Saturday, August 10, 2019

पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा किया गया, इन्दौर पुलिस के नवचारों का शुभारंभ। • अपराध एवं अपराधियों की Tracking व Plotting हेतु की गयी CTAP- (Criminal Tracking And Plotting) …App की शुरूआत। • यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं जनसहभागिता हेतु पुलिस के साथी के रूप में काम करेंगे SOCIAL COP • बेहतर पुलिसिंग व अपराध एवं अपराधियों की जानकारी हेतु किया गया Indore Police App का भी शुभारंभ • बाल सुरक्षा कार्टून पुस्तिका ''अटकन चटकन -सुरक्षित बचपन'' एवं इन्दौर पुलिस के मासिक न्यूज लेटर ''इन्दौर पुलिस-सेवा-सुरक्षा- सम्मान'' का किया गया विमोचन।


इन्दौर - दिनांक 10 अगस्त 2019- इन्दौर पुलिस द्वारा किये जा रहे नवाचारों - CTAP App, Indore Police App, बाल सुरक्षा कार्टून पुस्तिका, इन्दौर पुलिस के मासिक न्यूज लेटर का विमोचन, आज दिनांक 10 अगस्त 2019 को प्रीतमलाल दुआ सभागृह इन्दौर में, माननीय पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री व्ही.के.सिंह महोदय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर महोदय श्री वरूण कपूर की विशेष उपस्थिति में, पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल इन्दौर श्री सूर्यवंशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा सहितअन्य पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण एवं स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के स्कूलों के बच्चें व शिक्षकगण उपस्थित रहें।
इन्दौर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने व अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने एवं उन पर अंकुश लगाने के लिये, एडीजी इन्दौर ज़ोन श्री वरूण कपूर के निर्देशन में बनाये गये CTAP App का शुभांरभ करते हुए, माननीय डीजीपी श्री व्ही.के.सिंह द्वारा करते हुए, कहा कि ये ऐप अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण में बड़ा ही महत्वपूर्ण साबित होगा, इसका पुलिस अधिकारियों द्वारा उपयोग करके, आदतन अपराधियों एवं संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित कर, अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में और बेहतर पुलिसिंग के साथ कार्यवाही करने में मदद मिलेगी।
           इस ऐप के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए, एडीजी श्री वरूण कपूर द्वारा बताया गया कि CTAP- (Criminal Tracking And Plotting) App- अपराधियों की ट्रेकिंग एवं उनके क्षेत्र की पहचान सुनिश्चित कर, उनकी अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर एवं उन पर रोकथाम लगाने के लिये बनाया गया, एक महत्पूर्ण ऐप है। इसमें इन्दौर पुलिस द्वारा पिछले कई वर्षो का चेन स्नेचरों,चोरों/नकबजनों, मोबाइल चोरों/स्नेचरों व आदतन अपराधियों का डाटा, उनकी संपूर्ण जानकारियों सहित संकलित किया गया है। इस ऐप की सहायता से पुलिस अधिकारीगण किसी भी अपराधी एवं संदिग्धों के पकड़े जाने पर उनकी जानकारी इस ऐप में डालते ही, इसमें संकलित पूर्व के डाटा से उनका मिलान करके यदि वह उसमें होगा तो उस अपराधी की संपूर्ण जानकारी हमें बता देगा और यदि उसका पूर्व का डाटा नहीं भी होगा तो, उसमें अभी पुलिस अधिकारी द्वारा डाली गयी डिटेल्स उस अपराधी के क्षेत्र व किये गये अपराध सहित इस ऐप में जुड़ जायेगी। इस ऐप के माध्यम से पुलिस को अपराधियों द्वारा किये जा रहे अपराधों के पेटर्न एवं उनके अपराधी क्षेत्रों की पहचान कर, पुलिस को अपराधों की रोकथाम हेतु और बेहतर व त्वरित कार्यवाही करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगीं। इस एप को बनाने में श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट के श्री प्रीत जैन एवं साहिल जी विशेष योगदान रहा
एडीजी सर श्री कपूर के मार्गदर्शन में ही इन्दौर शहर में यातायात व्यवस्था और बेहतर बनाने तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु, पुलिस के साथी के रूप के काम करने वाले Social Cop कार्यक्रम की शुरूआत भी की गयी है, जिसके अन्तर्गत इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा लोगों में यातायात जागरूकता लाने के लिये साथी वालियंटर के रूप में काम करने वाले सोशल कॉप बनाये जाएंगें। इस कार्यक्रम को शुरू करवाने में सी क्यूब के श्री देववृत मेहता व हर्ष होलकर जी का अभिन्न योगदान रहा|

          इसके साथ ही एसएसपी इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर व उसकी समीक्षा के लिये इन्फोक्रेट्स के श्री राकेश जैन के सहयोग से बनाये गये Indore Police App की भी शुरूआत की गयी। इस ऐप के बारें में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज कुमार वर्मा  ने बताया कि ये ऐप इन्दौर पुलिस के अधिकारियों के लिये बनाया गया है, जिसमें पेडिंग अपराधों, शिकायतों, डीएसआर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जेल से रिहा होने वाले आदतन अपराधियों, संदिग्धों एवं अपराधियों की जानकारी रहेगी, जिसके माध्यम से पुलिस अधिकारीगण अपराधों की रोकथाम की दिशा में और बेहतर तरीके से कार्य कर सकेगें।

