Tuesday, December 1, 2015

चारपहिया वाहन चोर गिरोह के तीनों आरोपी पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्‌त में,


इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त करने एवं अपने मुखबिर तंत्र को सशक्त बनाते हुए, अपराधियों की पतारसी कर उनकी शीघ्र गिरफ्‌तारी करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा चार पहिया वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना कनाड़िया को मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्रान्तर्गत भारत बेंज के पीछे तीन व्यक्ति टवेरा कार में बैठे है तथा उक्त कार को बेचना चाहते है उनका हुलिया संदिग्ध है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि एस.एस. सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, उक्त टवेरा वाहन के संदिग्धो को पकड़ा। पुलिस द्वारा संदिग्धो से पूछताछ करने पर उक्त कार थाना कनाडिया क्षेत्र से चोरी होना पायी गयी व आरोपियान ने अपने नाम- 1. मनीष पिता मानसिह भील (24) निवासी ग्राम मेंडल थाना सिमरोल, 2. रेवसिह उर्फ नाना पिता बंशीलाल (20) निवासी ग्राम मेडल थाना सिमरोल तथा 3. नाजीम उर्फ लाल मिया पिता अच्छु मुसलमान (26) निवासी डांडियावाडी सारंगपुर जिला राजगढ का होना बताया। आरोपियो से सखती से पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा टेवेरा कार एमपी/09/बीए/9979 वैभव नगर कनाडिया रोड इन्दौर से चुराना बताया। टेवेरा कार मे तलाशी लेने पर इनके के पास से सभी तरह के वाहन की 175 चाबियां, चाबी बनाने की फाईलें, टूल बाक्स, लोहा काटने का कटर, कांच काटने का कटर, आरी के पत्ते व टामी आदि सामान जप्त किया गया। आरोपियों ने स्कीम नंबर 140 से एक बोलेरो कार तथा एक मारुती 800 कार चुराना कबूल किया है, जो ग्राम मेंडल मे आरोपी रेवसिह उर्फ नाना के घर के पीछे रखना बताया। उक्त वाहन आरोपी नाना व नाजीम से जप्त की गई है।  पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रह ही है तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपियो से चोरी केअन्य वाहन जप्त होने की संभावना है।


            उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी कनाड़िया उनि एस.एस. सोलंकी के नेतृत्व में उनि विजय वास्कले, सउनि ए.एस.आरोलिया, आर. 1525 प्रदीप, आर. 1864 सौरभ, आर. 1805 विष्णु मीणा, आर. 3167 विजेन्द्रसिह चौहान, आर. 1134 सत्यनारायण, आर. 92 सुमेर तथा आर. 1651 सुभाष की सराहनीय भूमिका रही।



                     बांये से दांये मनीष, नाना एवं नाजीम

देह व्यापार में लिप्त आरोपी युवक व युवती पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 1.12.15 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जयरामपुर कालोनी में कुछ लोग सेक्स रैकेट चला रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर 12 जयरामपुर कालोनी में पहुंचकर एक महिला व पुरूष को आपत्तिजनक स्थिति में पाये गए। पुलिस द्वारा उस कमरे का गेट खुलवाया गया और उसमें जो व्यक्ति मिलें उनको बताया गया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि आप लोग अवैध लाभ धनोपार्जन के लिये अवैधानिक गतिविधियाँ करने एवं अवैध धन उपार्जन हेतु देह व्यापार का संचालन कर रहे हो । इस संबंध में पूछताछ करने पर एक लड़का और लड़की ने अवैध सेक्स रैकेट का धंधा कराने का जुर्म स्वीकार किया जो अपराधा धारा 3/4/5/7 अनैतिक व्यापार अधिनियम का पाये जाने से दोनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

            पुलिस द्वारा आरोपी लड़के मनीष पिता स्व. ईश्वर जेठवानी (23) निवासी 12 जयरामपुर कालोनी इंदौर तथा पटियाला पंजाब हाल बाम्बे में रहने वाली लड़की को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इनसे अन्य व्यक्तियों के भी इनके साथ अनैतिक व्यापार में संलिप्त होने के संबंध में पूछाताछ की जा रही है।


यातायात पुलिस इन्दौर ने दिया ईमानदारी के साथ कर्तव्य पालन का परिचय, रोड़ पर पड़े लावारिस रूपयें थाने में जमा करवायें



इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015-आज दिनांक 01.12.15 को यातायात नियंत्रण कक्ष पश्चिम क्षेत्र के सउनि राधेश्याम मीणा, प्रधान आरक्षक 1387 अशोक कुमार बुन्देला एवं आरक्षक 1521 गिरीश पाण्डेय की ड्‌यूटी टाटा स्टील चौराहें इन्दौर पर व्हीआईपी व्यवस्था में लगाई गई थी। यातायात व्यवस्था ड्‌यूटी के दौरान करीब प्रातः 9:40 बजे, उक्त पुलिस कर्मियों को चौराहें के पास मन्दिर के किनारे रोड़ पर पड़े 50,000 रूपये लावारिस हालत मिलें, जिसकी सूचना इनके द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री अरविन्द तिवारी को दी गई। उप पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी व्दारा मौके पर पहुंचकर उक्त 50 हजार रूपये, उपरोक्त सभी स्टाफ के साथ थाना प्रभारी मल्हारगंज के सुर्पुद किये गये एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। इस प्रकार यातायात इन्दौर के उक्त पुलिस स्टाफ द्वारा ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर, प्रशंसनीय कार्य किया गया।


अवैध भांग का कारोबार करने वाले दो आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में, आरोपियों के कब्जे से 28 किलो भांग व 2 ग्राइन्डर मशीन सहित कुल 39 हजार रूपयें का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में अपराधों पर नियत्रंण हेतु, नशीले मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर रोकथाम के लिये इनके बारें में क्राईम वॉच (7049124444, 0731-2510317 एवं व्हाट्‌सअप नं.-7049124445) पर लोगों को इस प्रकार की सूचनाएं देने हेतु प्रोत्साहित करने के परिणामस्वरूप ही एक जागरूक नागरिक द्वारा ग्राम दुधिया थाना खुडैल में अवैध रूप से भांग बेचने की सूचना क्राईम वॉच पर दी गई थी। उक्त सूचना पर कार्यवाही  हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया।
      प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 30.11.15 को क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना खुडैल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम दुधिया थाना खुडैल जाकर दबीश दी जाकर अवैध भांग बेचने वाले दो आरोपियों 1. जितेन्द्र पिता कुलदीप जाट (30) निवासी दुधिया के कब्जे से 4 किलो भांग तथा 1 ग्राइडर मशीन एवं 2. सुजान सिंह पिता गोपी सिंह गुर्जर (35) निवासी दुधिया के कब्जे से 24 किलो भांग तथा 1 ग्राइडर मशीन, इस प्रकार कुल 28 किलो भांग सहित 39 हजार रूपये कीमत का माल जप्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपयों के विरूद्व थाना खुडैल में अप.क्र. 432/15 एवं 433/15 धारा 34ए आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद् कर गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही से ग्रामवासी बेहद खुश नजर आए क्योंकि उक्त नशे की आदत गांव के बच्चों में पनपने से ग्रामवासी बेहद परेशान थे।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना खुड़ैल की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 137 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 01 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

06 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 119 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 नवम्बर 2015 को 17 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 119 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ  खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर 2015 को 0.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयूर अस्पताल के पीछे संजीवनी नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, अर्जुन पिता सुन्दरलाल, जितेन्द्र पिता राजेश, मनीष पिता हरिशंकर, अमर पिता नारायण वर्मा, मनोज पिता अमनचन्द धीमान, राबिन पिता याकूब तथा अनिल पिता मन्नुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 6950 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध जहरीली शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर 2015 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, पटेल नगर महक वाटिका के सामने खजराना से अवैध जहरीली शराब ले जाते मिलें, हिना कालोनी खजराना निवासी वसीम पिता शाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 01 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 76 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्धविभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती वारन्टी, 48 गिरफ्तारी तथा 119 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 नवम्बर 2015 को 10 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ  खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर 2015 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पीछे हरिओम नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, मोहनलाल पिता रघुनाथ, मांगीलाल पिता सालिगराम मकवाना, हीरालाल पिता रघुनाथ, शिवपाल पिता जीवनसिंह चौहान तथा रंजीत पिता अंतरसिंह तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 800 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद कियेगये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


अवैध शराब सहित आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 30 नवम्बर 2015 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रेल्वे पटरी के पास संजय गांधी कालोनी महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलीं, यही के रहने वाली मीना बाई पति महेश जगधाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 हजार रूपयें कीमत की 401 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।