इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले में अवैधानिक कार्यवाही जैसे जुऑ/सट्टा आदि पर नियत्रंण
हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम
ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीम को सटटा एवं जुऑ पर अंकुश लगाने हेतु
प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था।
क्राईम ब्रांच द्वारा सट्टे/जुऍ पर कार्यवाही
करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसे यह निर्देद्गा
दिये गये कि इंदौर शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र में सट्टे एवं जुऑॅ की अवैध
गतिविधियों के बारे मे सूचनायें प्राप्त हो रही है। इस पर सांवेर के लिये टीम को
रवाना किया गया। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, अपराध शाखा एवं
थाना सांवेर पुलिस द्वारा संयुक्त टीम द्वारा आरोपी 01. पुरन साहु
पिताअजुधी साहु उम्र 36 वर्ष निवासी तेजाजी चौक पलदा इंदौर 02.
पुरूषोतम
द्गार्मा पिता ब्रजप्रकाद्गा द्गार्मा उम्र 38 साल निवासी 222/3
मालवीय नगर इंदौर 03. प्रमोद अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल निवासी गली
नं. 09 मयुर नगर इन्दौर 04. लोकेद्गा पटिल पिता रामदास पटिल उम्र 26
वर्ष निवासी 109 प्रकाद्गा का बगीचा जुनी इन्दौर इन्दौर 05.
सुधीर
पिता छेदालाल उम्र 35 वर्र्ष नि. जवरान कालोनी इन्दौर 06. राजु
पिता द्गिावलाला उम्र 46 वर्ष निवासी द्गिावदर्द्गान नगर मुसाखेडी
इन्दौर 07.दरियावसी पिता पदमसिंह उम्र 45 वर्ष निवासी
नौलखा छितावद इन्दौर 08. भगवान सिंह पिता गेंदिया उम्र. 44
वर्ष निवासी पिप्लहाना आईडिया कॅालोनी इन्दौर 09. गोपाल पिता
द्गाखराम उम्र 48 वर्ष निवासी 14/1 गोमा की खेल
इन्दौर 10. लेहरूलाल पिता सुरजमल उम्र 30
वर्ष निवासी ई-44 लवकुद्गा अवास विहार इन्दौर 11. अब्दुल
उर्फ अब्दुलाल पिता अब्दुलसलाम उम्र 33 वर्ष निवासी यादव नगर मसानिया के पास
आजाद नगर इन्दौर को पकड़ा गया। इन आरोपियो ंको जुऍ के अड्डे से पकड़कर इनके कब्जे
से मोके पर 59,000 रू नगदी एवं 11 मोबाइल जप्त
किये गये है। अन्य आरोपी मौके पर अंधेरा होने की वजह से भगने मे सफल रहे।गिराफ्तार
आरोपीयो से भगने वालो का नाम पता पूछ कर अन्य अरोपियो के खिलाफ भी कार्यवाही की जा
रही है।
जुआ के अडडे पर आरोपीयो द्वारा आने-जाने के
लिये इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनो को भी मौके से जप्त किया गया है। जिसमे एक
वाहन MP-09/CG-1389
एस्टार कार व MP-09/CE- 9799 स्वीफ्ट
कार जप्त की गयी है।
शहर एवं शहर के आसपास चल रही सट्टे की
अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपियों से सट्टा एवं जुऑ के
सम्बंध मे पूछताछ कर अन्य आरोपियो के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment