Saturday, June 11, 2011

२८३ गलत नम्बर तथा १४५ चालान दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये जाने पर कार्यवाही सहित, कुल ७०५ वाहनों पर ५९,९०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक ११ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले दो पहिया एवं चार  पहिया वाहनों में  नियम विरूध्द लगी नम्बर प्लेट अथवा बिना नम्बर प्लेट लगाये वाहनों पर कार्यवाही हेतु विषेष अभियान चलाया गया है । इस कार्यवाही में यातायात विभाग २८३ वाहनों को  गलत नम्बर प्लेट एवं बिना नम्बर प्लेट वाहन चलाते पकड़ा जाने पर मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के  अन्तर्गत  कार्यवाही की गयी । इसके साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा  दुर्धटना की रोकथाम कार्यवाही के अन्तर्गत दो पहिया वाहनों के चालकों व्दारा बिना हेलमेट वाहन चालन पर भी कार्यवाही जारी रखते हुए १४५ दो पहिया वाहन चालकों के चालान किये गये ।  आज की कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने पर ५४ चालान,बिना मीटर से यात्रियों को ले जाने की कार्यवाही में ३१ आटोरिक्षा वाहनों के चालान, । यातायात विभाग व्दारा टाटा मैजिक तथा सिटीवेन वाहनो ंपर भी लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए ८२ चालान रॉग पार्क टाटा मैजिक वाहन के, ३८ चालान रॉग पार्क सिटीवेन के किये गये है । ४५ चालान कार वाहनों के चालकों के किये गये है,इनके व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाये गये गये । १२ चालान नगरसेवा, १५ चालान बस के किये जाकर आज की कार्यवाही में कुल ७०५ चालान  कर ५९,९०० रूपये अर्थदण्ड वसूला गया है ।
                आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए नगर के समस्त प्रकार के दो पहिया/चार पहिया  वाहन चालकों से अपील है कि वे अपने वाहनों में निर्धारित आकार का मड गाड रबर अवष्य लगा लें,दो पहिया वाहनों में मडगाड रबर न होने से पीछे चलने वाले वाहन चालक पर सड़क के गंदे पानी के छींटे पड़ते है,जिनसे बचने क ेलिये कभी कभी वाहन चालक दुर्धटना का षिकार भी हो सकता है । 

भारतीय किसान संघ के संभावित धरना कार्यक्रम के लिये यातायात के विषेष यातायात प्रबन्ध किये जावेगें

इन्दौर - दिनांक ११ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह  ने बताया कि दिनांक १३-६-२०११ को भारतीय किसान संघ के व्दारा स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव  का कार्यक्रम होना संभावित है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले क्षेत्र के किसान/आन्दोलनकारी की भारी संख्या को देखते हुए उक्त दिनांक को कलेक्ट्रेट मोतीतपेला,पलसीकर,महूनाका आदि क्षेत्रों के लिये विषेष यातायात प्रबन्ध किया जा रहा है ।  बाहर से जैसे कि महू,धार,खण्डवा देपालपुर उज्जैन  की ओर आने वाले वाहनों के लिये अलग-अलग स्थानों पर पार्किग व्यवस्था की जा रही है । कोई भी भारी वाहन इन मार्गो से होकर कलेक्ट्रेट तक नहीं जा सकेगें । एैसे वाहनों के लिये भॅवरकुॅआ,दषहरा मैदान,एम.आर.-१०,खालसा स्टेडियम, आदि जगहरों पर वाहनों को खड़ा करने की कसुविध की जा रही है । कलेक्ट्रेट के आस-पास प्रदर्षनकारी पदल पहुॅच सकते है । घरना  प्रदर्षन के दौरान कलेक्ट्रेट मार्ग का सामान्य यातायात भी प्रभावित होगा । उस अवधि में दोपहिया/चार पहिया वाहन कलेक्ट्रेट के सामने से नहीं जा सकेगें ।  अन्नपूर्णा ,जयरामपुर ,पलसीकर की ओर जाने वाले वाहन परिवर्तित मार्ग से इन स्थानों की ओर जा सकेगें । सिटी बसे,धरना प्रदर्षन के दौरान उक्त मार्ग से पूरी तरह परिवर्तित रहेगी । 

