इन्दौर - दिनांक ११ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि दिनांक १३-६-२०११ को भारतीय किसान संघ के व्दारा स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव का कार्यक्रम होना संभावित है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले क्षेत्र के किसान/आन्दोलनकारी की भारी संख्या को देखते हुए उक्त दिनांक को कलेक्ट्रेट मोतीतपेला,पलसीकर,महूनाका आदि क्षेत्रों के लिये विषेष यातायात प्रबन्ध किया जा रहा है । बाहर से जैसे कि महू,धार,खण्डवा देपालपुर उज्जैन की ओर आने वाले वाहनों के लिये अलग-अलग स्थानों पर पार्किग व्यवस्था की जा रही है । कोई भी भारी वाहन इन मार्गो से होकर कलेक्ट्रेट तक नहीं जा सकेगें । एैसे वाहनों के लिये भॅवरकुॅआ,दषहरा मैदान,एम.आर.-१०,खालसा स्टेडियम, आदि जगहरों पर वाहनों को खड़ा करने की कसुविध की जा रही है । कलेक्ट्रेट के आस-पास प्रदर्षनकारी पदल पहुॅच सकते है । घरना प्रदर्षन के दौरान कलेक्ट्रेट मार्ग का सामान्य यातायात भी प्रभावित होगा । उस अवधि में दोपहिया/चार पहिया वाहन कलेक्ट्रेट के सामने से नहीं जा सकेगें । अन्नपूर्णा ,जयरामपुर ,पलसीकर की ओर जाने वाले वाहन परिवर्तित मार्ग से इन स्थानों की ओर जा सकेगें । सिटी बसे,धरना प्रदर्षन के दौरान उक्त मार्ग से पूरी तरह परिवर्तित रहेगी ।
No comments:
Post a Comment