Tuesday, December 1, 2015

चारपहिया वाहन चोर गिरोह के तीनों आरोपी पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्‌त में,


इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त करने एवं अपने मुखबिर तंत्र को सशक्त बनाते हुए, अपराधियों की पतारसी कर उनकी शीघ्र गिरफ्‌तारी करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा चार पहिया वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना कनाड़िया को मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्रान्तर्गत भारत बेंज के पीछे तीन व्यक्ति टवेरा कार में बैठे है तथा उक्त कार को बेचना चाहते है उनका हुलिया संदिग्ध है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि एस.एस. सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, उक्त टवेरा वाहन के संदिग्धो को पकड़ा। पुलिस द्वारा संदिग्धो से पूछताछ करने पर उक्त कार थाना कनाडिया क्षेत्र से चोरी होना पायी गयी व आरोपियान ने अपने नाम- 1. मनीष पिता मानसिह भील (24) निवासी ग्राम मेंडल थाना सिमरोल, 2. रेवसिह उर्फ नाना पिता बंशीलाल (20) निवासी ग्राम मेडल थाना सिमरोल तथा 3. नाजीम उर्फ लाल मिया पिता अच्छु मुसलमान (26) निवासी डांडियावाडी सारंगपुर जिला राजगढ का होना बताया। आरोपियो से सखती से पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा टेवेरा कार एमपी/09/बीए/9979 वैभव नगर कनाडिया रोड इन्दौर से चुराना बताया। टेवेरा कार मे तलाशी लेने पर इनके के पास से सभी तरह के वाहन की 175 चाबियां, चाबी बनाने की फाईलें, टूल बाक्स, लोहा काटने का कटर, कांच काटने का कटर, आरी के पत्ते व टामी आदि सामान जप्त किया गया। आरोपियों ने स्कीम नंबर 140 से एक बोलेरो कार तथा एक मारुती 800 कार चुराना कबूल किया है, जो ग्राम मेंडल मे आरोपी रेवसिह उर्फ नाना के घर के पीछे रखना बताया। उक्त वाहन आरोपी नाना व नाजीम से जप्त की गई है।  पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रह ही है तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपियो से चोरी केअन्य वाहन जप्त होने की संभावना है।


            उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी कनाड़िया उनि एस.एस. सोलंकी के नेतृत्व में उनि विजय वास्कले, सउनि ए.एस.आरोलिया, आर. 1525 प्रदीप, आर. 1864 सौरभ, आर. 1805 विष्णु मीणा, आर. 3167 विजेन्द्रसिह चौहान, आर. 1134 सत्यनारायण, आर. 92 सुमेर तथा आर. 1651 सुभाष की सराहनीय भूमिका रही।



                     बांये से दांये मनीष, नाना एवं नाजीम

No comments:

Post a Comment