Monday, March 27, 2017

पुलिस थाना खजराना का शातिर बदमाश भय्यू उर्फ़ असलम पिता मो. सलीम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध



इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल धाकड़ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र के कुखयात भय्यू उर्फ़ असलम पिता मो.  नि. ममता कालोनी खजराना इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी भय्यू उर्फ़ असलम पुलिस थाना खजराना का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, हत्या एवं हत्या के प्रयास आदि जैसे 19 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी भय्यू उर्फ़ असलम को पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे केंद्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


शहर के बाहर सांवेर क्षेत्र मे चल रहे जुऍ के कारोबार पर क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में 11 अरोपी गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले में अवैधानिक कार्यवाही जैसे जुऑ/सट्‌टा आदि पर नियत्रंण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीम को सटटा एवं जुऑ पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था।
क्राईम ब्रांच द्वारा सट्‌टे/जुऍ पर कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसे यह निर्देद्गा दिये गये कि इंदौर शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र में सट्‌टे एवं जुऑॅ की अवैध गतिविधियों के बारे मे सूचनायें प्राप्त हो रही है। इस पर सांवेर के लिये टीम को रवाना किया गया। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, अपराध शाखा एवं थाना सांवेर पुलिस द्वारा संयुक्त टीम द्वारा आरोपी 01. पुरन साहु पिताअजुधी साहु उम्र 36 वर्ष निवासी तेजाजी चौक पलदा इंदौर 02. पुरूषोतम द्गार्मा पिता ब्रजप्रकाद्गा द्गार्मा उम्र 38 साल निवासी 222/3 मालवीय नगर इंदौर 03. प्रमोद अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल निवासी गली नं. 09 मयुर नगर इन्दौर 04. लोकेद्गा पटिल पिता रामदास पटिल उम्र 26 वर्ष निवासी 109 प्रकाद्गा का बगीचा जुनी इन्दौर इन्दौर 05. सुधीर पिता छेदालाल उम्र 35 वर्र्ष नि. जवरान कालोनी इन्दौर 06. राजु पिता द्गिावलाला उम्र 46 वर्ष निवासी द्गिावदर्द्गान नगर मुसाखेडी इन्दौर 07.दरियावसी पिता पदमसिंह उम्र 45 वर्ष निवासी नौलखा छितावद इन्दौर 08. भगवान सिंह पिता गेंदिया उम्र. 44 वर्ष निवासी पिप्लहाना आईडिया कॅालोनी इन्दौर 09. गोपाल पिता द्गाखराम उम्र 48 वर्ष निवासी 14/1 गोमा की खेल इन्दौर 10. लेहरूलाल पिता सुरजमल उम्र 30 वर्ष निवासी ई-44 लवकुद्गा अवास विहार इन्दौर 11. अब्दुल उर्फ अब्दुलाल पिता अब्दुलसलाम उम्र 33 वर्ष निवासी यादव नगर मसानिया के पास आजाद नगर इन्दौर को पकड़ा गया। इन आरोपियो ंको जुऍ के अड्‌डे से पकड़कर इनके कब्जे से मोके पर 59,000 रू नगदी एवं 11 मोबाइल जप्त किये गये है। अन्य आरोपी मौके पर अंधेरा होने की वजह से भगने मे सफल रहे।गिराफ्तार आरोपीयो से भगने वालो का नाम पता पूछ कर अन्य अरोपियो के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।
      जुआ के अडडे पर आरोपीयो द्वारा आने-जाने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनो को भी मौके से जप्त किया गया है। जिसमे एक वाहन MP-09/CG-1389 एस्टार कार व MP-09/CE- 9799 स्वीफ्ट कार जप्त की गयी है।

                शहर एवं शहर के आसपास चल रही सट्‌टे की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपियों से सट्‌टा एवं जुऑ के सम्बंध मे पूछताछ कर अन्य आरोपियो के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जा रही है।

नाबालिक वाहन चोर गैंग, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में, आरोपियों से चोरी की 9 मोटर सायकलें बरामद,


इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा नाबालिक वाहन चोरो को चोरी की 9 मोटर सायकलों सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 17.02.17 को फरियादी अनिल पिता किशन बोरासी निवासी चितावत की मोटर सायकल क्रं एमपी-09/एमआर-1224 को अज्ञात बदमाश भंडारी हॉस्पिटल की पार्कीग से चोरी कर ले गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्र 122/17 धारा 379 भादवि कायम किया गया। दिनाक 06.03.17 को फरियादी सलमान पिता मेहमूद खान निवासी स्लाईस कालोनी खजराना की मोटर सायकल कं्र. एमपी-09/एनयू-7287 कोअज्ञात बदमाश आर्बीट माल की पार्कीग से चोरी कर ले गए थे  जिस पर अप. क्र 177/17 धारा 379 भादवि कायम किया तथा दिनाक 19.03.17 को सी-21 मॉल से फरियादी मनीष पित मुन्नालाल निवासी गोविन्द कालोनी की मोटर सायकल एमपी-09/एसजी-1887 अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए थे जिस पर अप. क्रं. 211/17 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपियों की पतारसी की जा रही थी।
क्षेत्र मे बढती हुई वाहन चोरियो को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक जोन-2 एंव  नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर द्वारा थाना प्रभारी विजयनगर के नेतृत्व मे टीम गठित कर, खुफिया तन्त्र एंव मुखबीरो को सक्रिय किया गया ओर चोरो की पतारसी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा अपराधियो की पतारसी की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 26.03.17 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर दो अपचारी को भूसा मण्डी से गिरफ्तार कर अपराध क्र 211/17 धारा 379 भादवि का मश्रुका मोटर सायकल क्र एमपी-09/एसजी-1887 जप्त किया। उक्त अपचारीयो से बारिकी से पुछताछ करने पर उन्होने अपने अन्य दो साथी अपचारी एव आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ विक्की पिता कन्छेदी लाल नि गुरुनगर इन्दौर के साथ मिलकरकुल 09 मोटर सायकले चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा इनके तीनो साथीयो को गिरफ्तार कर अप. क्र 122/17 धारा 379 भादवि का मश्रुका एमपी-09/एमआर-1224 एंव अपराध क्र 177/17 धारा 379 भादवि का मश्रुका एमपी-09/एनयू-7287 होण्डा शाईन एंव अन्य थाना क्षैत्रो से चोरी की गई 6 मोटर सायकले जप्त की गयी है। इन नाबालिक आपचारियो से 09 मोटर सायकल कीमत लगभग 04 लाख रुपये की जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियो को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव, पीएसआई प्रियका शुक्ला, सउनि अशोक पटेल, आर. 3301 प्रणीत भदौरिया, आर 3327 नरेश सिहं, आर 3773 बलबीर, आर 95 योगेन्द्र जोशी, आर 718 प्रदीप पाण्डे तथा आर अनिल जायसवाल की सरहानीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा दिलवायी गयी ''समर्थ संगिनी'' की शपथ


इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-महिलाओं की सुरक्षा व उनकी समस्याओं को मद्‌देनजर रखते हुए, पुलिस मुखयालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा एक महात्वाकांक्षी कार्यक्रम समर्थ संगिनी प्रारंभ किया गया है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 27.03.2017 बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स इन्दौर में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा समर्थ संगिनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल/सुरक्षा श्री प्रशांत चौबे की विशेष उपस्थिति में जिला इन्दौर के पूर्व एवं पश्चिम क्षेत्र की समर्थ-संगिनी की नोडल अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारूल बेलापुरकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान के अतिरिक्त उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सुश्री निशा रेड्डी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इंदौर जिले के चारों जोन की 200 आशा कार्यकर्ताएँ भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम के दौरान समस्त आशा कार्यकर्ताओं को समर्थ-संगिनी के विषय में जानकारी दी गयी। प्रत्येक पंचायत, वार्ड में आंगनवाड़ीसहायिका एवं ऊषा व आशा कार्यकर्ता है जो उस क्षेत्र की प्रत्येक महिला एवं बालिका से सीधे संपर्क में रहती हैं, इन कार्यकर्ताओं को स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ उन क्षेत्रों की महिलाओं/बालिकाओं की सामाजिक, पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिति के साथ अपराधों, झगड़ों, विवादों की भी जानकारी होती है। जिन्हें वे स्वयं पुलिस को बताने में संकोच करती है जिससे आपराधिक तत्वों को बढ़ावा मिलता है एवं महिलायें अपराधों से ग्रसित हो जाती है ।

समस्याओं के समाधान के लिये समर्थ-संगिनी की परिकल्पना को रूपांतरित कर पुलिस एवं महिलाओं के मध्य जीवंत संपर्क स्थापित कर एक सेतु का निर्माण किया गया है जिसमें एक कार्यकर्ता मूलतः प्रेरक का कार्य़ पुलिस एवं महिला के मध्य करेंगे। इस दौरान जिले की समस्त आशा कार्यकर्ताओं को समर्थ-संगिनी के कार्ड वितरित किये गये तथा समस्त समर्थ-संगिनीयों को कार्यक्रम के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शपथ भी दिलायी गयी। इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक थाना स्तर पर भी आयोजित किये जावेगें तथा समय-समय पर उक्त आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली जावेगी।






इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 27.03.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा डॉ. नरेन्द्र वर्मा, व्याखयाता, एमजीएम मेड़िकल कॉलेज, इंदौर के साथ संवाद किया गया। डॉ. नरेन्द्र वर्मा, ब्लड ट्रांसफ्‌यूजन ऑफिसर, एमजीएम मेड़िकल कॉलेज, एमवायएच, इंदौर में पदस्थ हैं, इनके द्वारा एक दिन में सर्वाधिक ब्लड़ डोनेशन के भारतीय रिकार्ड़ को तोड़ा गया हैं । खरगोन जिले में एक दिन में 850 लोगों के द्वारा ब्लड़ डोनेशन का कार्य कराया जाकर रिकार्ड़ बनाया गया हैं । उपरोक्त रिकार्ड़ को पीएमओ में भी दर्ज किया गया हैं, साथ ही उक्त कार्य की सराहना माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा ''मन की बात'' में भी किये जाने की संभावना हैं।

       डॉ. नरेन्द्र वर्मा के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.       पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण चौराहो पर यातायात को सुगम एवं सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं, जिससे चौराहो पर चलने वाले वाहनों के प्रदूषण से उत्पन्न हानिकारक लैड, श्वास नली के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता हैं, जिससे पुलिस अधिकारियों के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता एवं अस्थमा, बी.पी. तथा विरीकोश वेन डीसीज़ नामक बीमारी हो सकती हैं। इस हेतु चौराहो पर तैनात पुलिस अधिकारियों के लिए T-20 मास्क एवं सॉक्स उपलब्ध कराये जावे, जिससे निशिचत ही उक्त प्रदूषण से बचाया जा सकता हैं, जो कि एक बेहतर पहल होगी और दूसरे शहरों में भी इसे लागू किया जाकर पुलिस अधिकारीगणों को प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से बचाया जा सकता हैं ।
 

इस कार्यक्रम में आयें अतिथी डॉ. नरेन्द्र वर्मा के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री वर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए निर्देशित किया गया है कि, इंदौर शहर में प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से बचने के उद्वेश्य से यातायात सुरक्षा में कार्यरत पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का एक सेमिनार आयोजित कराया जावें, साथ ही उक्त प्रदूषण रोधक मास्क एवं सॉक्स उपयोग में लाने के लिये, इन्हे उपलब्ध करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जावें।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 111 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 27 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2017 को 04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 12 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला माता मंदिर के पास खजराना, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, दीपक पिता माखनलाल, विनोद पिता संतोष, राकेश पिता ज्ञानसिंह, जावेद पिता शेख जाफर, ओमप्रकाश पिता मांगीलाल तथा राहुल पिता मनोहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को 13.15 बजे, किब्रस्तान के पास श्यामाचरण शुक्ला नगर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, राजू उर्फ पोचू पिता महादेव भालसे, राहुल पिताफूलचंद कैथवास तथा नन्नू पिता रतन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 415 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को 13.00 बजे, राधास्वामी बाउण्ड्री के पीछे भावनानगर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, लोकेन्द्र पिता राजाराम पंवार, गंगाराम पिता छोटेलाल तथा बिज्जू उर्फ विजय पिता प्रेम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के ऊपर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कंजर मोहल्ला टेकरी के पास देवास निवासी संतोष पिता शिवपाल गौड तथा फुटपाथ रेलवे स्टेशन के सामने इंदौर निवासी करण पिता गोकुल भिलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक कटार व एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजरानाद्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को 18.45 बजे जमजम चौराहा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गांधी ग्राम खजराना निवासी इसरार उर्फ गब्बा पिता बाबू शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 27 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

26 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गयी।

01 गैर जमानती व 03 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2017 को 01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगदीश का खेत जाम के पडे के नीचे ग्राम कालाुसरा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, शादाब पिता शेख नजीर, इरशाद पिता बाबू मुसलमान, जावेद पिता बाबू खान, कृष्णा पिता राजाराम यादव, जाबिर खान पिता नासिर, शाकिर पिता सलाकत खाान तथा कादिर पिता उमर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिसथाना महू द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को 14.15 बजे, हाट मैदान स्कूल के पीछे महू, से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, प्रेमचंद पिता पूनमचंद, राकेश पिता सीताराम तथा रोहित पिता महेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी 06 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षिप्रा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बरलई जागीर निवासी मुकेश पिता शंकरलाल, आबादी ग्राम डकाच्या निवासी राजेश पिता रमेश तथा राऊखेडी निवासी केवल सिंह पिता बागसिंह ठाकुर  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2850 रूपयें कीमत की 57 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को देपालपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, खजराया निवासी जीवन पितापन्नालाल तथा ग्राम अहीरखेडी निवासी राजेश पिता शुगन भील तथा ऋषि पैलेस कॉलोनी निवासी मांगीलाल पिता मोतीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 3130 रूपयें कीमत की 57 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2017 को 11.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेन्टर पाईन्ट राउखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले राहुल पिता कैलाशनाथ ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।