Saturday, February 16, 2019

प्रेस-विज्ञप्ति



कार्यालय पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) जिला इन्दौर

इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2019- मध्य प्रदेश पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशाुनसार प्रदेश के जिलों मे पदस्थ निरीक्षकों के स्थानांतर आदेश जारी किये जा रहे है। इन आदेशों के विरूद्ध कतिपय स्थानांतरित निरीक्षकों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में स्थगन प्राप्त किये जाने की संभावना को देखते हुए, पुलिस मुखयालय द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर सहित खण्डपीठ इन्दौर व ग्वालियर में केविएट दायर करने के आदेश दिये गये है। इन्दौर खण्डपीठ में केविएट दायर करने के लिये उप पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) जिला इन्दौर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा उच्च न्यायालय में केविएट दायर की जायेगी।


पुलिस अधीक्षक (मुखयालय)
              जिला इन्दौर

मोटरसाईकिल से रैकी कर व्यापारी से रूपये छीनने वाले तीन आरोपी पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में।




आरोपियो से छिने हुए रूपये सहित घटना में इस्तेमाल टीवीएस स्टार स्पोर्ट मोटरसाईकिल सहित कुल 45,000/- रूपये का माल बरामद।

इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2019- शहर के थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट, चैन स्नेचिंग, नकबजनी, की घटनाओं पर अंकुश लगानें तथा अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर असामाजिक तत्वों व् बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचीवर्धन मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेषनारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम को कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें।
       उक्त निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा सुविधी नगर में हुई व्यापारी से नगदी रूपये छिनने की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश एवं आसूचनासंकलन का कार्य तेज किया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान दिनांक 15.02.2019 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की घटना वक्त इस्तेमाल मोटरसाईकिल सहित तीन व्यक्तियों के सुपर कारिडोर छोटा बागड़दा रोड़ सर्विस रोड़ के पास खडे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुवें मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये वाहन की तलाश की जो छोटा बागड़दा रोड़ चौराहा सर्विस रोड़ के पास सुपर कारिडोर रोड़ पर मोटरसाईकिल टीवीएस स्टार स्पोर्ट नई बिना नंबर की दिखी जिस के पास खडे दिखें। जोकि पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकिल सहित भागे जिन्हे फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर अपना नाम 1. गणेश उर्फ बल्ली पिता प्रिते सिंह  उम्र 21 वर्ष निवासी नंदबाग कालोनी थाना बाणगंगा इंदौर 2. रितिक पिता कैलाश बैरागी उम्र 18 वर्ष निवासी नंद बाग कालोनी सेक्टर डी थाना बाणगंगा इंदौर 3. शुभम पिता हेमराज बडोदिया उम्र 20 वर्ष निवासी डी सेक्टर नंदबागा कालोनी थाना बाणगंगा इंदौर का होना बताया। जिनसे गाडी के कागजात के संबंध में एवं सुविधी नगर वाली घटना के संबंध में पूछतांछ करनें पर तीनो के द्वाराविरोधावास जबाब दिया, बारिकी से पूछतांछ करनें परजूर्म स्वीकार किया एवं छिना हुआ माल नगदी रूपया अपने-अपने घरों में छिपाकर रखना एवं कुछ स्वयं की जरूरतो पर खर्चा करना बताया। आरोपियो का धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमोरण्डम तैयार कर आरोपियों की निशादेही पर एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अन्य चोरी लूट नकबजनी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपियों को आईंदा रोज न्यायालय पेश किया जावेगा। आरोपीगण सूने स्थानों पर लोगो की रैकी कर अपना निशाना बनाकर चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
         उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. विवेक यादव, उनि. राहुल शर्मा , उनि. अर्पित पाराशर, सउनि. के के मिश्रा, आर.कृष्णा पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पाण्डेय, आर. रामजीलाल गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 84 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

70 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 70 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 118 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 16 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 फरवरी 2019 को 05 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 118 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2019-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शकंर मंदिर के पास गौरी नगर सब्जी मंडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पिं्रस पिता मोतीलाल सोनी, सुमित पिता भवानी सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनाज मंडी प्रगण लाईट के खंबें  के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोहर, मुकेश, बबलू, जीवन, पुनम, नारायण, पप्पु,राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रितूराज गार्डन के पास दिवाल की आड मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नितीन पिता पप्पु वर्मा, गणेश पिता रामू जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निर्माणाधिन मल्टी के सामनें जिंसी हाट मैदान से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, शाकिर पिता शब्बीर, रईस पिता अब्दुल मजीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2019- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास सबनीश बाग इन्दौरसे अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सबनीश बाग भेरूबाबा मंदिर के पास इंदौर निवासी निर्मल पिता गजानंद कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 कों 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी मेमोरियल नालें के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1 नेहरू नगर पाटनीपुरा इंदौर निवासी सुधीर पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13201 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामनगर मसानिया के पास भमौरी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 304/10 मेघदुत नगर इंदौर निवासी प्रकाश पिता हल्कुराम कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी पानी की टंकी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, शेर ए पंजाब ढाबा लसुडिया इंदौर निवासी रिंकु पिता मुन्नालाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड उर्दु स्कुल के पास खजराना और चित्रा नगर गुमटी की आड में खाली मैदान खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्याय नगर रेती मंडी खजराना इंदौर निवासी भूरू पिता मेहरंिसंह मौर्य और गरीब नवाज कालोनी खजराना निवासी आदिल पिता मुस्ताक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 कों 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानवता नगर गेट के सामनें कनाडिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, और 25 तुलसी नगर थाना लसुडिया निवासी अनिल पिता प्रहलाद राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 कों 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापीठा बालवाडी के पासइन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, द्वारकापुरी कलाली के पास के उपर निवासी आनंद पिता श्रीराम राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते  हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाथ मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब करते हुए मिलें, 159 आदिनाथ नगर हीरानगर इंदौर निवासी महेश पिता सीताराम को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की फेल मैन रोड 7 नबंर स्कुल के पास और जंजीरवाला चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 61/9 नेहरू नगर इंदौर निवासीआशीष पिता खुमान सिंह ठाकुर तथा 8/3 न्यु पलासिया चैनसिंह का बगीचा इंदौर निवासी राजकुमार पिता लक्ष्मणसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी देशी शराब की दुकान के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 212 रघुनंदन नगर सुखलिया हीरा नगर इंदौर निवासी संजय पिता सजंय पिता मोहनलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 173 राजीव नगर बडला खजराना इंदौर निवासी अमजद पिता जाकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।