इन्दौर - दिनांक ११ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में नियम विरूध्द लगी नम्बर प्लेट अथवा बिना नम्बर प्लेट लगाये वाहनों पर कार्यवाही हेतु विषेष अभियान चलाया गया है । इस कार्यवाही में यातायात विभाग २८३ वाहनों को गलत नम्बर प्लेट एवं बिना नम्बर प्लेट वाहन चलाते पकड़ा जाने पर मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी । इसके साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा दुर्धटना की रोकथाम कार्यवाही के अन्तर्गत दो पहिया वाहनों के चालकों व्दारा बिना हेलमेट वाहन चालन पर भी कार्यवाही जारी रखते हुए १४५ दो पहिया वाहन चालकों के चालान किये गये । आज की कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने पर ५४ चालान,बिना मीटर से यात्रियों को ले जाने की कार्यवाही में ३१ आटोरिक्षा वाहनों के चालान, । यातायात विभाग व्दारा टाटा मैजिक तथा सिटीवेन वाहनो ंपर भी लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए ८२ चालान रॉग पार्क टाटा मैजिक वाहन के, ३८ चालान रॉग पार्क सिटीवेन के किये गये है । ४५ चालान कार वाहनों के चालकों के किये गये है,इनके व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाये गये गये । १२ चालान नगरसेवा, १५ चालान बस के किये जाकर आज की कार्यवाही में कुल ७०५ चालान कर ५९,९०० रूपये अर्थदण्ड वसूला गया है ।
आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए नगर के समस्त प्रकार के दो पहिया/चार पहिया वाहन चालकों से अपील है कि वे अपने वाहनों में निर्धारित आकार का मड गाड रबर अवष्य लगा लें,दो पहिया वाहनों में मडगाड रबर न होने से पीछे चलने वाले वाहन चालक पर सड़क के गंदे पानी के छींटे पड़ते है,जिनसे बचने क ेलिये कभी कभी वाहन चालक दुर्धटना का षिकार भी हो सकता है ।
No comments:
Post a Comment