Tuesday, December 1, 2015

यातायात पुलिस इन्दौर ने दिया ईमानदारी के साथ कर्तव्य पालन का परिचय, रोड़ पर पड़े लावारिस रूपयें थाने में जमा करवायें



इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015-आज दिनांक 01.12.15 को यातायात नियंत्रण कक्ष पश्चिम क्षेत्र के सउनि राधेश्याम मीणा, प्रधान आरक्षक 1387 अशोक कुमार बुन्देला एवं आरक्षक 1521 गिरीश पाण्डेय की ड्‌यूटी टाटा स्टील चौराहें इन्दौर पर व्हीआईपी व्यवस्था में लगाई गई थी। यातायात व्यवस्था ड्‌यूटी के दौरान करीब प्रातः 9:40 बजे, उक्त पुलिस कर्मियों को चौराहें के पास मन्दिर के किनारे रोड़ पर पड़े 50,000 रूपये लावारिस हालत मिलें, जिसकी सूचना इनके द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री अरविन्द तिवारी को दी गई। उप पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी व्दारा मौके पर पहुंचकर उक्त 50 हजार रूपये, उपरोक्त सभी स्टाफ के साथ थाना प्रभारी मल्हारगंज के सुर्पुद किये गये एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। इस प्रकार यातायात इन्दौर के उक्त पुलिस स्टाफ द्वारा ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर, प्रशंसनीय कार्य किया गया।


No comments:

Post a Comment