को-ऑपरेटिव विभाग के प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा

इन्दौर - दिनांक ११ जून २०११- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा जी ने बताया कि हाल ही में पुलिस थाना मल्हारगंज में, महाराणा प्रताप गृह निर्माण संस्था के विरूद्व जो प्रकरण पंजीबद्व हुआ है, इस प्रकरण को लेकर पुलिस प्रषासन व को-ऑपरेटिव विभाग के मध्य तलवार खिचने जैसी कोई बात नही है। ऐसा हो सकता है कि प्रकरण जल्दबाजी में कायम हुआ हो, इस संबंध में थाना प्रभारी मल्हारगंज का स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। भविष्य में जमीन संबंधी मुहिमो में पिड़ित व्यक्तियो को राहत दिलाने का कार्य जारी रहेगा। सारा प्रषासन एकजुट होकर कार्य करेगा।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा उक्त प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री पद्मविलोचन शुक्ल को सौपी गई है।

भमोरी पुलिया रोड़ पर हुई लूट के तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र जोन-१ श्री कुमार सौरभ ने बताया कि दिनांक ११.०६.११ की रात्री ०१.३० बजे फरियादी जोगेष्वर पिता वृंदावन कुषवाह (२०) निवासी १४७५/११ नंदानगर इंदौर का कॉल सेंटर से अपने घर जा रहा था तभी भमोरी पुलिया रोड़ पर मौका पाकर तीन अज्ञात बदमाष मोटरसायकल पर आये और फरियादी को रोककर धमकाते हुए उसके पास से एक पर्स जिसमें नगदी, लायसेंस, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, ०१ मोबाईल फोन आदि कुल मश्रुका १११५ रूपये का छिनकर भाग गये। फरियादी द्वारा उक्त बदमाषो की मोटरसायकल का नंबर देख लिया गया था। फरियादी जोगेष्वर कुषवाह ने अपने साथ हुई लूट की सूचना एमआयजी थाने पर दी जिसपर से अपराध धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री पवन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व, पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक वाय.आर.यादव, प्रआर. संतोष याग्निक, मुलायम सिंह तथा पीसीआर की मदद से उक्त बदमाषो को मोटरसायकल नंबर के आधार पर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस एमआयजी द्वारा पकड़े गये तीनो बदमाषो का नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम १. शुभम उर्फ बिट्टू पिता अभयराज सोनी (१८) निवासी सत्यम कॉलोनी इंदौर, २. हेमंत पिता बसंत बाथम (१८) निवासी ६/१० डॉक्टर कॉलोनी नंदानगर इंदौर तथा ३. अभय पिता महेष लष्करी (१८) निवासी १० रेषमवाला रोड़ आड़ा बाजार पंढरीनाथ इंदौर का बताया तथा उक्त लूट करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से फरियादी से लूटा गया पर्स, लायसेंस, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, ०१ मोबाईल फोन आदि कुल मश्रुका ११०० रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान से पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है। वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा उपरोक्त बदमाषो को पकड़ने वाली टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

पत्नी को फोन तथा अष्लील एसएमएस कर परेशान करने वाला पति वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ मई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना भवरकुऑ क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक महिला ने दिनांक ३०.०५.११ को वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके मोबाईल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल नं. ९७५५७४४३९२ से फोन एवं अष्लील मैसेज कर परेषान किया जा रहा है।
        षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम ने मोबाईल नंबर के आधार पर पाया कि आवेदिका को कॉल एवं अष्लील मैसेज करने वाला आवेदिका का ही पति सरीत पिता दिनेष दीक्षित (३४) निवासी २३ आस्था निवास गोविंद नगर कॉलोनी जसवाड़ी रोड़+ खण्डवा हाल आर.के. लॉज सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर है। पुलिस वी केयर फॉर यू द्वारा आवेदिका की षिकायत पर आरोपी सरीत को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भवरकुऑ के सुपुर्द किया गया है।

०७ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १० जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ११ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १० जून २०११ को ०९ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ जून २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १० जून २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले हीरालाल, अजय, जितेन्द्र, भगवान, लखन, सोनू तथा रमेष पिता गणेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०७० रूपये नगदी, ताष पत्ते व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १० जून २०११ को १६.२० बजे २६ साउथ गाडराखेडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले फिरोज तथा रईस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ जून २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १० जून २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविदास नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेष पिता छोटेलाल सेन (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १० जून २०११ को १९.३० बजे ग्राम मुकाता से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता रामचंद्र जायसवाल (४५) तथा बलराम पिता जगदीष कलाल (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७६० रूपये कीमत की ४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।