इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक १ जनवरी-२०१० से ७-जनवरी-२०१० मनाये जाने वाले सड़क सप्ताह के छठवें दिवस यातायात पार्क में संस्कार मोटर्स विजय नगर के सौजन्य से स्कूली बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी । इस प्रतियोगिता में ४० प्रतिषत प्रष्न यातायात नियमों पर आधारित,३० प्रतिषन प्रष्न इंदौर तथा ३० प्रतिषत वस्तुनिष्ठ प्रष्न म.प्र. से सम्बधित होकर इन बच्चों के सामान्य ज्ञान का प्रतियोगी परिक्षण किया गया । जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के स्कूली बच्चों में आयोजित इस प्रतियोगिता में २०० बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया यातायात पार्क में यातायात थाना पष्चिम के थाना प्रभारी श्री आनन्द सोनी एवं यातायात एज्युकेषन विंग के अधिकारी मौजूद थे । आज सांयकाल समय नगर के प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों का पालन कराने की कार्यवाही की गयी । जाल सभागृह में यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा प्रदर्षनी का आयोजन किया जिसमें १४५ स्कूल/कॉलेज स्तर के बच्चों को यातायात नियमों एवं यातायात संकेतों के सम्बन्ध में जानकारी यातायात एज्युकेषन विंग प्रभारी उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित व्दारा दी गयी । जाल सभागृह में ही आज ÷÷षहरी यातायात समस्या''के अन्तर्गत शहर की बढ़ती आबादी,चर्तुमुखी विकास,वाहनों की असीमित संख्या,आदि एैसी ज्वलन्त समस्याओं पर चिंतन षिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस षिविर में प्रमुख वर्ता डॉ. ओ.पी.भाटिया,डायरेक्टर मालवा इंस्टीट्यूट, इंदौर, यातायात विषेषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोषी भोपाल,इस षिविर के मुख्यअतिथि के रूप इंदौर ज्रोन इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा,एवं इंदौर जिले के कलेक्टर श्री राकेष श्रीवास्तव भी उपस्थित होगें, पर्यावरण संरक्षण अनुसंधान एवं विकास केन्द्र इंदौर व्दारा इस षिविर का आयोजन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment