Saturday, June 11, 2011

भमोरी पुलिया रोड़ पर हुई लूट के तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र जोन-१ श्री कुमार सौरभ ने बताया कि दिनांक ११.०६.११ की रात्री ०१.३० बजे फरियादी जोगेष्वर पिता वृंदावन कुषवाह (२०) निवासी १४७५/११ नंदानगर इंदौर का कॉल सेंटर से अपने घर जा रहा था तभी भमोरी पुलिया रोड़ पर मौका पाकर तीन अज्ञात बदमाष मोटरसायकल पर आये और फरियादी को रोककर धमकाते हुए उसके पास से एक पर्स जिसमें नगदी, लायसेंस, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, ०१ मोबाईल फोन आदि कुल मश्रुका १११५ रूपये का छिनकर भाग गये। फरियादी द्वारा उक्त बदमाषो की मोटरसायकल का नंबर देख लिया गया था। फरियादी जोगेष्वर कुषवाह ने अपने साथ हुई लूट की सूचना एमआयजी थाने पर दी जिसपर से अपराध धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री पवन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व, पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक वाय.आर.यादव, प्रआर. संतोष याग्निक, मुलायम सिंह तथा पीसीआर की मदद से उक्त बदमाषो को मोटरसायकल नंबर के आधार पर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस एमआयजी द्वारा पकड़े गये तीनो बदमाषो का नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम १. शुभम उर्फ बिट्टू पिता अभयराज सोनी (१८) निवासी सत्यम कॉलोनी इंदौर, २. हेमंत पिता बसंत बाथम (१८) निवासी ६/१० डॉक्टर कॉलोनी नंदानगर इंदौर तथा ३. अभय पिता महेष लष्करी (१८) निवासी १० रेषमवाला रोड़ आड़ा बाजार पंढरीनाथ इंदौर का बताया तथा उक्त लूट करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से फरियादी से लूटा गया पर्स, लायसेंस, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, ०१ मोबाईल फोन आदि कुल मश्रुका ११०० रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान से पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है। वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा उपरोक्त बदमाषो को पकड़ने वाली टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment