Monday, March 27, 2017

नाबालिक वाहन चोर गैंग, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में, आरोपियों से चोरी की 9 मोटर सायकलें बरामद,


इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा नाबालिक वाहन चोरो को चोरी की 9 मोटर सायकलों सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 17.02.17 को फरियादी अनिल पिता किशन बोरासी निवासी चितावत की मोटर सायकल क्रं एमपी-09/एमआर-1224 को अज्ञात बदमाश भंडारी हॉस्पिटल की पार्कीग से चोरी कर ले गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्र 122/17 धारा 379 भादवि कायम किया गया। दिनाक 06.03.17 को फरियादी सलमान पिता मेहमूद खान निवासी स्लाईस कालोनी खजराना की मोटर सायकल कं्र. एमपी-09/एनयू-7287 कोअज्ञात बदमाश आर्बीट माल की पार्कीग से चोरी कर ले गए थे  जिस पर अप. क्र 177/17 धारा 379 भादवि कायम किया तथा दिनाक 19.03.17 को सी-21 मॉल से फरियादी मनीष पित मुन्नालाल निवासी गोविन्द कालोनी की मोटर सायकल एमपी-09/एसजी-1887 अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए थे जिस पर अप. क्रं. 211/17 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपियों की पतारसी की जा रही थी।
क्षेत्र मे बढती हुई वाहन चोरियो को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक जोन-2 एंव  नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर द्वारा थाना प्रभारी विजयनगर के नेतृत्व मे टीम गठित कर, खुफिया तन्त्र एंव मुखबीरो को सक्रिय किया गया ओर चोरो की पतारसी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा अपराधियो की पतारसी की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 26.03.17 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर दो अपचारी को भूसा मण्डी से गिरफ्तार कर अपराध क्र 211/17 धारा 379 भादवि का मश्रुका मोटर सायकल क्र एमपी-09/एसजी-1887 जप्त किया। उक्त अपचारीयो से बारिकी से पुछताछ करने पर उन्होने अपने अन्य दो साथी अपचारी एव आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ विक्की पिता कन्छेदी लाल नि गुरुनगर इन्दौर के साथ मिलकरकुल 09 मोटर सायकले चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा इनके तीनो साथीयो को गिरफ्तार कर अप. क्र 122/17 धारा 379 भादवि का मश्रुका एमपी-09/एमआर-1224 एंव अपराध क्र 177/17 धारा 379 भादवि का मश्रुका एमपी-09/एनयू-7287 होण्डा शाईन एंव अन्य थाना क्षैत्रो से चोरी की गई 6 मोटर सायकले जप्त की गयी है। इन नाबालिक आपचारियो से 09 मोटर सायकल कीमत लगभग 04 लाख रुपये की जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियो को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव, पीएसआई प्रियका शुक्ला, सउनि अशोक पटेल, आर. 3301 प्रणीत भदौरिया, आर 3327 नरेश सिहं, आर 3773 बलबीर, आर 95 योगेन्द्र जोशी, आर 718 प्रदीप पाण्डे तथा आर अनिल जायसवाल की सरहानीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment