आरोपियो से छिने
हुए रूपये सहित घटना में इस्तेमाल टीवीएस स्टार स्पोर्ट मोटरसाईकिल सहित कुल 45,000/-
रूपये का माल बरामद।
इन्दौर-दिनांक
16 फरवरी 2019- शहर के थाना क्षेत्रों में चोरी,
लूट,
चैन
स्नेचिंग, नकबजनी, की घटनाओं पर अंकुश लगानें तथा अपनें मुखबिर
तंत्र को सक्रिय कर असामाजिक तत्वों व् बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें
के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचीवर्धन मिश्र द्वारा जिले
के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री के
मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेषनारायण तिवारी द्वारा
गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार व
उनकी टीम को कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें।
उक्त
निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा सुविधी नगर में हुई व्यापारी से नगदी रूपये छिनने की
घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के आधार पर अज्ञात
आरोपियों की तलाश एवं आसूचनासंकलन का कार्य तेज किया। पुलिस टीम को कार्यवाही के
दौरान दिनांक 15.02.2019 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की घटना वक्त
इस्तेमाल मोटरसाईकिल सहित तीन व्यक्तियों के सुपर कारिडोर छोटा बागड़दा रोड़ सर्विस
रोड़ के पास खडे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते
हुवें मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये वाहन की तलाश की जो छोटा बागड़दा रोड़
चौराहा सर्विस रोड़ के पास सुपर कारिडोर रोड़ पर मोटरसाईकिल टीवीएस स्टार स्पोर्ट नई
बिना नंबर की दिखी जिस के पास खडे दिखें। जोकि पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकिल सहित
भागे जिन्हे फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर
अपना नाम 1. गणेश उर्फ बल्ली पिता प्रिते सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी नंदबाग कालोनी थाना
बाणगंगा इंदौर 2. रितिक पिता कैलाश बैरागी उम्र 18
वर्ष निवासी नंद बाग कालोनी सेक्टर डी थाना बाणगंगा इंदौर 3. शुभम
पिता हेमराज बडोदिया उम्र 20 वर्ष निवासी डी सेक्टर नंदबागा कालोनी
थाना बाणगंगा इंदौर का होना बताया। जिनसे गाडी के कागजात के संबंध में एवं सुविधी
नगर वाली घटना के संबंध में पूछतांछ करनें पर तीनो के द्वाराविरोधावास जबाब दिया,
बारिकी
से पूछतांछ करनें परजूर्म स्वीकार किया एवं छिना हुआ माल नगदी रूपया अपने-अपने
घरों में छिपाकर रखना एवं कुछ स्वयं की जरूरतो पर खर्चा करना बताया। आरोपियो का
धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमोरण्डम तैयार कर आरोपियों की निशादेही पर एवं घटना
में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अन्य
चोरी लूट नकबजनी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपियों को आईंदा रोज
न्यायालय पेश किया जावेगा। आरोपीगण सूने स्थानों पर लोगो की रैकी कर अपना निशाना
बनाकर चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. विवेक यादव,
उनि.
राहुल शर्मा , उनि. अर्पित पाराशर, सउनि. के के
मिश्रा, आर.कृष्णा पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर.
पवन पाण्डेय, आर. रामजीलाल गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment