आज
दिनांक 28.08.2019 को पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार, इन्दौर
में यातायात पुलिस व्दारा सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली
मृत्युओं को कम करने तथा स्मार्ट पुलिसिंग के माध्यम से यातायात व्यवस्था बेहतर
बनाने के लिये, वर्ष 2018 में ''अवार्ड
ऑफ एक्सीलेन्स'' एवं वर्ष 2019 में स्मार्ट
पुलिसिंग के लिये ''फिक्की अवार्ड'' से सम्मानित
किया गया है।
इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये यातायात
पुलिस के कर्मचारियों व्दारा मेहनत व लगन से कार्य करने पर, उनके
उत्साहवर्धन के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, श्रीमती
रूचिवर्धन मिश्र व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री महेन्द्र जैन
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम श्री रणजीत सिंह देवके एवं यातायात के
उप पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री हरि सिंह रघुवंशी एवं श्री हरिवंश
कन्हौआ, श्री बसन्त कौल की उपस्थिति में यातायात के समस्त स्टाफ को प्रशस्ति
पत्र से सम्मानित किया गया। सम्मान पश्चात अपने उद्बोधन में यातायात कर्मचारियों
को अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहने, तनावमुक्त रहने, मेहनत व लगन से
कार्य करने के संबंध मेंसन्देश दिया गया। कार्यक्रमं के अन्त में अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक यातायात पूर्व, श्री महेन्द्र जैन व्दारा सभी कर्मचारियों को
यातायात नियमों का पालन करने एवं वर्ष 2020 में भी इन्दौर शहर की यातायात
व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिये ''शपथ'' भी
दिलाई गई।
No comments:
Post a Comment