Wednesday, January 6, 2010

सड़क सुरक्षा सप्ताह-२०१०

                      इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक १ जनवरी-२०१० से ७-जनवरी-२०१० मनाये जाने वाले सड़क सप्ताह के छठवें दिवस यातायात पार्क में संस्कार मोटर्स विजय नगर के सौजन्य से स्कूली बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी । इस प्रतियोगिता में ४० प्रतिषत प्रष्न यातायात नियमों पर आधारित,३० प्रतिषन प्रष्न इंदौर तथा ३० प्रतिषत वस्तुनिष्ठ प्रष्न म.प्र. से सम्बधित होकर इन बच्चों के सामान्य ज्ञान का प्रतियोगी परिक्षण किया गया । जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के स्कूली बच्चों में आयोजित इस प्रतियोगिता में २०० बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया यातायात पार्क में यातायात थाना पष्चिम के थाना प्रभारी श्री आनन्द सोनी एवं यातायात एज्युकेषन विंग के अधिकारी मौजूद थे । आज सांयकाल समय नगर के प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों का पालन कराने की कार्यवाही की गयी । जाल सभागृह में यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा प्रदर्षनी का आयोजन किया जिसमें १४५ स्कूल/कॉलेज स्तर के बच्चों को यातायात नियमों एवं यातायात संकेतों के सम्बन्ध में जानकारी यातायात एज्युकेषन विंग प्रभारी उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित व्दारा दी गयी । जाल सभागृह में ही आज ÷÷षहरी यातायात समस्या''के अन्तर्गत शहर की बढ़ती आबादी,चर्तुमुखी विकास,वाहनों की असीमित संख्या,आदि एैसी ज्वलन्त समस्याओं पर चिंतन षिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस षिविर में प्रमुख वर्ता डॉ. ओ.पी.भाटिया,डायरेक्टर मालवा इंस्टीट्यूट, इंदौर, यातायात विषेषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोषी भोपाल,इस षिविर के मुख्यअतिथि के रूप इंदौर ज्रोन इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा,एवं इंदौर जिले के कलेक्टर श्री राकेष श्रीवास्तव भी उपस्थित होगें, पर्यावरण संरक्षण अनुसंधान एवं विकास केन्द्र इंदौर व्दारा इस षिविर का आयोजन किया जा रहा है।

०४ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १६९ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १६९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १६९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

१० आदतन अपराधी एवं २१ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १० आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १० ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस हातोद द्वारा दिनांक ०५ जनवरी २०१० को नई आबादी हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही नई आबादी हातोद निवासी दिनेश पिता बगदीराम (५५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस भवरकुआ द्वारा दिनांक ०५ जनवरी २०१० को हिम्मतनगर पालदा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले अजय पिता शिवनारायण (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक ०५ जनवरी २०१० को गफूरखां की बजरिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली सरलाबाई पति रामचन्द्र (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त तीन गिरफ्तार


पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०१० को नवलखा बस स्टेण्ड इन्दौर में सटटे की गतिविधियो मे लिप्त जानकीनगर इन्दौर निवासी मोहन पिता रछपालसिह तथा कांटाफोड जिला देवास निवासी दिनेश पिता राजाराम (४१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक ०५ जनवरी २०१० को ग्राम गुलवर में सटटे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम गुलावर सांवेर निवासी रमेश पिता रामचन्द्र कुमावत (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार

पुलिस बाणगगा द्वारा दिनांक ०५ जनवरी २०१० को शिवकण्ठ नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही शिवकण्ठ नगर इन्दौर निवासी रविकुमार पिता कैलाश (१९), तथा कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी श्यामलाल पिता बेणीमाधव पटेल (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एक तलवार बरामद की।
पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक ०५ जनवरी २०१० को मेघदूत नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही मेघदूत नगर इन्दौर निवासी राहुल पिता मोहनलाल यादव (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक ०५ जनवरी २०१० को नेहरूनगर रोड नं० २ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी विपिन पिता ताराचन्द्र (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०१० को ग्राम हरसोला आमरोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम पत्थरनाला निवासी बलराम पिता घासीराम कुर्मी (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।