Tuesday, December 1, 2015

अवैध भांग का कारोबार करने वाले दो आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में, आरोपियों के कब्जे से 28 किलो भांग व 2 ग्राइन्डर मशीन सहित कुल 39 हजार रूपयें का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में अपराधों पर नियत्रंण हेतु, नशीले मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर रोकथाम के लिये इनके बारें में क्राईम वॉच (7049124444, 0731-2510317 एवं व्हाट्‌सअप नं.-7049124445) पर लोगों को इस प्रकार की सूचनाएं देने हेतु प्रोत्साहित करने के परिणामस्वरूप ही एक जागरूक नागरिक द्वारा ग्राम दुधिया थाना खुडैल में अवैध रूप से भांग बेचने की सूचना क्राईम वॉच पर दी गई थी। उक्त सूचना पर कार्यवाही  हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया।
      प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 30.11.15 को क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना खुडैल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम दुधिया थाना खुडैल जाकर दबीश दी जाकर अवैध भांग बेचने वाले दो आरोपियों 1. जितेन्द्र पिता कुलदीप जाट (30) निवासी दुधिया के कब्जे से 4 किलो भांग तथा 1 ग्राइडर मशीन एवं 2. सुजान सिंह पिता गोपी सिंह गुर्जर (35) निवासी दुधिया के कब्जे से 24 किलो भांग तथा 1 ग्राइडर मशीन, इस प्रकार कुल 28 किलो भांग सहित 39 हजार रूपये कीमत का माल जप्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपयों के विरूद्व थाना खुडैल में अप.क्र. 432/15 एवं 433/15 धारा 34ए आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद् कर गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही से ग्रामवासी बेहद खुश नजर आए क्योंकि उक्त नशे की आदत गांव के बच्चों में पनपने से ग्रामवासी बेहद परेशान थे।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना खुड़ैल की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment