इन्दौर
27 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26
मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
12
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2017 को
04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 69
जमानती
वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये
मिले 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2017 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमार
मोहल्ला माता मंदिर के पास खजराना, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुआ खेलते हुये मिले, दीपक पिता माखनलाल, विनोद पिता
संतोष, राकेश पिता ज्ञानसिंह, जावेद पिता शेख जाफर, ओमप्रकाश
पिता मांगीलाल तथा राहुल पिता मनोहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी
तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2017 को 13.15 बजे, किब्रस्तान
के पास श्यामाचरण शुक्ला नगर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुआ खेलते हुये मिले, राजू उर्फ पोचू पिता महादेव भालसे, राहुल
पिताफूलचंद कैथवास तथा नन्नू पिता रतन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 415
रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक
26 मार्च 2017 को 13.00 बजे, राधास्वामी
बाउण्ड्री के पीछे भावनानगर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुआ खेलते हुये मिले, लोकेन्द्र पिता राजाराम पंवार, गंगाराम
पिता छोटेलाल तथा बिज्जू उर्फ विजय पिता प्रेम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2017-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पटेल ब्रिज के ऊपर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कंजर
मोहल्ला टेकरी के पास देवास निवासी संतोष पिता शिवपाल गौड तथा फुटपाथ रेलवे स्टेशन
के सामने इंदौर निवासी करण पिता गोकुल भिलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से क्रमशः एक कटार व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजरानाद्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2017 को 18.45 बजे जमजम चौराहा, इंदौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गांधी ग्राम खजराना निवासी इसरार उर्फ
गब्बा पिता बाबू शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
27 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 मार्च 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 65 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
26
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 17 संदिग्ध
बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गयी।
01
गैर जमानती व 03 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2017 को
01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 40
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये
मिले 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगदीश
का खेत जाम के पडे के नीचे ग्राम कालाुसरा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ
खेलते हुये मिले, शादाब पिता शेख नजीर, इरशाद पिता बाबू
मुसलमान, जावेद पिता बाबू खान, कृष्णा पिता राजाराम यादव, जाबिर
खान पिता नासिर, शाकिर पिता सलाकत खाान तथा कादिर पिता उमर खान
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिसथाना महू द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2017 को 14.15 बजे, हाट मैदान स्कूल के पीछे महू, से
ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, प्रेमचंद पिता
पूनमचंद, राकेश पिता सीताराम तथा रोहित पिता महेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये
गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी 06 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षिप्रा क्षेत्रान्तर्गत
विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बरलई जागीर
निवासी मुकेश पिता शंकरलाल, आबादी ग्राम डकाच्या निवासी राजेश पिता
रमेश तथा राऊखेडी निवासी केवल सिंह पिता बागसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2850
रूपयें कीमत की 57 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2017 को देपालपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, खजराया निवासी जीवन पितापन्नालाल तथा
ग्राम अहीरखेडी निवासी राजेश पिता शुगन भील तथा ऋषि पैलेस कॉलोनी निवासी मांगीलाल
पिता मोतीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 3130
रूपयें कीमत की 57 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च
2017 को 11.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेन्टर
पाईन्ट राउखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने
वाले राहुल पिता कैलाशनाथ ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।