटी खजरानी और श्रीमाया होटल के पीछे खाली मैदान मे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 22 छोटी खजरानी निवासी जितेंद्र और 128 नया बसेरा निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानोंपर मे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रामकृष्णबाग कालोनी निवासी मानसिंह पिता जगदीश पाटील और 555 बापु गांधी नगर निवासी अंकित पिता गोवर्धन पुरोहित और 407 राजीव आवास बिहार कालोनी निवासी लोकेश पिता रामा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वली मैदान खजराना से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, राजीव नगर बडला खजराना निवासी इमरान शाह और 20 गौहर नगर खजराना निवासी फिरोज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, विशाल, विनोद, निलेश, विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 21.00बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्‌डा पानी की टंकी के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 71 प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी निवासी मो इस्तकार उर्फ काला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना पढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीपी शेखर नगर पार्क के पास पंढरीनाथ से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम बुढानिया तहसिल हातोद निवासी बाबूलाल पिता केशरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, सोनु पिता राजू बनावडें, नरेंद्र पिता सतवा जी, भुपेंद्र पिता बुद्धा बसंत गुवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर संगम नगर ग्राउंड के अंदर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 41 आशा पैलेस कालोनी निवासी राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा के पास सार्वजनिक शौचालय के पीछे दीवार की आड में से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 284 अम्मार नगर फज्ञईल का कारखाना के पास निवासी अब्बास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीम नगर शौचालय के पीछे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, सी 35 भीम नगर कालोनी निवासी रामचंद्र उर्फ बंटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुनवाईपुरा रोड ग्रामटुडे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम पढाई निवासी चंपालाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना बंडगौंदा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, शुभम पिता प्रहलाद, रितिक पिता जितेंद्र मालविय, अनिल पिता दामोदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड पटेल की चाल मांगलिया थाना क्षिप्रा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, पटेल की चाल एबी रोड मांगलिया निवासी शुभम पिता कैलाश सांकला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2019 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धानमंडी कस्बा बेटमा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,ग्राम रलायता थाना देपालपुर निवासी सज्जनगिरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।