          इस अवसर पर बाल अपराध एवं उनकी सुरक्षा हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत बच्चों को यौन शोषण एवं बच्चों व महिलाओं के अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्‌देश्य से बनायी गयी बाल सुरक्षा पुस्तिका ''अटकन चटकन -सुरक्षित बचपन'' विमोचन भी किया गया, जिसमें पुलिस डायरी की सच्चीकहानियों को कामिक्स बुक्स की तरह किरदारों में प्रदर्शित करके, उन्हे अपराधों के प्रति सजग रह कर, उनसे बचने व स्वंय की सुरक्षा के उपाय के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही इस दिशा में इन्दौर पुलिस के साथ शहर में विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने वाली सामाजिक संस्था की श्रीमती रचना जौहरी व उनकी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया।
             इस दौरान इन्दौर पुलिस के मासिक न्यूज लेटर ''इन्दौर पुलिस-सेवा- सुरक्षा-सम्मान'' का विमोचन भी किया गया, जिसका प्रकाशन इंदौर पुलिस द्वारा प्रति माह किया जावेगा, जिसमें इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध किये गये उल्लेखनीय कार्यो, अच्छे सामाजिक कार्यो व अपराधों की रोकथाम हेतु किये जा रहे विशेष प्रयासों का समावेश रहेगा।

        उक्त कार्यक्रम के दौरान डीजीपी महोदय श्री व्ही.के. सिंह द्वारा इंदौर में अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियो - अति पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा (IPS), अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी,अति पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अमरेन्द्र सिंह, एआईजी श्रीमती सोनाली दुबे,अति पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 श्री प्रशांत चौबे, अति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेंद्र जैननगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस के एस तोमर, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अलोक शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय वाजपयी , रक्षित निरीक्षक श्री जय श्री तोमर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया|

डीजीपी महोदय श्री व्ही.के. सिंह द्वारा इन्दौर पुलिस द्वारा किये गये इन अभिनव प्रयासो की सराहना करते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की प्रशंसा की गयी। साथ ही इन्दौर  द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत किये जा रहे नित नये प्रयासों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए, बधाई दी गयी।
            कार्यक्रम में स्वागत भाषण पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो.युसूफ कुरैशी द्वारा दिया गया एवं आभार पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा व्यक्त किया गया।



पुलिस परिवार की माहिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिये, किया गया पुलिस वेलफेयर सेन्टर का उद्‌घाटन




पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के अन्तर्गत, पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के उद्‌देश्य से, उन्हे विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देने के लिये पुलिस वेलफेयर सेन्टर का उद्‌घाटन आजदिनांक 10.08.19 को डीआरपी लाईन इन्दौर में डीजीपी मध्यप्रदेश महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती तुहिन सिंह एवं एडीजी इंदौर जोन इंदौर महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती डॉ. सौम्या कपूर द्वारा किया गया।
पुलिस परिवार की महिलाओं को वर्तमान परिवेश में आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने हेतु चलायी जाने वाली इन योजनाओं के अन्तर्गत, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पुलिस परिवार की महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, सेल्फ डिफेंस, टीचर्स टे्रनिंग, कुंकिंग, ब्यूटीशियन आदि के कोर्सेस की टे्रनिंग विषय विशेषज्ञो के द्वारा इय प्रशिक्षण केन्द्र में प्रदाय की जावेगी।
इस अवसर पर श्रीमती तुहिन सिंह एवं श्रीमती डॉ. सौम्या कपूर द्वारा पुलिस परिवार की गृहणियों एवं बच्चियों को कहा कि, आज के इस वर्तमान समय में महिलाओं का भी आत्मनिर्भर एवं स्वालंबी होना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर आप सभी इनका लाभ अपने स्वंय व परिवार के लिये करने के साथ, इनका व्यवसायिक उपयोग कर, स्वयं स्वावलंबी बन अपने पैरों पर खड़ी होकर, समाज में सम्मान के साथ रह कर, अपने घर परिवार की मदद भी कर सकती है।
इस दौरान पर्यावरण सरंक्षण हेतु उन्होने डीआरपी लाईन परिसर में पौधारोपण भी किया गया और सभी को पर्यावरण के महत्व को बताते हुए, इसके प्रति पूर्ण समर्पित होकर पर्यावरण के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने के लिये प्रेरित भी किया गया।












· 05 हजार रूपये राशी का उद्‌घोषित ईनामी, फरार भूमाफिया क्राईम ब्रांच इन्दौर कि गिरफ्त में। · आरोपी विगत 03 वर्षो से चल रहा था फरार। · एक हीभूखण्ड को 02 अलग अलग लोगों को बेचकर, षणयंत्र रचकर, धोखाधड़ी करता था आरोपी।




इन्दौर दिनांक 10 अगस्त 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में अवैध कब्जा कर धोखाधड़ी करने वाले, भूमाफियाओं पर कार्यवाही करने इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में उद्‌घोषित ईनामी राशी वाले फरार भूमाफिआयों को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया जाकर ऐसे आरोपियों के बारे में सूचना संकलित कर उनके विरूद्ध वैद्यानिक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे ।
                            आरोपियों की धरपकड़ तथा पतासाजी के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना-एरोड्रम के अपराध क्रमांक-413/16 धारा-420, 467, 468 भा.द.वि. में फरार आरोपी गिरधारीलाल पिता मदनलाल अग्रवाल निवासी जानकी नगर इन्दौर,  वर्तमान में इंदौर में ही आया हुआ है जोकि इंदौर में भवरकुआं के आस पास ही अपनेरहने के ठिकाने बदल बदल कर फरारी काट रहा है। सूचना पर एक टीम द्वारा आरोपी के संबंध में पजारसी हेतु लगातार सर्चिंग करवाकर आरोपी की तलाश कराई गई जो आरोपी को अग्रवाल नगर में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया।
                आरोपी गिरधारीलाल पिता मदनलाल अग्रवाल विगत 03 वर्षों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा 05 हजार के नगद ईनाम की उद्‌घोषणा की गई थी। उक्त आरोपी गिरधारीलाल पिता मदनलाल अग्रवाल ने बताया कि वह फरारी के दौरान तीर्थ स्थल ऋषिकेश, हरिद्वार, ओमकारेश्वर आदि जगहों पर रहकर, फरारी काट रहा था। आरोपी ने थाना एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक ही भूखण्ड को 02 अलग अलग लोगों को बेचकर षणयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी की थी जिसके संबंध में शिकायत जांच पर से थाना एरोड्रम में आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था।





· इन्दौर शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले 02 आरोपी क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में। · सीमावर्ती जिलों से लाकर इंदौर में करते थे मादक पदार्थ गांजे की तस्करी । · दोनों आरोपियों से कुल 02 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद।



इन्दौर दिनांक 10 अगस्त 2019- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियाल चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर), द्वारा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चत कर, उनकी धरपकड़ हेतु पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे। पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।उक्त निर्देशों के तारतम्य में पतासाजी तथा सूचना संकलन के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि हातोद थाना क्षेत्र स्थित यशवंत सागर के पास, बस स्टेण्ड पर 02 व्यक्ति गांजा बेचने के लिये ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहे है। सूचना पर से थाना-हातोद पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये  मौके पर से घेराबंदी कर, 01. श्यामलाल पिता कान्हा जी यादव उम्र-42 वर्ष निवासी-सिकंदरी थाना-हातोद जिला-इन्दौर, 02. कैलाश पिता बाबूलाल राठौर उम्र-56 वर्ष निवासी-हातोद, जिला-इन्दौर को पकड़ा जिनकी मौके पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे में थैले में से हरे रंग का तीव्र गंध वाला पदार्थ बरामद हुआ जोकि परीक्षण पर मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।
उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 2 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। उक्त दोनों आरोपियों का कृत्य धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना-हातोद मे अपराध क्रमांक-148/19 धारा-8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी अधीनियम 1985 के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया।आरोपी श्यामलाल पिता कान्हा जी यादव ने पूछताछ पर बताया की वह ग्राम-सिकंदरी थाना-हातोद जिला-इन्दौर का मूल निवासी है। वह पेशे से मजदूरी का काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह विगत 06 माह से गांजा बेच रहा है।
           आरोपी कैलाश पिता बाबूलाल राठौर ने पूछताछ पर बताया कि वह ग्राम-हातोद, इन्दौर का मूल निवासी है। वह पेशे से खेती, मजदूरी का काम करता है। उसने पूछताछ पर बताया कि वह विगत 03 माह से गांजा बेच रहा है जोकि युवाओं आपराधिक तत्वों तथा अन्य नशो के आदी लोगों को पुडिया बनाकर गांजा बेचा करता था। आरोपी कैलाश पूर्व में भी एन.डी.पी.एस. एक्ट के अपराध में गिरफ्तार भी हो चुका है।
                         आरोपी किन-किन लोगो से गांजा खरीदते थे तथा किन-किन लोगों को भारी मात्रा में सप्लाय करता थे, इस संबंध मे पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी तथा अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 10 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 75 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 124 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 09 अगस्त 2019 को 07 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 124 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2019 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंट पलोटी स्कुल के पास वाली गली पुराना गौरी नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 149 आदीनाथ नगर इंदौर निवासी सुभाष उर्फ विक्की पिता राजा यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2019 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी काम्पलेक्स के पीछें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुन्नालाल पिता बाबुलाल गिरवाल, तोताराम पिता हरिराम चौहान, ओम प्रकाश पिता चुन्नीलाल डोडिया, विक्रम पिता बंडु डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1920 रूपयेंनगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2019 को 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बिलोदा ग्रीड के सामनें मेन रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बिलोदा निवासी अमरजीत पिता गुलाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2019 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 355 श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर निवासी कपिल उर्फ चोटी पिता मिश्रीलाल पचलानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2019 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर भेरूबाबा मंदिर के पास शिवदर्शन नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, शिवदर्शन नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी अरविंद पिता घनश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।